Punjab News: पंजाब के तरनतारन उपचुनाव में आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) की शानदार जीत ने यह साबित कर दिया है कि पंजाब के लोगों की पहली पसंद अब आप पार्टी है। इस अवसर पर तरनतारन से नवनिर्वाचित विधायक हरमीत सिंह संधू (MLA Harmeet Singh Sandhu) से सीएम भगवंत सिंह मान (CM Bhagwant Singh Mann) ने मुलाकात की और उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं दीं। सीएम मान ने संधू को तरनतारन के लोगों के बीच रहकर सेवा करने के लिए भी प्रेरित किया।
आपको बता दें कि आम आदमी पार्टी के हरमीत सिंह संधू ने तरनतारन विधानसभा सीट से विधायक पद की शपथ ग्रहण कर ली है। विधानसभा अध्यक्ष ने उन्हें शपथ दिलाई। शपथ ग्रहण के साथ ही संधू ने नई जिम्मेदारी निभाने का वचन दिया और जनता की सेवा के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को दोहराया।
सीएम भगवंत मान ने नव निर्वाचित विधायक को दी बधाई
सीएम भगवंत मान (CM Bhagwant Mann) ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा कि ‘आज चंडीगढ़ स्थित आवास पर तरनतारन से नवनिर्वाचित विधायक हरमीत सिंह संधू जी मिलने के लिए पहुंचे। उन्हें इस नई जिम्मेदारी के लिए बधाई और भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं। साथ ही, उन्हें तरनतारन के लोगों के बीच रहकर सेवा करने के लिए कहा।’
ये भी पढ़ेंः Punjab: पंजाब सरकार की दूरदर्शिता से गुरुओं की इतहासिक धरती अमृतसर को मिला 150 करोड़ का निवेश
AAP के नेतृत्व में पंजाब में लगातार विकास
सीएम भगवंत मान (CM Bhagwant Mann) के नेतृत्व में पंजाब में जबरदस्त विकास देखने को मिल रहा है। आम आदमी पार्टी की सरकार ने विभिन्न क्षेत्रों में न केवल विकास कार्यों को तेज़ किया है बल्कि लोगों तक योजनाओं का लाभ भी समय पर पहुंचाया है। यह दर्शाता है कि पंजाब सरकार हमेशा लोगों की मदद और सेवा के लिए तत्पर है।
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25
तरनतारन उपचुनाव का परिणाम और आंकड़े
तरनतारन उपचुनाव में सत्तारूढ़ आप उम्मीदवार हरमीत सिंह संधू ने 42,649 वोट हासिल कर 12,091 वोटों के अंतर से जीत दर्ज की। संधू शिरोमणि अकाली दल (शिअद) से आए हैं और तीन बार विधायक रह चुके हैं। शिरोमणि अकाली दल (संयुक्त राष्ट्र) की उम्मीदवार और आज़ाद ग्रुप की नेता सुखविंदर कौर 30,558 वोटों तक सीमित रहीं।
ये भी पढ़ेंः Punjab News: श्री आनंदपुर साहिब में 350वां शहीदी दिवस, CM मान के नेतृत्व में 3 दिवसीय भव्य आयोजन
AAP का पंजाब में दबदबा और लोकप्रियता
इससे पहले भी कई उपचुनावों में सीएम भगवंत मान (CM Bhagwant Mann) की ‘आप’ सरकार का दबदबा बना रहा है। तरनतारन की जीत इस बात का सबूत है कि पंजाब में आम आदमी पार्टी लोगों की पहली पसंद बन चुकी है और जनता के बीच उनकी नीतियाँ और विकास कार्य गहराई से सराहे जा रहे हैं।

