Delhi

Delhi: दिल्ली में दर्दनाक हादसा, गिर गई पूरी बिल्डिंग

Trending दिल्ली दिल्ली NCR
Spread the love

Delhi: दिल्ली के सीलमपुर इलाके में शुक्रवार सुबह बड़ा हादसा हुआ।

Delhi News: दिल्ली के सीलमपुर इलाके (Seelampur Area) में शुक्रवार सुबह एक दिल दहलाने वाला हादसा हुआ, जब वेलकम क्षेत्र की जनता कॉलोनी (Janata Colony) में एक चार मंजिला इमारत अचानक ढह गई। इस हादसे में अब तक दो लोगों की मौत की पुष्टि हुई है, जबकि कई अन्य के मलबे में फंसे होने की आशंका जताई जा रही है। पुलिस, दमकल विभाग, एनडीआरएफ, और स्थानीय लोग राहत और बचाव कार्य में जुटे हैं, लेकिन घनी आबादी और संकरी गलियों के कारण रेस्क्यू ऑपरेशन में मुश्किलें आ रही हैं। पढ़िए पूरी खबर…

पुलिस के मुताबिक, सुबह करीब 7:04 बजे वेलकम के पास जनता कॉलोनी (Janata Colony), गली नंबर 5, ए-ब्लॉक में चार मंजिला इमारत के ढहने की सूचना मिली। मौके पर पहुंची पुलिस ने पाया कि इमारत की तीन मंजिलें पूरी तरह ढह चुकी थीं। इस हादसे में सामने वाली इमारत को भी नुकसान पहुंचा है। अब तक मलबे से आठ लोगों को निकाला जा चुका है, जिनमें से सात को जेपीसी अस्पताल और एक को जीटीबी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Pic Social Media

मलबे से निकाले गए लोग

  • परवेज (32), पुत्र अब्दुल
  • नावेद (19), पुत्र अब्दुल
  • सिजा (21), पत्नी परवेज
  • दीपा (56), पत्नी गोविंद
  • गोविंद (60), पुत्र राम चरण
  • रवि कश्यप (27), पुत्र राम चरण
  • ज्योति (27), पत्नी रवि कश्यप
  • अहमद (14 महीने), पुत्र परवेज

पुलिस ने दो लोगों की मौत की पुष्टि की है, जिनमें एक महिला और एक पुरुष का शव मलबे से निकाला गया। स्थानीय लोगों के अनुसार, चार लोगों की मौत की बात सामने आ रही है, लेकिन इसकी आधिकारिक पुष्टि बाकी है।

ये भी पढ़ेंः Expressway: नोएडा में बनेगा एक और एक्सप्रेसवे, दिल्ली जाने वालों को फायदा

घनी गलियों ने बढ़ाई रेस्क्यू की चुनौती

उत्तर-पूर्वी जिले के एडिशनल डीसीपी संदीप लांबा ने बताया कि इमारत मतलूफ नामक व्यक्ति की थी। घनी आबादी और संकरी गलियों के कारण बचाव कार्य में कठिनाई हो रही है। पुलिस, एनडीआरएफ, दमकल विभाग, सिविल डिफेंस, और नगर निगम की टीमें मौके पर मौजूद हैं। स्थानीय लोग भी मलबा हटाने में मदद कर रहे हैं। अनुमान है कि अभी भी 3-4 लोग मलबे में फंसे हो सकते हैं।

पास की क्षतिग्रस्त इमारत में रहने वाले अनीस अहमद अंसारी ने कहा, ‘सुबह करीब 7 बजे सभी सो रहे थे, तभी अचानक इमारत ढह गई। इसका मलबा मेरे घर पर आ गिरा, और बिजली गुल हो गई। 4-5 लोग अभी भी मलबे में फंसे हो सकते हैं। सभी लोग बचाव कार्य में जुटे हैं।’

दिल्ली सरकार के मंत्री मौके पर

दिल्ली सरकार के मंत्री कपिल मिश्रा (Minister Kapil Mishra) ने घटनास्थल का दौरा किया और कहा, ‘संकरी गलियों के कारण रेस्क्यू में मुश्किल हो रही है। मलबा हाथों से निकाला जा रहा है। हमारी कोशिश है कि फंसे लोगों को जल्द से जल्द सुरक्षित निकाला जाए। यह बेहद दुखद घटना है। अभी तक दो लोगों की मौत की सूचना है।’

ये भी पढ़ेंः Delhi Metro: दिल्ली मेट्रो के बाहर बड़ा स्कैम, आप भी रहें सावधान!

एक दिन पहले भी हुआ था हादसा

गौरतलब है कि गुरुवार को दिल्ली के आजाद मार्केट इलाके में मेट्रो के जनकपुरी पश्चिम-आरके आश्रम मार्ग कॉरिडोर के टनल निर्माण क्षेत्र में एक जर्जर इमारत ढह गई थी, जिसमें मनोज शर्मा (45) की मौत हो गई थी। इस मामले में बाड़ा हिंदूराव थाना पुलिस ने लापरवाही से मौत की धारा में प्राथमिकी दर्ज की है। दिल्ली मेट्रो ने मृतक के परिजनों को 5 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है और जांच शुरू कर दी है।