Noida News: नोएडा में कारोबार या इंडस्ट्री लगाने की सोच रहे लोगों के लिए एक सुनहरा मौका सामने आया है।
Noida News: नोएडा में कारोबार या उद्योग शुरू करने की चाहत रखने वालों के लिए नोएडा अथॉरिटी (Noida Authority) ने एक नई औद्योगिक प्लॉट (New Industrial Plot) स्कीम शुरू की है। यह स्कीम फरवरी 2025 में लागू यूनिफाइड इंडस्ट्रियल अलॉटमेंट पॉलिसी के तहत पहली योजना है। इसके अंतर्गत 12 औद्योगिक प्लॉट ऑनलाइन ई-नीलामी (Online E-Auction) के जरिए आवंटित किए जाएंगे। इस स्कीम का उद्देश्य नोएडा के विकसित सेक्टरों में खाली पड़ी जमीन का उपयोग और नए निवेश को बढ़ावा देना है।

ये भी पढ़ेंः Noida: 50 से ज़्यादा सोसाइटी होगी ध्वस्त, 39 डेवलपर्स को नोटिस
जानिए प्लॉट की कीमत और जगह
आपको बता दें कि इस स्कीम में आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है जो 4 अगस्त 2025 तक चलेगी। प्लॉट नोएडा के विभिन्न औद्योगिक सेक्टरों में उपलब्ध हैं, जिनमें सेक्टर 7 में 1 प्लॉट, सेक्टर 8, 10 और 162 में 2-2 प्लॉट, तथा सेक्टर 80 में सर्वाधिक 5 प्लॉट शामिल हैं। इन प्लॉट्स का आकार 111 वर्ग मीटर से 7,430 वर्ग मीटर तक है। रिजर्व प्राइस 56 लाख से शुरू होकर 16 करोड़ तक है, जो नोएडा अथॉरिटी द्वारा स्वीकार की जाने वाली न्यूनतम बोली राशि है।
नोएडा अथॉरिटी के सीईओ लोकेश एम. (Lokesh M.) ने कहा कि यह स्कीम उद्यमियों के लिए नोएडा में औद्योगिक इकाइयां स्थापित करने और रोजगार सृजन में योगदान देने का शानदार अवसर है।
क्या है आवेदन प्रक्रिया और पेमेंट नियम?
इच्छुक आवेदकों को प्लॉट (Plot) की रिजर्व प्राइस के आधार पर अर्नेस्ट मनी डिपॉजिट (ईएमडी) जमा करना होगा। इसके साथ ही 29,500 रुपये का प्रोसेसिंग शुल्क और 5,900 रुपये का डॉक्युमेंट शुल्क देना होगा। सफल बोलीदाता को 3 साल के भीतर अपनी औद्योगिक इकाई शुरू करनी होगी। खास बात यह है कि अगर आवंटी 90 दिनों के भीतर पूरा प्रीमियम भुगतान कर देता है, तो उसे 2% की छूट मिलेगी।
ये भी पढ़ेंः Noida Police: नोएडा पुलिस के इस काम की हर जगह तारीफ़ हो रही है
राजस्व और निवेश की उम्मीद
बता दें कि नोएडा अथॉरिटी (Noida Authority) ने फेज-1 और फेज-2 के औद्योगिक सेक्टरों के सर्वे के बाद यह स्कीम तैयार की है। अथॉरिटी को उम्मीद है कि इस नीलामी में भारी भागीदारी होगी और इससे अच्छा राजस्व प्राप्त होगा। यह स्कीम न केवल औद्योगिक विकास को बढ़ावा देगी, बल्कि नोएडा को निवेश के लिए और आकर्षक बनाएगी।

