उद्भव त्रिपाठी, ख़बरीमीडिया
Himachal Pradesh Weather: नवंबर के अंत से ही हिमाचल समेत कई राज्यों में ठंड की शुरुआत के साथ बर्फबारी भी होने लगी है। हिमाचल में हो रही भारी बर्फबारी (Snowfall) को देखते हुए पर्यटकों की आवाजाही पर रोक लगा दी गई है। हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के लाहौल स्पीति जिले में खराब मौसम के कारण समुद्रतल से 13,050 फीट की ऊंचाई पर स्थित रोहतांग दर्रा पर्यटकों की आवाजाही के लिए बंद हो गया है। खराब मौसम को लेकर मौसम विभाग ने येलो अलर्ट भी जारी किया है। अलर्ट को देखते हुए मनाली (Manali) प्रशासन ने यह फैसला लिया है। रोहतांग के लिए ऑनलाइन परमिट बनाने की साइट भी बंद कर दी गई है।
ये भी पढ़ेंः दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे को लेकर बड़ी और अच्छी ख़बर
ये भी पढ़ेंः UP के इन 5 एक्सप्रेसवे किनारे ज़मीन रखने वालों की होगी चाँदी
रोहतांग दरें को हालांकि, अभी आधिकारिक तौर पर बंद नहीं किया है। मौसम साफ होने पर फिर से यहां पर्यटक बर्फ का आनंद ले सकेंगे। उधर, मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने पूरे प्रदेश में येलो अलर्ट जारी किया है। मध्य और उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में एक दिसंबर तक मौसम खराब रहेगा और हल्की बारिश-बर्फबारी के भी आसार हैं। इस दौरान येलो अलर्ट को लेकर दर्रा पर्यटकों के लिए बंद किया गया है।
आपको बता दें कि रोहतांग दर्रा हर साल 15 नवंबर को आधिकारिक तौर पर यातायात के लिए बंद कर दिया जाता था। इस साल मौसम साफ रहने के कारण अभी तक वाहनों की आवाजाही जारी है। खराब मौसम को देखते हुए अभी भी दरें में आवाजाही पर अस्थायी तौर पर रोक लगाई है। एसडीएम रमन कुमार शर्मा ने बताया कि रोहतांग के लिए पर्यटक वाहनों की आवाजाही सोमवार से बंद कर दी गई है। मौसम को देखते हुए बाद में यह तय किया जाएगा कि दोबारा आवाजाही शुरू करनी है या नहीं।
हिमाचल में जहां एक ओर बर्फबारी देखने को मिल रही है, वहीं राजस्थान और गुजरात में रविवार को भारी बारिश भी देखने को मिली है। गुजरात के कई जिलों में ओलावृष्टि भी देखने को मिली है। दोनों राज्यों में बारिश के चलते तापमान के तेजी से नीचे जाने की संभावना है।