Delhi: देश की राजधानी दिल्ली में आज से साहित्य प्रेमियों का सबसे बड़ा महोत्सव ‘साहित्य आजतक 2025’ शुरू हो रहा है।
Delhi: देश की राजधानी दिल्ली में आज से साहित्य प्रेमियों का सबसे बड़ा महोत्सव ‘साहित्य आजतक 2025’ शुरू हो रहा है। नवंबर की गुलाबी सर्दी और हल्की धूप के बीच मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम में साहित्य, संगीत, कला और अभिनय की दुनिया के दिग्गज एक मंच पर जुटने लगे हैं। 21 से 23 नवंबर तक चलने वाले इस आयोजन में दर्शकों को मनोरंजन, ज्ञान और अनुभव का डबल डोज़ मिलने वाला है।

साहित्य, गीत-संगीत और अभिनय- सब एक ही मंच पर
साहित्य आजतक का यह मंच उन लोगों के लिए खास है, जो साहित्यकारों, कलाकारों, गायकों और अभिनेताओं से मिलना चाहते हैं। यहां दर्शक अपने पसंदीदा कवियों की पंक्तियां सुन सकते हैं, मशहूर कलाकारों के अनुभव जान सकते हैं और लोकप्रिय सिंगर्स की लाइव परफॉर्मेंस का आनंद उठा सकते हैं। आज तक द्वारा आयोजित यह वार्षिक महाकुंभ इस बार भी बड़े पैमाने पर आयोजित किया जा रहा है।
पहले दिन वीर रस की गूंज
आयोजन के पहले दिन की शुरुआत देशभक्ति और वीर रस की कविताओं से होगी। मंच पर नामचीन कवि कर्नल वीपी सिंह, कमांडर समोद सिंह, मदन मोहन समर, कविता तिवारी, विनीत चौहान और मनीष मधुकर अपने ओजस्वी शब्दों से शौर्य और समर्पण की भावना जगाएँगे। कवि सम्मेलन का यह सत्र कार्यक्रम की खास आकर्षण सूची में शामिल है।
कुमार विश्वास तीनों दिन होंगे मंच पर
इस बार साहित्य आजतक का सबसे बड़ा आकर्षण कवि कुमार विश्वास हैं, जो 21, 22 और 23 नवंबर तीनों दिन अपनी विशेष प्रस्तुतियों के साथ उपस्थित रहेंगे। उनकी रामकथा आधारित प्रस्तुति ‘अपने-अपने राम’ हाल के दिनों में बेहद लोकप्रिय हुई है। इसके साथ ही प्रेम और देशभक्ति से ओत-प्रोत कविताओं के लिए मशहूर कुमार विश्वास दर्शकों को एक अलग अनुभव देने वाले हैं।
तीन ताल का जेहन छूने वाला अंदाज़
इस बार का एक बड़ा आकर्षण लोकप्रिय पॉडकास्ट ‘तीन ताल’ का लाइव सत्र भी है। ताऊ, खान चा और सरदार अपनी वही बेबाक, दिलचस्प और मज़ेदार बातचीत लेकर मंच पर उतरेंगे। जिंदगी, समाज और सियासत पर उनकी हंसी से लिपटी गहरी बातचीत दर्शकों के लिए खास अनुभव बनने वाली है।
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25
बॉलीवुड से लेकर नॉस्टेल्जिया तक म्यूज़िक का धमाका
- मंच पर संगीत का भी खास रंग जमने वाला है।
- नेहा कक्कड़ अपनी धुनों से दर्शकों को झुमाएंगी
- अल्ताफ राजा अपने मशहूर गाने ‘तुम तो ठहरे परदेशी’ से यादें ताजा करेंगे
- जसबीर जस्सी, हरगुन कौर जैसे कलाकार अपनी सुरलहरियों से संगीत प्रेमियों को बांधे रखेंगे
90s के नॉस्टेल्जिया से लेकर नए दौर के संगीत तक सबका इंतजाम इस मंच पर मौजूद रहेगा।
ये भी पढ़ेंः Vehicle Fitness: गाड़ी रखने वालों के लिए बुरी ख़बर, अब पहले से 10 गुना ज़्यादा जेब कटेगी
इमरान प्रतापगढ़ी से स्मृति इरानी तक, दिग्गजों का मेला
शायर और राज्यसभा सांसद इमरान प्रतापगढ़ी, अभिनेत्री-लेखिका-राजनेता स्मृति इरानी सहित कई जानी-मानी हस्तियां मंच की शोभा बढ़ाएंगी। साहित्यकार, अभिनेता और गायकों से सीधा संवाद का मौका मिलेगा।
कहानियों का दौर और आध्यात्मिक संवाद
तीसरे दिन स्टेज-2 ‘दस्तक दरबार’ में साध्वी भगवती सरस्वती दर्शकों से मन, आत्मा और मोक्ष पर संवाद करेंगी। अध्यात्म और मोटिवेशनल स्पीकिंग के क्षेत्र में उनका विशेष स्थान है। इसके बाद कहानीकार और उपन्यासकार दिव्य प्रकाश दुबे मंच पर अपनी रोचक शैली में किस्से और आधुनिक लेखन की बारीकियों पर बात करेंगे। कहानीकार लक्षित माहेश्वरी भी अपनी स्टोरीटेलिंग जर्नी साझा करेंगे।
ये भी पढ़ेंः Helmet: बाज़ार में आया Ignyte का हेलमेट, बुलेट प्रूफ जैकेट जैसी सुरक्षा का दावा
रजिस्ट्रेशन अभी भी जारी
साहित्य प्रेमी इस आयोजन में आज, कल और परसों तीनों दिन शामिल हो सकते हैं।
तारीख: 21, 22 और 23 नवंबर 2025
स्थान: मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम, नई दिल्ली
रजिस्ट्रेशन के लिए आधिकारिक वेबसाइट: aajtak.in/sahitya

