उद्भव त्रिपाठी, ख़बरीमीडिया
BPSC TRE 2023: बिहार लोक सेवा आयोग यानी BPSC ने बिहार (Bihar) स्कूल शिक्षक भर्ती परीक्षा के फेज 2 के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी है। इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट bpsc.bih.nic.in और onlinebpsc.bihar.gov.in पर जाकर अप्लाई फॉर्म (Application Form) को भर सकते हैं। अप्लाई करने की आखिरी तारीख 14 नवंबर 2023 है, वहीं लेट फीस 15 नवंबर से 17 नवंबर 2023 तक भरी जा सकती है। इसी के साथ ऑनलाइन आवेदन फॉर्म (Online Application Form) भरने की प्रक्रिया 10 नवंबर से शुरू होकर 25 नवंबर 2023 तक चलेगी।
ये भी पढ़ेंः छठ पर पटना तक का कन्फर्म टिकट, इस ट्रेन में 800 सीटें खाली
ये भी पढ़ेंः दिवाली-छठ पर दिल्ली-पटना वालों के लिए गुड न्यूज़..वंदे भारत की टाइमिंग नोट करें
जो उम्मीदवार BPSC TRE 2023 फेज 2 के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वह कई बार आवेदन फॉर्म भरते समय डॉक्यूमेंट्स अपलोड करने में गलतियां कर देते हैं। ऐसे में उनका फॉर्म सेलेक्ट नहीं होता है। आइए विस्तार से जानते हैं आवेदन फॉर्म भरते समय किन बातों का ध्यान रखना है।
ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर
BPSC TRE 2023 फेज 2 के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को एक बेलिड ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर का उपयोग करना होगा। जिसका इस्तेमाल उम्मीदवार वर्तमान में कर रहे हों। इसी के साथ मांगे गए सभी जरूरी डॉक्यूमेंट्स को पीडीएफ फॉर्मेट में अपलोड करने होंगे। पीडीएफ का साइज 100 KB से ज्यादा नहीं होने चाहिए।
पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ
फॉर्म में फोटोग्राफ अपलोड करना जरूरी है। ऐसे में उम्मीदवारों को फोटो अपलोड करते समय खास ध्यान देना चाहिए। जो फोटो उम्मीदवार अपलोड करने वाले हैं, ध्यान रखें कि फोटो अच्छे कैमरे से ली गई हो और फोटो के पीछे का बैकग्राउंड सफेद होना चाहिए। रंगीन बैकग्राउंड वाली पासपोर्ट साइज फोटो अपलोड करने की भूल न करें
सिग्नेचर का सही साइज
आवेदन फॉर्म उम्मीदवारों को अपने सिग्नेचर अपलोड करने होंगे। जिसके लिए BPSC ने एक साइज तय किया है। उम्मीदवारों को बता दें, सिग्नेचर JPG और JPEG फॉर्मेट में होना चाहिए और साइज 15 KB से अधिक नहीं होना चाहिए। इसी के साथ सिग्नेचर का आयाम 220×100 पिक्सेल होना चाहिए।
आवेदन फीस
सामान्य वर्ग यानि जनरल, ओबीसी कैटेगरी के उम्मीदवारों की आवेदन फीस 750 रुपये होगी। वहीं महिला उम्मीदवारों और एससी, एसटी और PWD कैटेगरी के उम्मीदवारों को 200 रुपये आवेदन फीस देनी होगी।
आपको बता दें, इस भर्ती के माध्यम से मिडिल स्कूल (कक्षा 6 से 8), सेकेंडरी स्कूल (कक्षा 9 और 10), और हाइयर सेकेंडरी स्कूल (कक्षा 11 और 12) के पदों के लिए 69,000 से अधिक खाली पद भरे जाएंगे।
कैसे करें रजिस्ट्रेशन
बीपीएससी शिक्षक भर्ती फेज 2 में शामिल होने के लिए अभ्यर्थी स्वयं से आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने के लिए हम आपको सारे स्टेप्स बता रहे हैं जिसके माध्यम से आप आसानी से फॉर्म भर सकते हैं।
बीपीएससी टीआरई भर्ती 2023 आवेदन पत्र भरने के लिए सबसे पहले आधिकारिक पोर्टल onlinebpsc.bihar.gov.in पर जाएं।
पोर्टल के होम पेज पर ONLINE REGISTRATION लिंक पर क्लिक करके पहले पंजीकरण करें।
रजिस्ट्रेशन के बाद उम्मीदवार लॉग इन के माध्यम से मांगी गयी जानकारी दर्ज करके फॉर्म भरें।
इसके बाद निर्धारित की गया शुल्क जमा करें।
अंत में मांगी गयी डिटेल भरकर फॉर्म को सबमिट कर सकते दें।