क्रिएटिव आइडिया ऑन ‘पंच’.. नप गए ‘सरपंच’!

ग्रेटर नोएडा- वेस्ट दिल्ली NCR
Spread the love

उद्भव त्रिपाठी, ख़बरीमीडिया
Greater Noida: ग्रेटर नोएडा में ट्रैफिक पुलिस वाहनों पर जाति सूचक शब्दों को लिखे जाने को लेकर एक्शन ले रही है। इसी क्रम में ग्रेटर नोएडा पुलिस ने एक शख्स को चालान जारी किया है, जिसने अपनी कार में क्रिएटिविटी करते हुए उसका नाम ही बदल दिया है। यह एक्शन तब हुआ जब इस कार की फोटो किसी ने सोशल मीडिया (Social Media) पर डाल दी। फिर क्या था फोटो तेजी से शेयर होने लगा ओर ग्रेटर नोएडा पुलिस (Greater Noida Police) ने एक्शन लेते हुए चालान काट दिया है।

ये भी पढे़ंः Noida-Greater Noida के स्कूलों को लेकर बड़ी और अच्छी ख़बर

Pic Social Media

ये भी पढ़ेंः Greater Noida: फ्लैट रजिस्ट्री को लेकर बड़ी ख़बर

दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) में अक्सर लोग अपनी गाड़ियों पर तरह-तरह की क्रिएटिविटी करते रहते हैं। यह लोग कभी गाड़ी पर जातिसूचक शब्द लिखवा लेते हैं तो कभी कुछ और ही करते हैं। अब ग्रेटर नोएडा से एक गाड़ी में ऐसी ही एक क्रिएटिविटी का अजीबो-गरीब मामला सामने आया है।
क्रिएटिविटी दिखाते हुए लिखा दिया सरपंचजी
आपको बता दें कि ग्रेटर नोएडा से जो कार की फोटो तेजी से वायरल हो रही है उसमे टाटा पंच गाड़ी के नाम के साथ क्रिएटिविटी दिखाते हुए गाड़ी के नाम के आगे सर और पीछे जी लगा दिया, यानी गाड़ी का पूरा नाम सरपंच जी कर दिया गया। गाड़ी ग्रेटर नोएडा इलाके में घूम रही थी किसी ने गाड़ी के नाम के साथ क्रिएटिविटी देख गाड़ी का फोटो खींच कर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया। वहीं, फोटो देख लोग अलग-अलग तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं। फोटो ट्रैफिक पुलिस के पास भी पहुंच गया है, जिसके बाद नोएडा ट्रैफिक पुलिस ने गाड़ी का 500 रुपए का चालान काट दिया है।
सीएम योगी ने दिए थे एक्शन लेने के आदेश
बता दें कि प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने गाड़ी पर जाति और धर्म सूचक शब्द लिखे होने पर एक्शन लेने का आदेश दिया है। इसे लेकर करवाई के आदेश के बाद नोएडा में भी इस पर अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में नोएडा ट्रैफिक पुलिस ने फोटो वायरल होने के बाद इस गाड़ी का भी चालान काटा है। अबतक जिले में ऐसी हजारों गाड़ियों का चालान कट चुका है।
Read khabrimedia, Latest Greater Noida News,Greater noida news, Noida Extension news, greater noida Society News khabrimedia- Top news-Latest Noida news-latest greater Noida news-latest greater Noida news-latest Noida extension news-latest Delhi Ncr news- Big news of today-Daily News-Greater Noida Society news-Greater Noida News in Hindi