Ruchira Shrivastava appoints as HR Head in times group

Times Group: टाइम्स ग्रुप में बड़ी एंट्री..अब ये करेंगी पत्रकारों की भर्ती

TV
Spread the love

Times Group ( TGBCL) टाइम्स ग्रुप की ब्रॉडकॉस्ट यूनिट में नई और बड़ी एंट्री हुई है। ग्रुप ने रुचिरा श्रीवास्तव को HR हेड (Head of Human Resources) की जिम्मेदारी सौंपी है। रुचिरा एस. श्रीवत्सन की जगह लेंगी। वहीं श्रीवत्सन अब कॉर्पोरेट में अहम भूमिका निभाएंगे। 

ये भी पढ़ें: Sun TV: सन टीवी करने जा रहा है चैनलों की बारिश..सैंकड़ों पत्रकारों को मिलेगी नौकरी

pic-social media

आपको बता दें रुचिरा श्रीवास्तव कई बड़े न्यूज़ चैनलों को बतौर एचआर हेड लीड कर चुकी हैं। उनके पास मीडिया, फार्मा और आईटी क्षेत्रों में 20 वर्षों से अधिक का अनुभव है। इससे पहले वे ज़ी मीडिया कॉरपोरेशन और एसेल समूह की अन्य कंपनियों में मुख्य मानव संसाधन अधिकारी (CHRO) थीं।  

IMT गाजियाबाद की पूर्व छात्रा रुचिरा ने व्हार्टन स्कूल और कॉर्नेल यूनिवर्सिटी से हायर स्टडीज की है।  कंपनी के मुताबिक रुचिरा न्यूज़ टेलीविज़न वर्टिकल के लिए वरुण कोहली को और एंटरटेनमेंट, डिजिटल और कॉन्फ्रेंस वर्टिकल्स के लिए रोहित गोपाकुमार को रिपोर्ट करेंगी। श्रीवत्सन के नेतृत्व में कार्यरत एचआर टीम अब उन्हें रिपोर्ट करेगी।

ख़बरी मीडिया की तरफ से रुचिरा श्रीवास्तव को नई पारी के लिए ढेर सारी शुभकामनाएं।

Disclaimer- BWPeople में छपी खबर के मुताबिक