Greater Noida West

Greater Noida West: Gaur सिटी 2 के लोग ख़ौफ में क्यों हैं?

Trending ग्रेटर नोएडा- वेस्ट
Spread the love

Greater Noida West: ग्रेटर नोएडा वेस्ट की पॉश सोसायटी गौर सिटी-2 में रह रहे लोग इन दिनों भारी दहशत में हैं।

Greater Noida West: ग्रेटर नोएडा वेस्ट की पॉश सोसायटी गौर सिटी-2 (Gaur City-2) में रह रहे लोग इन दिनों भारी दहशत में हैं। वजह है सोसायटी (Society) के टावरों से लगातार ऊपरी मंजिलों से प्लास्टर (Plaster) के टुकड़ों का गिरना, जो अब जानलेवा बनता जा रहा है। इस सोसायटी में ऐसा ही एक हादसा होते-होते टल गया, लेकिन इससे लोगों की चिंता और गहरी हो गई है। पढ़िए पूरी खबर…

किचन बालकनी में गिरा प्लास्टर

यह मामला ग्रेटर नोएडा वेस्ट की रक्षा अडेला सोसायटी (Raksha Adela Society) का है, जहां टावर-डी के फ्लैट नंबर 603 में रहने वाले सौरभ तिवारी के घर में यह घटना सुबह के समय हुई। ऊपरी मंजिल से गिरा प्लास्टर का टुकड़ा बालकनी में लगे टीन शेड को तोड़ते हुए किचन बालकनी में जा गिरा। उस समय वहां काम कर रही घरेलू सहायिका पर यह टुकड़ा गिरने से बाल-बाल बचा। यदि यह प्लास्टर सहायिका के सिर पर गिरता, तो गंभीर चोट लगने का खतरा था।

ये भी पढ़ेंः Greater Noida: बच्चों को शिकार बना रहा है स्क्रब टाइफ़स, कैसे बच्चों को बचाएं?

पार्क में टहल रही महिला भी बची

निवासियों के मुताबिक, प्लास्टर का कुछ हिस्सा सोसायटी परिसर में बने पार्क में भी गिरा। उस समय वहां एक महिला टहल रही थी, जो इस हादसे से बाल-बाल बच गई। इस घटना ने सोसाइटी के लोगों में दहशत पैदा कर दी है, क्योंकि ऐसी घटनाएं जानलेवा साबित हो सकती हैं।

Pic Social Media

मेंटेनेंस के पैसे देने के बावजूद नहीं हो रहा काम

सोसाइटी के निवासियों ने आरोप लगाया है कि नियमित मेंटेनेंस भुगतान के बावजूद सोसाइटी में रखरखाव का काम ठीक ढंग से नहीं हो रहा। उनका कहना है कि प्लास्टर गिरने की घटनाएं बार-बार हो रही हैं, जो इमारत की गुणवत्ता और मेंटेनेंस की कमी को दर्शाती हैं। निवासियों ने मांग की है कि इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए तत्काल कदम उठाए जाएं।

ये भी पढ़ेंः Noida: नोएडा से दर्दनाक ख़बर, खाना खाने के बाद छात्र की तबीयत बिगड़ने से मौत

एओए अध्यक्ष का बयान

सोसाइटी के एओए अध्यक्ष महेश शर्मा ने इस घटना की जानकारी से इनकार किया है। उन्होंने कहा कि फ्लैट मालिकों द्वारा मेंटेनेंस से संबंधित शिकायतें मिलने पर तुरंत कार्रवाई की जाती है। लेकिन, निवासियों का कहना है कि ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए और प्रभावी कदम उठाने की जरूरत है।