Delhi Metro: दिल्ली मेट्रो के चौथे फेज में इंजिनियरिंग (Engineering) का गजब का करिश्मा तैयार हो रहा है। जहां नीचे सर्विस रोड तो उसके ऊपर से गुजरता फ्लाईओवर और सबसे ऊपर से ट्रेन निकल रही होगी। बता दें कि दिल्ली मेट्रो (Delhi Metro) की ओर से दिल्लीवालों को जल्द एक गिफ्ट मिलने वाला है। यह गिफ्ट है राजधानी के पहले डबल डेकर वायाडक्ट का। इस पर तीन लेयर में ट्रैफिक चलेगा। सबसे नीचे सर्विस रोड रहेगी। मिडल लेवल पर फ्लाईओवर होगा और सबसे ऊपर मेट्रो ट्रेन के लिए एलिवेटेड वायाडक्ट बन रहा है।
ये भी पढ़ेंः Greater Noida का यूट्यूबर पंजाब में अरेस्ट..जानिए क्यों?
ये भी पढ़ेंः Delhi के सैंकड़ों परिवार का टूटा सपना..इस सोसायटी की बिल्डिंग टूटेगी
दिल्ली मेट्रो के विस्तार के साथ ही राजधानी के सार्वजनिक परिवहन की तस्वीर तेजी से बदल रही है। मेट्रो ने राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के लोगों के लिए आवागमन को काफी आसान बना दिया है। दिल्ली मेट्रो फेज-4 (Delhi Metro Phase-4) के तहत 65.19 किमी लंबे तीन नए मेट्रो कॉरिडोर बनाने का काम प्रगति पर है। इन तीनों कॉरिडोर पर 46 नए मेट्रो स्टेशन बनाए जाने वाले हैं। फेज-4 का सबसे बड़ा आकर्षण डबल डेकर वायाडक्ट होगा। फेज-4 में पिंक लाइन पर और सिल्वर लाइन पर ऐसे दो डबल डेकर वायाडक्ट बनाए जा रहे हैं।
दिल्ली मेट्रो के अधिकारियों ने बताया कि पहली बार ऐसा डबल डेकर वायाडक्ट (Double Decker Viaduct) बनने वाला है। साथ ही, यह उस रूट पर ट्रैफिक (Traffic) को व्यवस्थित करने का भी काम करेगा। पिंक लाइन पर बन रहा इंटिग्रेटेड एलिवेटेड वायाडक्ट पर तेजी से काम हो रहा है और यह पहले तैयार होगा। यह पिंक लाइन पर भजनपुरा और यमुना विहार मेट्रो स्टेशस के बीच बन रहा है जिसमें एक ही स्ट्रक्चर पर फ्लाईओवर भी बनेगा और वायाडक्ट भी बनेगा।
2025 तक शुरू होगा फ्लाईओवर
डीएमआरसी (DMRC) के प्रधान कार्यकारी निदेशक अनुज दयाल ने जानकारी दी कि डबल डेकर वायाडक्ट का काम तेजी से चल रहा है। अभी यह लगभग 65 प्रतिशत से ज्यादा का काम पूरा हो गया है। अपर डेक के साथ-साथ नीचे फ्लाईओवर के लिए लोअर डेक बनाने का काम भी शुरू हो चुका है। लेकिन जब तक मेट्रो ट्रैक पूरी तरह से नहीं बन जाएगा और उस पर टेस्टिंग पूरी नहीं होगी तब तक फ्लाईओवर पर ट्रैफिक की आवाजाही नहीं शुरू होगी। फ्लाईओवर पर ट्रैफिक की आवाजाही अगले साल 2025 के मार्च तक ही शुरू हो पाएगी।