UP का ये शहर बनेगा इंडस्ट्रियल हब..सैंकड़ों लोगों को मिलेगी नौकरी

उत्तरप्रदेश
Spread the love

उद्भव त्रिपाठी, ख़बरीमीडिया
UP News:
उत्तर प्रदेश के एक शहर को सीएम योगी (CM Yogi) इंडस्ट्रियल हब बनाने की तैयारी में हैं। प्राप्त जानकारी के मुताबिक शहर से देहात तक विकास होंगे और हाईवे के किनारे नई टाउनशिप (New Township) विकसित की जाएगी। आपको बता दें कि वेस्ट यूपी में मेरठ इंडस्ट्रियल हब (Meerut Industrial Hub) के रूप में विकसित किया जाएगा। महायोजना-2031 में जहां व्यावसायिक गतिविधियों में 96.1 फीसदी तो वहीं औद्योगिक विकास (Industrial Development) के लिए 74.7 फीसदी का इजाफा किया गया है।
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें
ये भी पढ़ेंः नोएडा की तरह चमकेंगे यूपी के 6 शहर..लिस्ट देख लीजिए

Pic Social Media

ये भी पढ़ेंः यूपी के 15 करोड़ लोगों को पीएम मोदी का दीवाली गिफ्ट, पढ़िए पूरी खबर
अर्बन मास ट्रांजिट कंपनी (UMTC) की ओर से तैयार की गई सिटी लॉजिस्टिक प्लान (सीएलपी) को भी महायोजना में शामिल किया गया है। इसमें शहर में अनेक संभावनाएं बताते हुए औद्योगिक क्षेत्र के विकास को जरूरी बताया गया है। हापुड़ रोड व दौराला में ट्रांसपोर्टनगर के साथ ही परतापुर के पास सिटी लॉजिस्टिक पार्क भी बनेगा। ऐसे में देशभर से सामान लाया व भेजा जा सकेगा।
सीएलपी के अन्तर्गत शहर में ओडीओपी के साथ बैंडबाजा और स्पोर्ट्स गुड्स तथा निर्माण इकाइयों के अलावा सूक्ष्म एवं लघु उद्योग के बढ़ावे की पैरवी की गई है। एग्रो बेस्ड इकाइयां, कॉटन टेकस्टाइल, रेडीमेड कपड़े, लकड़ी का फर्नीचर, शुगर इंडस्ट्री, पेपर मिल, मेटल इंजीनियिरिंग इकाइयों का आंकलन किया गया है। मेरठ में कुल 35 हजार 200 इकाइयां हैं, जिनसे तीन लाख 15 हजार 776 लोगों को रोजगार मिला है। 64 फीसदी जहां स्पोर्ट्स व गुड्स मैन्युफेक्चरिंग में है तो वहीं 31 फीसदी का सर्वाधिक राजस्व भी इसी से मिलता है। इसके बाद 25 फीसदी राजस्व माइनिंग व इससे जुड़ी अन्य गतिविधियों, 13 फीसदी राजस्व फूड व एग्रीकल्चर और बाकी अन्य से मिलता है।
52 साल में आठ गुना बढ़ी आबादी
मेडा के टाउन प्लानर विजय कुमार सिंह ने जानकारी दी कि सीएलपी के तहत किए गए आकलन में तेजी से बढ़ती आबादी को ध्याम ने रखते हुए साल 2042 में अपेक्षित सुविधाओं का आंकलन किया गया है। इसके तहत 1971 में मेरठ की आबादी तीन लाख 71 हजार थी, जो 1981 में पांच लाख 45 हजार, 1991 में आठ लाख 50 हजार हुई। इसके बाद 2001 की जनगणना में मेरठ की आबादी 11.71 लाख थी, जो 2011 में 14 लाख 20 हजार जा पहुंची। आंकलन के अनुसार 2022 में संभावित आबादी 24 लाख 15 हजार है। इसी को आधार मानकर अर्बन मास ट्रांजिट कंपनी यूएमटीसी ने ड्राफ्ट तैयार किया है। ऐसे में 2032 में 29 लाख के करीब और 2042 में 35 लाख के करीब होगी।
दौराला-हापुड में बनाया जाएगा ट्रांसपोर्ट नगर
रोजाना 12 हजार ट्रकों का आवागमन, बदहाल पार्किंग, खराब सड़क और शहर के बीचोबीच होने के कारण ट्रांसपोर्ट नगर को बाहर ले जाने की सख्त जरूरत बताई गई है। ट्रांसपोर्ट नगर के लिए 135.37 हेक्टेयर भूमि की आवश्यकता वर्ष 2042 में बताई गई है। इसके लिए दौराला में 54.10 हेक्टेयर, हापुड़ रोड पर 81.27 हेक्टेयर भूमि में प्रस्ताव रखा गया।
दौराला में प्रस्तावित टीपीनगर
पार्किंग – 33.6 हेक्टेयर
वेयरहाउस फेसिलिटी – 1.2 हेक्टेयर
कोल्ड स्टोरेज फेसिलिटी – 1.3 हेक्टेयर
अतिरिक्त पार्किंग – 18 हेक्टेयर
हापुड़ रोड पर प्रस्तावित टीपीनगर
पार्किंग – 50.40 हेक्टेयर
वेयरहाउसिंग फेसिलिटी – 1.80
कोल्ड स्टोरेज फेसिलिटी – 1.98 हेक्टेयर
अतिरिक्त पार्किंग – 27.09 हेक्टेयर
कुल – 81.27 हेक्टेयर
शहर में दूसरा औद्योगिक केंद्र होगा हापुड़ रोड
मेरठ महायोजना-2031 में लॉजिस्टिक पार्क के प्रस्ताव को भी हरी झंडी मिल गई है। सीएलपी में इसके लिए दौराला में 39.06 हेक्टेयर क्षेत्र की आवश्यकता बताई गई है वहीं बताया गया है कि परतापुर के आसपास औद्योगिक क्षेत्र विकसित हैं। यह क्षेत्र औद्योगिक गतिविधियों का केंद्र है, जबकि क्षेत्र के विस्तार के साथ हापुड़ रोड पर दूसरा औद्योगिक केंद्र विकसित किए जाने की दरकार है।
हापुड़ रोड को चरणबद्ध तरीके से सिक्स लेन में विकसित किया जा रहा है। मेरठ-प्रयागराज एक्सप्रेस भी हापुड़ रोड स्थित बिजौली से शुरू हो रहा है। इसका 30 फीसदी काम भी पूरा कर लिया गया है। ऐसे में पहले फेज में दौराला में दूसरे फेज में हापुड़ रोड पर ट्रांसपोर्ट नगर के साथ ही औद्योगिक क्षेत्र भी विकसित किया जाना है।

READ: khabrimedia, Latest Greater Noida News,Greater noida news, Noida Extension news, greater noida Society News – Top news-Latest Noida news-latest Noida extension news-latest Delhi Ncr news- Big news of today-Daily News-Greater Noida Society news-Greater Noida News in Hindi