IPL 2025

IPL 2025: राजस्थान और चेन्नई की भिड़ंत आज, जानिए पिच रिपोर्ट और दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11

खेल दिल्ली दिल्ली NCR
Spread the love

IPL 2025: दिल्ली में आज भिड़ेंगी धोनी और संजू की टीमें, किसके फैंस को मिलेगा जीत का तोहफा?

IPL 2025: आईपीएल 2025 का 62 वां मुकाबला आज चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और राजस्थान रॉयल्स (RR) के बीच खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला शाम 7:30 बजे से अरुण जेटली स्टेडियम (Arun Jaitley Stadium), दिल्ली में खेला जाएगा। दोनों ही टीमें आईपीएल 2025 प्लेऑफ की रेस से पहले ही बाहर हो गई है। ऐसे में दोनों टीमें आज के मैच जीतकर अपने फैंस को खुशी का तौहफा देने के लिए मैदान पर उतरेंगी।

Pic Social Media

ये भी पढ़ेंः IPL 2025: ऑरेंज आर्मी ने लखनऊ को चटाई धूल, जानिए कौन बना जीत का हीरो?

चेन्नई या राजस्थान कौन मारेगा बाजी

संजू सैमसन (Sanju Samson) की अगुवाई वाली राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) की टीम आज धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई (Chennai Super Kings) के सामने होगी। आरआर की टीम ने इस सीजन में खराब प्रदर्शन कर अपने फैंस को निराश किया है। बात करें प्वाइंट्स टेबल की तो मात्र 6 अंकों के साथ राजस्थान नौंवे नंबर पर है और प्लेऑफ से पहले ही बाहर हो गई है। इस सीजन में उसने अब तक 13 मैचों में से सिर्फ 3 मुकाबलों में ही जीत हासिल कर पाई है और 9 मैचों में उसे हार का सामना करना पड़ा है। राजस्थान की टीम आज अपने आखिरी लीग मैच को जीतकर सीजन को समाप्त करना चाहेगी।

वहीं, 5 बार की आईपीएल चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के लिए भी आईपीएल 2025 अच्छा नहीं रहा है। अनुभवी कप्तान एमएस धोनी की कमान वाली सीएसके भी प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई है और फिलहाल प्वाइंट्स टेबल में 6 अंकों के साथ सबसे नीचे 10वें स्थान पर काबिज है। चेन्नई को 12 मैचों में से सिर्फ 3 में जीत मिली है। अभी उसके दो लीग मैच बाकी है, ऐसे में आईपीएल की सबसे सफल टीमों में से एक सीएसके, इन दोनों मैचों को जीतकर फैंस के बीच अपनी लाज बचाना चाहेगी।

दोनों टीमों के हेड टू हेड रिकॉर्ड्स

चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) और राजस्थान रॉयल्स के बीच हमेशा से ही कांटे की टक्कर देखने को मिली है। दोनों टीमें अब तक 30 आईपीएल मैचों में एक-दूसरे से भिड़ी हैं। इस दौरान 16 बार सीएसके ने जीत दर्ज की है. वहीं, 14 मैचों में राजस्थान ने जीत दर्ज की है। हालांकि, दोनों के बीच खेले गए पिछले 5 मैचों में राजस्थान का दबदबा रहा है और उसने 4 बार जीत का स्वाद चखा है। दोनों टीमों के बीच आज भी एक रोमांचक हाई-स्कोरिंग मुकाबला होने की उम्मीद है।

ये भी पढे़ंः IPL 2025: प्लेऑफ की रेस में गुजरात की बड़ी छलांग, दिल्ली के अरमानों पर फिरा पानी

अरुण जेटली स्टेडियम पिच रिपोर्ट

दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम की पिच पर बल्लेबाजों को मदद मिलती है। इस पिच पर बल्लेबाज एक बार सेट हो गए तो आसानी से बड़े शॉट लगा सकते हैं। दिल्ली के इस मैदान की बाउंड्री छोटी हैं और आउटफील्ड काफी तेज है। ऐसे में बल्लेबाज आसानी से शॉट लगा सकते हैं। इस पिच पर नई गेंद के साथ तेज गेंदबाजों की भी थोड़ी मदद मिलती है। वहीं स्पिन गेंदबाज भी पुरानी गेंद के साथ बल्लेबाजों का शिकार करते हुए दिखाई देते हैं। इस पिच पर ज्यादातर बार आसानी से 200 प्लस का स्कोर देखने को मिलता है, ऐसे में आज भी दोनों टीमों के बीच एक हाई-स्कोरिंग मैच होने की उम्मीद है।

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11

चेन्नई सुपर किंग्स की संभावित प्लेइंग 11
डेवोन कॉनवे, आयुष म्हात्रे, उर्विल पटेल, रवींद्र जडेजा, डेवाल्ड ब्रेविस, शिवम दुबे, एमएस धोनी (कप्तान), रविचंद्रन अश्विन, मथीशा पथिराना, नूर अहमद, खलील अहमद.

राजस्थान रॉयल्स की संभावित प्लेइंग 11
संजू सैमसन (कप्तान), ध्रुव जुरैल, शिम्रोन हेटमायर, यशस्वी जयसवाल, वैभव सूर्यवंशी, रियान पराग, वानिन्दु हसरंगा, तुषार देशपांडे, आकाश मधवान, क्वेना मफाका, फजलहक फारूकी.