बड़ी खुशख़बरी..अगर आप नोएडा एक्सटेंशन में रहते हैं और आप का रोजाना नोएडा-दिल्ली आना जाना रहता है तो ये ख़बर आपके लिए है। क्योंकि अगर सबकुछ ठीक रहा तो मई के आखिर में पर्थला फ्लाईओवर में गाड़ियां दौड़ने लगेंगी। जिससे ना सिर्फ जाम से छुटकारा मिलेगा बल्कि समय की भी बचत होगी।
फ्लाईओवर का काम लगभग 90% पूरा हो चूका है। प्रोजेक्ट से जुड़े इंजीनियरों का कहना है कि बचा हुआ काम 20 दिन में पूरा कर लिया जाएगा। इसके बाद मई से फ्लाईओवर को यातायात के लिए खोलने की तैयारी की जा रही है। ख़बरों के मुताबिक यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ फ्लाईओवर का उद्घाटन करेंगे।
बताया जा रहा है की फ्लाईओवर की लागत लगभग 81 करोड़ रुपये है। इस सड़क से करीब 15 हज़ार गाड़ियां रोजाना गुजरती है। ऐसे में फ्लाईओवर के शुरू होने से से लोगों की ट्रैफिक जाम से होने वाली परेशानियां खत्म हो जाएंगी और उनका काफी समय बच जाएगा।