सूर्यांश सिंह, ख़बरीमीडिया
Delhi Metro: दिवाली को देखते हुए दिल्ली मेट्रो रेल कारपोरेशन (Delhi Metro Rail Corporation) ने मेट्रो रेल की टाइमिंग में बदलाव किया है। दिवाली (Diwali) के दिन सभी लाइनों पर मेट्रो ट्रेन सेवाएं सुबह 6 बजे से और एयरपोर्ट (Airport) एक्सप्रेस लाइन पर सुबह 4:45 बजे से शुरू होंगी। वहीं सभी लाइनों के टर्मिनल स्टेशनों से आखिरी मेट्रो रात 10 बजे तक ही मिल पाएगी।
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें
ये भी पढ़ेः Metro News: ब्लू लाइन मेट्रो में बनेंगे 8 नए स्टेशन..देखिए लिस्ट
ये भी पढ़ेः Rapidex से मेरठ तक का सफ़र..किराया और टाइमिंग जान लीजिए
दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन ने दिवाली (Diwali) त्यौहार को लेकर मेट्रो ट्रेन सेवाओं का शेड्यूल जारी किया है। इस दिन रात्रि में मिलने वाली ट्रेन सेवाओं के समय को घटाया गया है। ऐसे में अन्य दिनों की तरह इस दिन रविवार को देर रात 11 बजे अंतिम मेट्रो ट्रेन नहीं मिलेगी। और आखिरी ट्रेन सिर्फ 10 बजे तक ही मिलेगी।
दिल्ली मेट्रो के बढ़े फेरे
आपको बता दें कि हाल ही में राजधानी दिल्ली में प्रदूषण की स्थिति को देखते हुए दिल्ली मेट्रो (Delhi Metro) ने यात्रियों की सुविधा के लिए ट्रेन के फेरे बढ़ा दिए थे। दिल्ली मेट्रो ने पहले 25 अक्टूबर से सोमवार से शुक्रवार के बीच मेट्रो ट्रेनों के 40 अतिरिक्त फेरे बढ़ाए थे। इसके बाद 03 नवंबर को दिल्ली मेट्रो ने 20 फेरे और बढ़ाने का फैसला लिया इस तरह से दिल्ली मेट्रो इस वक्त 60 अधिक फेरे लगा रही है।