IPL 2025

IPL 2025: आज RCB vs राजस्थान, दूसरे मुकाबले में दिल्ली के सामने होगी मुंबई की चुनौती

खेल दिल्ली दिल्ली NCR
Spread the love

IPL 2025: आईपीएल में आज होगा दो बड़ा मुकाबला, जानें किस टीम का रहेगा पलड़ा भारी

IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में रविवार की शाम मजेदार होने वाली है। आज क्रिकेट प्रमियों को डबल धमाल देखने को मिलेगा। आज 2 मुकाबला होगा। पहले मुकाबले में आरसीबी (RCB) की टक्कर राजस्थान रॉयल्स से होगी तो वहीं दूसरे मुकाबले में दिल्ली और मुंबई के बीच भिडंत होगी। राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) मुकाबला बहुत ही कांटे की टक्कर का होने वाला है। यह रोमांचक मुकाबला राजस्थान (Rajasthan) के जयपुर में सवाई मानसिंह स्टेडियम (Sawai Mansingh Stadium) में खेला जाएगा। RR और RCB के बीच यह मैच रविवार की दोपहर 3:30 बजे से शुरू होगा। वहीं टॉस दोपहर 3:00 बजे होगा।

ये भी पढ़ेंः IPL 2025: अभिषेक शर्मा के तूफानी पारी से हैदराबात को मिली जीत, 19 ओवर में ही चेज किया 246 रन

Pic Social Media

राजस्थान रॉयल्स और RCB के बीच IPL 2025 का मुकाबला

राजस्थान रॉयल्स (RR) की कप्तानी संजु सैमसन (Sanju Samson) करेंगे तो रजत पाटीदार (Rajat Patidar) के हाथों में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की कमान होगी। दोनों टीमें मौजूदा सीजन में पहली बार आमने सामने होंगी।

दोनों टीमों के हेड टू हेड के आंकड़े

राजस्थान और आरसीबी के बीच अब तक 31 मुकाबले हुए हैं, जिसमें आरसीबी को 15 वहीं आरआर को 14 में जीत मिली है। जयपुर में हुए मुकाबलों की बात की जाए तो
वहां भी दोनों के बीच नजदीकी मुकाबला हुआ है और 9 मुकाबलों में 5-4 से मामला मेजबान आरआर के पक्ष में है। वहीं दोनों टीमों के बीच हुए पिछले पांच मुकाबलों में फिर से पलड़ा 3-2 से आरआर का भारी है।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

आरसीबी बना रही है नए रिकार्ड

रजत पाटीदा के कप्तानी वाली आरसीबी टीम इस सीजन अच्छी फॉर्म में दिखी है और उसने मुंबई इंडियंस को 10 साल बाद वानखेड़े, चेन्नई सुपर किंग्स को 17 साल में पहली बार चेपॉक पर और गत चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स को ईडेन गार्डेंस पर हराया था। राजस्थान को अपने पिछले मैच में गुजरात टाइटंस से हार का सामना करना पड़ा था, वहीं आरसीबी को दिल्ली कैपिटल्स ने मात दी थी। राजस्थान के लिए आरसीबी को हराना आसान नहीं होगा क्योंकि उसके पास विराट कोहली जैसा स्टार बल्लेबाज है जो इस वक्त फॉर्म में चल रहा है।

ये भी पढे़ंः IPL 2025: निकोलस पूरन ने उड़ाए गुजरात के गेंदबाज़ों के होश, लखनऊ की हुई धमाकेदार जीत

दोनों टीमों का स्क्वॉड

राजस्थान रॉयल्स
संजू सैमसन (कप्तान, विकेटकीपर), यशस्वी जयसवाल, नितीश राणा, रियान पराग, ध्रुव जुरेल, शिमरॉन हेटमायर, शुभम दुबे, जोफ़्रा आर्चर, महेश तीक्षणा, तुषार देशपांडे/कुमार कार्तिकेय, संदीप शर्मा।

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु
फ़िल सॉल्ट, विराट कोहली, देवदत्त पड़िक्कल, रजत पाटीदार (कप्तान), लियम लिविंगस्टन/जैकब बेथेल, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), टिम डेविड, क्रुणाल पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, जॉश हेज़लवुड, यश दयाल।

दूसरे मुकाबले में दिल्ली और मुंबई के बीच होगा मुकाबला

दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) आज यानी 13 अप्रैल को अपने घर यानी दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में सीजन का अपना पहला मैच खेलने उतरेगी। इस मैच में दिल्ली की टक्कर मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) से होगी। आईपीएल (IPL) के इस सीजन में दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) का प्रदर्शन बहुत ही शानदार रहा है। टीम ने 4 मैच खेले हैं और सभी में जीत दर्ज की है। इस तरह दिल्ली की टीम पाइंट्स टेबल में 8 पाइंट के साथ दूसरे पायदान पर है। दूसरी ओर, मुंबई का इस सीजन बुरा हाल है। टीम ने 5 मैच खेले हैं लेकिन अब तक सिर्फ एक ही मैच में जीत का स्वाद चखा है। मुंबई पाइंट्स टेबल में 2 पाइंट के साथ 8वें नंबर पर है। MI से नीचे चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद की टीम हैं।

अरुण जेटली स्टेडियम की पिच रिपोर्ट

एक समय था जब दिल्ली की पिच काफी धीमी मानी जाती थी, लेकिन अब बल्लेबाजों की फेवरेट बन गई है। यही कारण है कि यहां अब हाई-स्कोरिंग मैच देखने को मिलते हैं। पिछले साल खेले गए दिल्ली प्रीमियर लीग (DPL) में बल्लेबाजों ने जमकर रन बनाए थे। इस दौरान कुछ मैचों में 250 से ज्यादा का स्कोर बना था। यहां टॉस जीतने वाली टीम पहले बल्लेबाजी करना चाहती है। इस बीच मैच के दिन दिल्ली में बारिश की कोई भविष्यवाणी नहीं है और मौसम साफ रहने की उम्मीद है।

दोनों टीमों का स्क्वॉड

मुंबई इंडियंस
हार्दिक पंड्या (कप्तान), रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, रॉबिन मिंज, रयान रिकेल्टन, श्रीजीत कृष्णन, बेवोन जैकब्स, तिलक वर्मा, नमन धीर, मिशेल सेंटनर, जसप्रीत बुमराह।

दिल्ली कैपिटल्स
अक्षर पटेल (कप्तान), केएल राहुल (विकेटकीपर), जेक फ्रेजर मैकगर्क, करुण नायर, फाफ डु प्लेसी, डोनोवन फरेरा, अभिषेक पोरेल (विकेटकीपर), समीर रिजवी, आशुतोष शर्मा, मुकेश कुमार, कुलदीप यादव।