Rajasthan

Rajasthan: जयपुर में हुआ भव्य ‘ऑनर रन’, CM भजनलाल शर्मा ने वीर जवानों को दिल से किया नमन

राजनीति राजस्थान
Spread the love

Rajasthan: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने वीर सैनिकों के साहस और बलिदान को श्रद्धांजलि दी।

Rajasthan News: गुलाबी नगरी जयपुर में दक्षिण-पश्चिमी कमान (South Western Command) द्वारा आयोजित भव्य ‘ऑनर रन’ कार्यक्रम में सीएम भजनलाल शर्मा (CM Bhajanlal Sharma) ने वीर जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की। सीएम ने कहा कि यह दौड़ अमर शहीदों को समर्पित है और जवानों के साहस के कारण ही देश के नागरिक चैन की नींद सो पाते हैं। कार्यक्रम में पूर्व नौसेना अध्यक्ष एडमिरल मानवेंद्र सिंह भी उपस्थित रहे। इस दौड़ में युवाओं, पूर्व सैनिकों और आम नागरिकों की भारी भागीदारी देखने को मिली।

Pic Social Media

सीएम बोले, ‘अमर शहीदों को समर्पित है यह दौड़’

सीएम भजनलाल शर्मा (CM Bhajanlal Sharma) ने ऑनर रन के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह दौड़ उन अमर सपूतों के सम्मान में आयोजित की गई है जिन्होंने मातृभूमि की रक्षा के लिए अपना संपूर्ण जीवन न्योछावर कर दिया। सीएम ने कहा, ‘आम नागरिकों और सशस्त्र बलों को एक मंच पर लाने के उद्देश्य से यह दौड़ आयोजित की गई है। यह आयोजन राष्ट्रभक्ति और एकता का मजबूत संदेश देता है।’ उन्होंने यह भी कहा कि पूर्व नौसेना अध्यक्ष एडमिरल मानवेंद्र सिंह का मार्गदर्शन सभी के लिए प्रेरणास्रोत है।

ये भी पढ़ेंः Rajasthan में पहली बार मनाया जाएगा प्रवासी राजस्थानी दिवस, CM भजनलाल ने देशभर के अधिकारियों को किया आमंत्रित

Pic Social Media

जवानों की मिसाल- तपती गर्मी से बर्फीली चोटियों तक सेवा

सीएम भजनलाल शर्मा (CM Bhajanlal Sharma) ने सीमा पर तैनात जवानों की विषम और कठिन परिस्थितियों का उल्लेख करते हुए उनके दृढ़ संकल्प और अनुशासन की सराहना की। उन्होंने कहा, ‘राजस्थान की तपती गर्मी हो या हिमालय की बर्फीली चोटियां, हमारे जवान अद्भुत साहस, त्याग और अनुशासन के साथ हर परिस्थिति में डटे रहते हैं।’

सीएम भावुक होते हुए बोले, ‘हम आज रात को सुकून से नींद ले पाते हैं, हमारे त्योहार सुरक्षित मना पाते हैं, तो यह केवल हमारे सैनिकों के साहस और सर्वोच्च बलिदान की वजह से संभव है। देश उनका हमेशा ऋणी रहेगा।’

Pic Social Media

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

युवाओं और पूर्व सैनिकों की बड़ी भागीदारी

ऑनर रन में बड़ी संख्या में सेना के अधिकारी, पूर्व सैनिक और युवा शामिल हुए। सभी ने पूरे जोश और उत्साह के साथ दौड़ पूरी की। इस आयोजन ने न केवल शारीरिक फिटनेस को बढ़ावा दिया, बल्कि राष्ट्रीय सुरक्षा के प्रति जागरूकता और सम्मान की भावना भी पैदा की। दौड़ के दौरान ‘भारत माता की जय’ और देशभक्ति के नारे गूंजते रहे। प्रतिभागियों ने राष्ट्रधर्म और जिम्मेदारी का संदेश देते हुए एकता का प्रदर्शन किया।

ये भी पढ़ेंः Rajasthan: CM भजनलाल शर्मा ने जनता के बीच की मॉर्निंग वॉक, दिया ‘फिट राजस्थान’ का संदेश

सेना और प्रशासन की अहम भूमिका

कार्यक्रम को सफल बनाने में सेना की दक्षिण-पश्चिमी कमान और स्थानीय प्रशासन की महत्वपूर्ण भूमिका रही। सीएम भजनलाल शर्मा (CM Bhajanlal Sharma) ने कहा कि भविष्य में भी ऐसे कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, जिससे नागरिकों और सैनिकों के बीच संबंध और मजबूत हो सकें और राष्ट्रभक्ति की भावना लगातार बढ़ती रहे।