Snake Dancing Video: बिहारी लड़के ने मोबाइल पर ‘नागिन धुन’ बजाकर सांप को नचाया
Snake Dancing Video: सोशल मीडिया पर एक हैरान करने वाला वीडियो (Video) तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें बिहार (Bihar) के कुछ शरारती लड़कों ने सड़क पर रेंग रहे सांप को ‘नागिन धुन’ (Nagin Tune) बजाकर नचाने का अनोखा कारनामा किया। जो सोशल मीडिया (Social Media) पर इस वीडियो को 2.8 करोड़ से ज्यादा बार देखा जा चुका है, और लोग इसे देखकर हैरत के साथ हंसी में डूब रहे हैं। देखिए पूरा वीडियो…
नागिन धुन पर सांप का डांस
वीडियो में दिखता है कि एक सांप सड़क (Snake Road) पर रेंग रहा था। तभी कुछ बिहारी लड़कों की नजर उस पर पड़ी। मस्ती के मूड में इन लड़कों ने अपने मोबाइल पर ‘नागिन धुन’ बजा दी। धुन शुरू होते ही सांप ने अजीबोगरीब हरकतें शुरू कीं और अपने शरीर को मरोड़ते हुए ऐसा लगा मानो वह धुन पर नाच रहा हो। यह नजारा देख लड़के उत्साहित हो गए और चिल्लाने लगे, “देखो, सांप तो नागिन धुन पर डांस कर रहा है!” उन्होंने इस मजेदार पल को अपने कैमरे में कैद कर लिया, जो अब सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है।

सोशल मीडिया पर जबरदस्त रिएक्शन
वीडियो को इंस्टाग्राम पर @vishal_bihari__04 नाम के यूजर ने शेयर किया है, जिसे अब तक 2 करोड़ से ज्यादा व्यूज और 10 लाख से अधिक लाइक्स मिल चुके हैं। यूट्यूब पर भी यह वीडियो छाया हुआ है। यूजर्स ने कमेंट्स की बौछार कर दी है। एक यूजर ने लिखा, ‘बस कर भाई, अब नागमणि भी निकाल लेगा क्या?’
दूसरे ने चुटकी लेते हुए कहा, ‘ये बिहार है, यहां कुछ भी संभव है!’ तीसरे यूजर ने मजाक में लिखा, ‘भाई, वो सांप गर्मी में तड़प रहा है, नागिन धुन का इससे कोई लेना-देना नहीं।’ वहीं, कुछ लोगों ने गंभीर टिप्पणी करते हुए लिखा, ‘जानवरों को परेशान न करें, उसे तकलीफ हो रही होगी।’
लोगों में उत्साह और बहस
यह वीडियो न केवल हंसी का कारण बना है, बल्कि लोगों के बीच बहस भी छेड़ रहा है। जहां कुछ लोग इसे बिहारी मस्ती का मजेदार नमूना मान रहे हैं, वहीं अन्य लोग जानवरों के प्रति संवेदनशीलता की बात उठा रहे हैं। जैसे भी हो, यह वीडियो इंटरनेट पर लोगों का ध्यान खींच रहा है और बिहार के इन शरारती लड़कों की ‘नागिन धुन’ की कहानी हर तरफ चर्चा का विषय बन गई है।

