Punjab

Punjab: JEE एडवांस्ड 2025 में पास छात्रों का CM भगवंत मान ने बढ़ाया हौसला

पंजाब राजनीति
Spread the love

Punjab: CM मान ने कहा- छात्रों की उपलब्धि पर गर्व

Punjab News: पंजाब के सीएम भगवंत सिंह मान (CM Bhagwant Singh Mann) ने JEE एडवांस्ड-2025 में शानदार प्रदर्शन करने वाले छात्रों को चंडीगढ़ में आयोजित एक सम्मान समारोह (Honors Ceremony) में सम्मानित किया। इस दौरान सीएम मान ने छात्रों का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि पंजाब सरकार (Punjab Government) हर कदम उनके साथ है। उन्होंने छात्रों को प्रतीक चिन्ह भेंट किए और उनके साथ यादगार तस्वीरें भी खिंचवाईं। पढ़िए पूरी खबर…

छात्रों की उपलब्धि पर गर्वः सीएम मान

सम्मान समारोह में सीएम मान (CM Mann) ने JEE एडवांस्ड-2025 में सफलता प्राप्त करने वाले छात्रों को बधाई दी। उन्होंने कहा, ‘आपकी सफलता न केवल आपके लिए, बल्कि आपके माता-पिता, रिश्तेदारों, दोस्तों और पंजाब सरकार के लिए गर्व का विषय है। सीमित संसाधनों के बावजूद इस कठिन परीक्षा में सफलता हासिल करना यह दर्शाता है कि राज्य की सरकारी व्यवस्थाएं सुदृढ़ हैं।’ सीएम मान ने छात्रों से आह्वान किया कि किसी भी समस्या के लिए वे सरकार से संपर्क करें, जिससे उनका त्वरित समाधान किया जा सके।

Pic Social Media

ये भी पढ़ेंः Punjab के दुकानदारों के लिए मान सरकार का बड़ा फैसला, खत्म किया इंस्पेक्टर राज

शिक्षा के क्षेत्र में मान सरकार की प्रतिबद्ध

मान सरकार (Mann Government) ने पंजाब में शिक्षा के क्षेत्र में क्रांतिकारी बदलाव किए हैं। सरकारी स्कूलों में निजी स्कूलों से बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं। स्कूल ऑफ एमिनेंस की शाखाएं लगातार बढ़ रही हैं, जिससे शिक्षा का स्तर और ऊंचा हो रहा है। इसके अलावा, सरकार NEET और JEE एडवांस्ड जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए भी छात्रों को सहायता प्रदान कर रही है। यही कारण है कि पंजाब के विभिन्न हिस्सों से छात्र राष्ट्रीय स्तर पर सफलता का परचम लहरा रहे हैं।

Pic Social Media

ये भी पढ़ेंः Punjab: दो साल की सफलता की ओर बढ़ता ‘सीएम दी योगशाला’, हजारों लोगों के जीवन में ला रहा है बदलाव

चंडीगढ़ में आयोजित इस समारोह में JEE एडवांस्ड-2025 में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले पंजाबी छात्रों को सम्मानित किया गया। सीएम मान ने छात्रों के अथक प्रयासों की सराहना की और उन्हें भविष्य में भी उत्कृष्टता की ओर अग्रसर होने के लिए प्रेरित किया। यह आयोजन पंजाब सरकार की शिक्षा और युवा सशक्तीकरण के प्रति प्रतिबद्धता का एक और उदाहरण है।