IPL देखने वाले..सो तो नहीं गए..फाइनल मैच शुरू हो गया है

खेल
Spread the love
IPL 2023 का विजेता कौन होगा इसका ऐलान आज ही होगा। क्योंकि 12.10 बजे आज का मैच शुरू हो गया है। चेन्नई सुपरकिंग्स को अगर ट्रॉफी अपने नाम करनी है तो उसे 15 ओवर में 171 रन बनाने होंगे।  
इसके पहले गुजरात टाइटंस ने पहली पारी में शानदार प्रदर्शन करते हुए 214 रनों की शानदार पारी खेली। जिसमें सबसे ज्यादा साई सुदर्शन ने 47 गेंदों में आठ चौके और छह छक्के की मदद से शानदार 96 रन बनाए।
गुजरात टाइटन्स (जीटी) आईपीएल 2023 के फाइनल में चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) का सामना करते हुए अपना लगातार दूसरा आईपीएल खिताब जीतने की कोशिश करेगी। 
 
ये है प्लेइंग कंडीशन
1. चेन्नई को 171 रन का टारगेट चेस करना होगा
2. 15 ओवर का होगा मैच
3. 4 ओवर का पावर प्ले
4. अधिकतम 3 ओवर कर सकता है बॉलर
4. बॉलिंग टाइम आउट 5-6 ओवर
5. बैटिंग टाइम आउट 10-12 ओवर