Maid Video

Maid Video: घर में मेड रखने वाले, इस वीडियो को देखकर आप भी हैरान रह जाएंगे!

TOP स्टोरी Trending उत्तरप्रदेश
Spread the love

Maid Video: हाल ही में इंटरनेट पर एक ऐसा वीडियो वायरल हुआ है जिसने लोगों के मन में मेड को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।

Maid Video: अक्सर देखा जाता है कि जब किसी घर में मेड (Maid) को रखा जाता है, तो उस पर काफी हद तक विश्वास कर लिया जाता है। खासकर जब कोई महिला लंबे समय से किसी परिवार के साथ काम कर रही होती है, तो वह केवल एक नौकरानी नहीं रह जाती, बल्कि परिवार का हिस्सा बन जाती है। ऐसे में उस पर आंख मूंदकर भरोसा किया जाता है। लेकिन जब यही भरोसा टूटता है, तो उसे दोबारा जोड़ना बेहद मुश्किल हो जाता है। हाल ही में इंटरनेट पर एक ऐसा वीडियो वायरल हुआ है जिसने लोगों के मन में घरेलू सहायिकाओं को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। वीडियो में सामने आई घटना के बाद अब आम लोग मेड्स को लेकर पहले जैसी सहजता से भरोसा नहीं कर पा रहे हैं। देखिए पूरा वीडियो…

आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले के नगीना (Nagina) में एक घरेलू नौकरानी की शर्मनाक हरकत ने लोगों को हैरान कर दिया है। एक वायरल वीडियो में मेड को धोए हुए बर्तनों पर पेशाब छिड़कते हुए देखा गया, जिसके बाद सोशल मीडिया पर यूजर्स में गुस्सा और अविश्वास की लहर दौड़ गई। इस घटना ने घर में काम करने वाली मेड पर भरोसा करने वालों को झकझोर दिया है। बिजनौर पुलिस ने इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए मेड को हिरासत में ले लिया है।

Pic Social Media

CCTV में कैद हुई घिनौनी हरकत

नगीना के एक प्रसिद्ध बिजनेसमैन के घर में पिछले 10 साल से काम करने वाली मेड की इस हरकत को घरवालों ने CCTV फुटेज के जरिए पकड़ा। वीडियो में साफ दिखाई देता है कि मेड ने पहले एक गिलास में पेशाब किया और फिर उसे रसोई में रखे धोए हुए बर्तनों पर छिड़क दिया। इस घटना ने न केवल घरवालों को स्तब्ध कर दिया, बल्कि सोशल मीडिया पर भी यह वीडियो तेजी से वायरल हो गया। लोग इस घटना को लेकर अपनी भड़ास निकाल रहे हैं और मेड के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

ये भी पढ़ेंः GST: GST पर आम आदमी को बड़ी राहत, अब होंगे सिर्फ 2 स्लैब

घरवालों का भरोसा टूटा

रिपोर्ट्स के अनुसार, मेड का व्यवहार कुछ समय से संदिग्ध लग रहा था। घर की महिलाओं ने कई बार उसकी अजीब हरकतों को नोटिस किया, लेकिन ठोस सबूत न होने के कारण वे चुप रहीं। जब शक बढ़ा, तो उन्होंने रसोई में CCTV कैमरा लगवाया। कैमरे में कैद हुई इस घटना ने घरवालों के होश उड़ा दिए। यह मेड पिछले एक दशक से परिवार के साथ काम कर रही थी और परिवार का हिस्सा मानी जाती थी। इस घटना ने न केवल भरोसे को तोड़ा, बल्कि स्वास्थ्य से खिलवाड़ का गंभीर मुद्दा भी उठाया।

सोशल मीडिया पर गुस्सा और प्रतिक्रियाएं

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर कई यूजर्स ने इस वीडियो को शेयर करते हुए अपनी नाराजगी जाहिर की है। @aditytiwarilive ने लिखा, ‘घरेलू नौकरानी रसोई में बर्तनों पर पेशाब छिड़क रही थी। CCTV में कैद हुई ये घिनौनी हरकत, पुलिस ने हिरासत में लिया, लेकिन उसने ऐसा क्यों किया, यह बताने से इंकार किया।’ वहीं, @lokeshRlive ने पोस्ट किया, ‘यह वीडियो बिजनौर का है, जहां नौकरानी पेशाब कर बर्तनों पर छिड़कती है। परिवार ने इसे रिकॉर्ड किया और पुलिस में शिकायत की।’ @Rrajora07 ने लिखा, ’10 साल भरोसे में काम करने वाली मेड ने बर्तनों पर पेशाब डालकर विश्वास तोड़ा और स्वास्थ्य से खिलवाड़ किया।’

बिजनौर पुलिस की कार्रवाई

बिजनौर पुलिस ने इस मामले में त्वरित कार्रवाई की है। वीडियो को सोशल मीडिया पर टैग करने वाले यूजर्स को जवाब देते हुए @bijnorpolice ने लिखा, ‘उक्त प्रकरण में थाना नगीना पुलिस द्वारा महिला को धारा 170 बीएनएसएस में गिरफ्तार कर कार्रवाई की गई है। आवश्यक कार्रवाई प्रचलित है।’ पुलिस ने मेड को हिरासत में ले लिया है, लेकिन उसने इस घिनौनी हरकत की वजह बताने से इंकार कर दिया है।

ये भी पढ़ेंः Online Gaming Apps: ड्रीम-11 जैसे ऑनलाइन गेम्स खेलने पर लाखों का जुर्माना और जेल भी!

पहले भी सामने आ चुकी हैं ऐसी घटनाएं

यह पहली बार नहीं है जब इस तरह की घटना सामने आई हो। अक्टूबर 2024 में गाजियाबाद के एक अपार्टमेंट में भी एक मेड की ऐसी ही हरकत CCTV में कैद हुई थी। उस मेड ने पेशाब से आटा गूंथा था, जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था। ऐसी घटनाएं मेड पर भरोसा करने वालों के लिए चिंता का विषय बन रही हैं।