Supertech1: आंदोलन की उम्मीदों का ’31 मई’

दिल्ली NCR
Spread the love

कल का दिन सुपरटेक इकोविलेज-1(Supertech ecovillage-1,Greater noida west) के निवासियों के लिए बेहद अहम है। क्योंकि कल यानी 31 मई को सुपरटेक इकोविलेज-1 के आंदोलनकारियों की ओएसडी(बिल्डर) सौम्या श्रीवास्तव, NPCL के सौरव गांगुली, बिल्डर प्रतिनिधि और विधायक तेजपाल नागर के साथ ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण में शाम 4 बजे होनी है। जिसमें आंदोलनकारी अधिकारियों के सामने अपनी बुनियादों मांगों को रखेंगे और समस्या का समाधान निकालने की अपील भी करेंगे।

ये भी पढ़ें: नोएडा एक्सटेंशन..48 घंटे तक पानी की टेंशन

आपको बता दें पिछले 38 दिनों सुपरटेक इकोविलेज-1 के निवासी गेट नंबर-1 के पास शांतिपूर्ण तरीके से आंदोलन कर रहे हैं। लेकिन अभी तक कोई नतीजा नहीं निकला है। लेकिन कोशिश जारी है। इसी सिलसिले में 23 मई को बीएस त्रिपाठी, उमेश्वर दुबे, सुमित गुप्ता और अमोद पांडेय ने ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी(Greater Noida Authority) में बिल्डर ओएसडी सौम्या श्रीवास्तव से मुलाकात की और आंदोलन के बारे में अवगत कराया था।

ये भी पढ़ें: Noida: इंजीनियर ने मेट्रो के आगे कूदकर दी जान

आंदोलन को सही दिशा मिले इसी सिलसिले में 24 मई को आंदोलनकारी साथियों का दल जिसमें ओमेश्वर दुबे, राणा विक्रम, सुमित गुप्ता, अमोद पांडे, विजय वघेल शामिल थे। सभी ने गौतमबुद्ध नगर(नौएडा) के डीएम मनीष वर्मा से मुलाकात कर उन्हें ज्ञापन सौंपा था। अब निवासियों की निगाहें कल होने वाली मीटिंग पर जाकर टिक गई है।

READ: Supertech Residents, Protest, Supertech Limited, khabrimedia, Latest Greater Noida News,Greater noida news, Noida Extension news, greater noida Society News