IPL 2025: चेन्नई के लिए करो या मरो का मुकाबला, पंजाब के लिए भी आसान नहीं राह
IPL 2025: आईपीएल 2025 के 49वां मुकाबला बहुत ही शानदार होने वाला है। 30 अप्रैल बुधवार को होने वाले इस मुकाबले में पंजाब किंग्स का सामना चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) से उनके घरेलू मैदान चेपॉक (Chepauk) में होगा। पंजाब किंग्स (Punjab Kings) की टीम 9 मुकाबलों में 5 जीत और 1 रद्द मुकाबले के साथ अंक तालिका के एकदम बीचों-बीच है, वहीं पांच बार की चैंपियन चेन्नई (CSK) की टीम इस सीजन सिर्फ दो जीत के साथ अंक तालिका में एकदम नीचे है। इस मैच में हार के साथ चेन्नई का सफर इस सीजन से पूरी तरह समाप्त हो जाएगा। तो वहीं पंजाब (Punjab) हारी तो उनकी मुश्किलें बढ़ जाएंगी। दोनों टीमों के बीच अब तक 31 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें मुकाबला कांटे का रहा है। इन 31 मैचों में सीएसके को 16 जबकि पीबीकेएस को 15 मैचों में जीत मिली है।

ये भी पढ़ेंः IPL 2025: कोलकाता के आगे पस्त हुई दिल्ली की टीम, किस बल्लेबाज ने बनाए सबसे ज़्यादा रन?
चेन्नई (CSK) की टीम प्लेऑफ में पहुंचने की अपनी धुंधली उम्मीदों को बरकरार रखने के लिए टूर्नामेंट की अपनी तीसरी जीत हासिल करने की भरपूर कोशिश करेगी। यहां तक कि महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) जैसा करिश्माई खिलाड़ी भी कोहनी की चोट के कारण बाहर होने वाले रुतुराज गायकवाड़ से कप्तानी संभालने के बाद टीम में जोश भरने में सफल नहीं हो सके हैं। बीच के ओवरों में सबसे मनोरंजक जंग शिवम दुबे (Shivam Dubey) और युजवेंद्र चहल के बीच होने की उम्मीद है। चहल शानदार फॉर्म में चल रहे हैं और यह देखना दिलचस्प होगा कि चेन्नई का मध्य क्रम उनकी चुनौती से कैसे पार पाता है।
प्रियांश आर्य और प्रभसिमरन सिंह (Prabhsimran Singh) पंजाब के लिए अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हैं और इन दोनों पर अंकुश लगाने की जिम्मेदारी बाएं हाथ के तेज गेंदबाज खलील अहमद पर होगी। पंजाब के कप्तान श्रेयस अय्यर (Captain Shreyas Iyer) के रूप में पंजाब को एक ऐसा बल्लेबाज मिला है जो अच्छी तरह से सूत्रधार की भूमिका निभाता है। चेन्नई के स्पिनर नूर अहमद को उनके खिलाफ अपना बेहतरीन प्रदर्शन करना होगा। कप्तान धोनी 43 साल के होने के बावजूद मैच का सकारात्मक अंत करने में सक्षम हैं लेकिन विजय शंकर, दीपक हुड्डा और राहुल त्रिपाठी जैसे भारतीय बल्लेबाजों को अच्छा प्रदर्शन करने की आवश्यकता है।
ये भी पढ़ेंः IPL 2025: राजस्थान के आगे पस्त हुई गुजरात की टीम, इस युवा खिलाड़ी ने पलटा मुकाबला
पंजाब के ऊपर होगा दबाव
पंजाब किंग्स ने इस सीजन में कमाल की शुरुआत की थी लेकिन इस बीच सीजन में उनका प्रदर्शन उतना बेहतर रहा नहीं। तो इस मुकाबले में पंजाब के ऊपर दबाव होगा कि उन्हें वापिस से टॉप 4 में शामिल होना हैं और इसको लेकर उन्हें वापसी करने की जरुरत हैं।
चेपक में भी नहीं चली सीएसके
चेन्नई के लिए सबसे निराशाजनक बात काफी समय से उसके गढ़ यानी चेपक में घरेलू परिस्थितियों से सामंजस्य से बिठाने में असफल रहना है। धोनी की अगुवाई वाली चेन्नई की टीम प्लेऑफ में पहुंचने की अपनी धुंधली उम्मीदों को बरकरार रखने के लिए टूर्नामेंट की अपनी तीसरी जीत दर्ज करने के लिए बेताब होगी। हालांकि धोनी (Dhoni) ने स्वीकार किया कि चेन्नई की टीम अभी तक सही संयोजन तैयार करने में सफल नहीं रही है। धोनी ने कहा था कि अगर आप पावरप्ले देखें, चाहे वह संयोजन हो या परिस्थितियां, हम बल्ले और गेंद दोनों से संघर्ष कर रहे हैं। चेन्नई और पंजाब के बीच होने वाले इस मुकाबले में कुछ खिलाड़ियों के बीच दिलचस्प मुकाबला देखने को मिल सकता है। चेन्नई के युवा खिलाड़ी आयुष म्हात्रे जब पावरप्ले में अर्शदीप सिंह का सामना करेंगे तो वह दमदार प्रदर्शन करना चाहेंगे।
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11
चेन्नई सुपर किंग्स
एमएस धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), डेवाल्ड ब्रेविस, डेवोन कॉनवे, राहुल त्रिपाठी, रचिन रवींद्र, रविचंद्रन अश्विन, विजय शंकर, रवींद्र जडेजा, शिवम दुबे, खलील अहमद, नूर अहमद, मथीशा पथिराना।
पंजाब किंग्स
श्रेयस अय्यर (कप्तान), युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, मार्कस स्टोइनिस, नेहल वढेरा, ग्लेन मैक्सवेल, विशाक विजयकुमार, यश ठाकुर, हरप्रीत बराड़, विष्णु विनोद, मार्को यानसन, प्रियांश आर्य।

