Tamanna inamdar promoted as managing editor

NDTV: NDTV प्रॉफिट की नई मैनेजिंग एडिटर से मिलिए

TV
Spread the love

NDTV: NDTV प्रॉफिट को नया मैनेजिंग एडिटर मिल गया है। सितंबर 2023 से जुड़ी तमन्ना इनामदार को अब चैनल में मैनेजिंग एडिटर नियुक्त किया गया है। उन्होंने इस संस्थान में बतौर एग्जिक्यूटिव एडिटर अपनी पारी शुरू की थी।

ये भी पढ़ें: NDTV India: शुभांकर अपनी ‘कचहरी’ छोड़ कहां चले गए!

pic-social media

NDTV से पहले तमन्ना इनामदार ET Now में सीनियर एडिटर -पॉलिसी और पॉलिटिक्स की भूमिका में थीं, जहां वह प्रमुख शो India Development Debate की होस्ट भी रहीं। वह लगभग साढ़े चार साल तक ET Now नेटवर्क का हिस्सा रहीं।

तमन्ना ने अपने पत्रकारिता करियर की शुरुआत जी न्यूज में रिपोर्टर के तौर पर की थी, जहां वह एक साल तक रहीं। इसके बाद वह Star News में करस्पॉन्डेंट बनीं और फिर लगभग छह साल तक Times Now में एंकर की भूमिका निभाई। इसके अलावा उन्होंने CNBC आवाज और BloombergQuint जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों में लीडरशिप पोजिशन भी संभाले हैं।

ख़बरी मीडिया की तरफ से तमन्ना इनामदार को नई जिम्मेदारी के लिए ढेर सारी शुभकामनाएं।