WhatsApp

Big News: 5 मई से इन स्मार्टफोन्स में नहीं चलेगा WhatsApp, जानिए क्यों?

TOP स्टोरी Trending बिजनेस
Spread the love

Big News: जानिए किन फोन में नहीं चलेगा WhatsApp?

Big News: WhatsApp यूजर्स के लिए एक जरूरी खबर सामने आई है। दुनिया का सबसे लोकप्रिय इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप WhatsApp अब कुछ पुराने स्मार्टफोन्स (Smartphones) में काम करना बंद कर देगा। यह बदलाव 5 मई 2025 से लागू हो रहा है। Meta के स्वामित्व वाली कंपनी WhatsApp हर साल ऐसे डिवाइसेज की सूची जारी करती है, जिन्हें वह सपोर्ट देना बंद कर देती है। इसका उद्देश्य ऐप की सुरक्षा, प्राइवेसी और परफॉर्मेंस (Performance) को बनाए रखना है। पढ़िए पूरी खबर…

Pic Social Media

किन फोन में नहीं चलेगा WhatsApp?

WhatsApp की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, 5 मई से वह केवल iOS 15.1 या उससे ऊपर के वर्जन वाले iPhone पर ही सपोर्ट करेगा। इसका मतलब है कि जिनके पास iPhone 5s, iPhone 6 और iPhone 6 Plus हैं, उनमें WhatsApp काम करना बंद कर देगा। इन फोन में Apple की ओर से सॉफ़्टवेयर और सिक्योरिटी अपडेट मिलना बंद हो चुका है, जिससे यूज़र्स की डेटा सुरक्षा पर खतरा मंडरा सकता है।

ये भी पढ़ेंः Flight Booking: सस्ते में फ्लाइट बुक करने का बेस्ट तरीका

क्यों बंद हो रहा है WhatsApp सपोर्ट?

Meta का कहना है कि कंपनी हर साल पुराने डिवाइसेज की समीक्षा करती है जिससे ऐप में मौजूद नए फीचर्स, बेहतर सिक्योरिटी और प्राइवेसी सेटिंग्स (Privacy Settings) को बेहतर रूप से लागू किया जा सके। पुराने फोन जिनमें ऑपरेटिंग सिस्टम अपडेट नहीं हो रहा होता, वे WhatsApp के लेटेस्ट फ़ीचर्स को सपोर्ट नहीं कर पाते। साथ ही, इन डिवाइसेज़ में वायरस और डेटा लीक का खतरा ज्यादा होता है।

Pic Social Media

कौन से iPhone मॉडल्स अभी भी सपोर्टेड हैं?

WhatsApp ने सभी पुराने मॉडल्स का सपोर्ट बंद नहीं किया है। iPhone 8 और iPhone X जैसे कुछ पुराने मॉडल्स पर WhatsApp फिलहाल चलता रहेगा। हालांकि, ध्यान देने वाली बात यह है कि इन डिवाइसेज़ को भी Apple की ओर से धीरे-धीरे सॉफ़्टवेयर अपडेट मिलना बंद हो सकता है। ऐसे में संभावना है कि भविष्य में WhatsApp का सपोर्ट इन पर भी बंद हो जाए।

ये भी पढ़ेंः Google Pay: गूगल पे दे रहा है 10 लाख रुपये का पर्सनल लोन, ये रही डिटेल

यूजर्स क्या कर सकते हैं?

अगर आप रोजाना WhatsApp का इस्तेमाल करते हैं तो सलाह दी जाती है कि आप ऐसा स्मार्टफोन इस्तेमाल करें जो नवीनतम सॉफ़्टवेयर अपडेट को सपोर्ट करता हो। चाहे नया फोन लें या सेकंड हैंड, यह सुनिश्चित करें कि उसमें लेटेस्ट iOS या Android अपडेट उपलब्ध है। इससे आपको WhatsApp के नए फ़ीचर्स जैसे चैट लॉक, डिसअपियरिंग मैसेज, एडवांस प्राइवेसी सेटिंग्स आदि का फायदा मिलता रहेगा।