Corona: नोएडा में कोरोना वायरस के मामले एक बार फिर बढ़ रहे हैं।
Corona: नोएडा में कोरोना वायरस (Corona Virus) के मामले एक बार फिर बढ़ रहे हैं। बता दें कि मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग ने 45 नए कोरोना (New Corona) संक्रमित मरीजों की पुष्टि की, जो इस साल एक दिन में सबसे अधिक है। इनमें तीन परिवारों के 10 से अधिक सदस्य और 18 साल से कम उम्र के तीन बच्चे शामिल हैं। पिछले 11 दिनों में जिले में 108 कोरोना मरीज मिल चुके हैं, जिनमें से 102 सक्रिय मरीज हैं। इनमें 54 पुरुष और 54 महिलाएं हैं। वर्तमान में 44 मरीज होम आइसोलेशन में हैं, जबकि एक मरीज निजी अस्पताल में भर्ती है। पढ़िए पूरी खबर…

आपको बता दें कि जिला निगरानी अधिकारी टीकम सिंह (Tikam Singh) ने कहा कि होम आइसोलेशन में सभी मरीजों की स्थिति स्थिर है और कोई भी गंभीर नहीं है। अस्पताल में भर्ती मरीज को भी एहतियातन रखा गया है। सभी सक्रिय मरीजों पर स्वास्थ्य विभाग की नजर है। उन्होंने लोगों से कोविड प्रोटोकॉल (Covid Protocol) का पालन करने और घबराने की बजाय सावधानी बरतने की अपील की है। जिला अस्पताल में 10 बेड और सीएचसी में 5 बेड का आइसोलेशन वार्ड तैयार किया जाएगा। नमूनों की जांच चाइल्ड पीजीआई में आरटीपीसीआर विधि से हो रही है, और इसी विधि से पॉजिटिव मरीजों को आधिकारिक रूप से संक्रमित माना जा रहा है।
ये भी पढ़ेंः Maa Vaishno Devi: वैष्णो देवी के दर्शन को जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए अच्छी ख़बर
पांच दिनों में 84 नए मामले
पिछले 5 दिनों में नोएडा (Noida) में 84 नए मरीज मिले हैं, और संक्रमण दर 7.5 प्रतिशत है, यानी हर 14वां संदिग्ध मरीज पॉजिटिव पाया जा रहा है। अब तक 6 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। मरीजों के संपर्क में आए लोगों की जांच नहीं की गई है।
देशभर में कोविड की स्थिति
देश में कोविड-19 (COVID-19) के सक्रिय मामले 4,302 तक पहुंच गए हैं। पिछले 24 घंटों में 276 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान 581 मरीज ठीक हुए, और अब तक 3,281 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।
दूसरे राज्यों का भी जान लीजिए हाल


ये भी पढ़ेंः Greater Noida: ग्रेटर नोएडा-नोएडा के लाखों लोगों के लिए बड़ी खुशखबरी
कोविड से मौतें भी चिंता का विषय
पिछले 24 घंटों में देशभर में कोविड (Covid) से 7 मौतें हुईं। दिल्ली में एक 22 वर्षीय युवती की मृत्यु हुई। महाराष्ट्र में चार मौतें दर्ज की गईं, जिनमें 55 और 73 वर्ष के पुरुष, 23 वर्ष की युवती, और 27 वर्ष का युवक शामिल हैं। तमिलनाडु में 76 वर्ष के बुजुर्ग और गुजरात में एक व्यक्ति की मृत्यु हुई। 1 जनवरी 2025 से अब तक कोविड से कुल 44 मौतें हो चुकी हैं।

