नीलम सिंह चौहान, ख़बरीमीडिया
Australia: हैरान कर देने वाली खबर है Australia की, जहां अचानक से 1 करोड़ से भी ज्यादा लोगों की इंटरनेट और फोन सेवाएं बाधित होने से चारों ओर हडकंप मच गया है। यहां पर किसी का फोन और इंटरनेट काम नहीं कर रहा है।
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें
ये भी पढ़ेंः पाकिस्तान में नवाज की संपत्ति जब्त, बुशरा बीबी पर गिरफ्तारी की तलवार
इससे लोगों को काफी सारी समस्याएं तो आ ही रही हैं साथ ही सबसे बड़ी मुश्किल है कि वो लोग एक दूसरे से बातचीत तक नहीं कर पा रहे हैं। बैंकिंग सहित अन्य ऑनलाइन सेवाएं भी बाधित हो गई हैं। केली बायर रोजमेरिन जो कि ऑस्ट्रेलिया कंपनी के मुख्य कर्मचारी हैं इनके राष्ट्रीय प्रसारक एबीसी को बताया की फोन और इंटरनेट सेवाएं ठप्प पड़ने का कोई संकेत नहीं था। ये सब अचानक से हुआ है। ये रुकावट हैकिंग या साइबर हमले का परिणाम है।
ये भी पढ़ेंः Greater Noida में नीलाम होगी अतीक अहमद की कोठी..जानिए कीमत
देश की वन ऑफ द लार्जेस्ट संचार कंपनियों में से एक में अज्ञात रुकावट के बाद बुधवार को 10 मिलियन से ज्यादा ऑस्ट्रेलियाई लोग इंटरनेट और फोन सेवाओं से पूरी तरह से कट गए हैं। ऑप्टस ने बताया की वे आउटेज का पता लगाने और उसे ठीक करने के लिए संघर्ष किया जा रहा है। केली बायर रोजमारिन ने कहा हमारी टीम अभी भी हर एक संभव प्रयास कर रही है। हमारे पास कई परिकल्पनाएं थीं और अब तक हमने जिन सभी का परीक्षण किया है और नई कार्रवाइयां की हैं, उनमें से प्रत्येक से मूल समस्या का समाधान नहीं हुआ है। ऐसे में हैकिंग या साइबर अटैक का ये परिणाम लग रहा है।