कांग्रेस के आगे झुका देश का सबसे तेज़ न्यूज़ चैनल आजतक! सुधीर, चित्रा, राहुल कंवल साइडलाइन!

Trending TV दिल्ली NCR

अंजना भरोसे चला आजतक का Exit Pole! BJP ने भी किया किनारा

मीडिया हब नोएडा फिल्म सिटी  से एक बड़ी और चौंकाने वाली खबर सामने आ रही है, और ये खबर खुद को देश का सबसे तेज चैनल कहने वाले आजतक से जुड़ी है। ख़बर है कि आजतक ने कांग्रेस पार्टी से आए एक फरमान के चक्कर में अपने चैनल के बड़े चेहरों को कुछ वक्त के लिए साइड लाइन कर दिया। और सूत्रों की मानें तो ऐसा सिर्फ कांग्रेस आलाकमान को खुश करने के चक्कर में किया। लेकिन खबर ये भी है कि ऐसा करके चैनल को दोहरी मार भी झेलनी पड़ी।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें

सूत्रों के हवाले से खबर है कि आजतक ने अपने सबसे बड़े चेहरों सुधीर चौधरी, राहुल कंवल और चित्रा त्रिपाठी को एग्जिट पोल के दौरान साइड लाइन कर दिया और मजबूरी में अंजना ओम कश्यप से लगातार 4 घंटे तक एंकरिंग करनी पड़ी

सूत्रों से ये भी ख़बर सामने आई कि मध्य प्रदेश के आजतक-एक्सिस एग्जिट पोल को देखने के बाद, कांग्रेस ने अपने प्रवक्ता ( Spokesperson) को आजतक में भेजने से मना कर दिया। सूत्रों की मानें तो आजतक मैनेजमेंट ने कांग्रेस से काफी ज्यादा रिक्वेस्ट की तब जाकर पार्टी ने एक शर्त रख दी। और शर्त ये थी कि न्यूज एंकर चित्रा, राहुल कंवल और सुधीर चौधरी एग्जिट पोल को होस्ट नहीं करेंगे। शो केवल अंजना के द्वारा ही होस्ट किया जाना चाहिए । सूत्रों की मानें तो आजतक को कांग्रेस का ये आदेश मानना तब और भारी पड़ गया जब एग्जिट पोल के दौरान बीजेपी ने इस खबर को संज्ञान लेकर अपने प्रवक्ताओं को ऑन एयर शो से हटा लिया। यानि कांग्रेस की बात मानकर आजतक की हालत इधर कुएं और उधर खाई जैसी हो गई।

जानकारी के लिए ये भी बताते चलें कि आज तक – एक्सिस माय इंडिया के सर्वे में एमपी में बीजेपी की सरकार बनती दिख रही है। बीजेपी को यहां 140- 162 और कांग्रेस को 68- 90 सीटे मिलने का अनुमान लगाया गया है।

मध्यप्रदेश, राजस्थान, तेलंगाना, छत्तीसगढ़ और मिजोरम में विधानसभा चुनाव हो चुके हैं। एग्जिट पोल के नतीजे भी निकल कर सामने आ चुके हैं। तीन दिसंबर को तस्वीर साफ हो जाएगी कि 5 राज्यों में किसकी सरकार बनेगी।

डिस्क्लेमर: ये ख़बर नोएडा फिल्म सिटी की हलचल पर आधारित है। खबरीमीडिया इस खबर की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है।

Read khabrimedia, Latest Greater Noida News,Greater noida news, Noida Extension news, greater noida Society News khabrimedia- Top news-Latest Noida news-latest greater Noida news-latest greater Noida news-latest Noida extension news-latest Delhi Ncr news- Big news of today-Daily News-Greater Noida Society news-Greater Noida News in Hindi