205 सरकारी स्कूलों को मिलेगी ये सुविधा
Punjab News: पंजाब के सरकारी स्कूलों में पढ़ाई करने वाले छात्रों (Students) के लिए खुशखबरी है। सीएम भगवंत मान (CM Bhagwant Mann) ने इन छात्रों के लिए एक ऐसी पहल शुरू की है, जो न सिर्फ उनकी यात्रा को आसान बनाएगी, बल्कि उनके आत्मविश्वास को भी बढ़ाएगी। पंजाब सरकार (Punjab Government) ने अब इन बच्चों को बसों की सुविधा प्रदान की है, जिससे उन्हें स्कूल आने-जाने में काफी सहूलियत होगी। यह कदम छात्रों को शिक्षा के प्रति और भी प्रोत्साहित करेगा, क्योंकि अब उनका सफर होगा और भी सुरक्षित और आरामदायक।
ये भी पढ़ेंः Punjab सरकार का बड़ा कदम, 24 घंटे में मिलेगा गेहूं का भुगतान, जानिए कैसे?

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25
205 स्कूलों को मिलेगा लाभ
सीएम भगवंत मान (CM Bhagwant Mann) ने कहा कि ‘अब सरकारी स्कूलों के छात्र बसों में यात्रा करते हुए अपने आत्मविश्वास को महसूस करेंगे। पहले कभी किसी सरकार ने इस तरह की सुविधा बच्चों को नहीं दी।’ इस सुविधा के तहत 205 सरकारी स्कूलों के छात्रों को बसों की सुविधा उपलब्ध कराई गई है, जिससे वे बिना किसी परेशानी के स्कूल आ-जा सकेंगे।
ये भी पढ़ेंः Punjab News: अब नशा तस्करों की खैर नहीं! CM Mann ने जारी किया व्हाट्सएप नंबर
छात्रों के लिए अब होगा सफर आसान
सीएम मान (CM Mann) ने आगे कहा कि यह पहल पंजाब के ग्रामीण और दूर इलाकों के छात्रों के लिए लाभकारी होगी, जहां पहले उन्हें स्कूल तक पहुंचने के लिए दिक्कतों का सामना करना पड़ता था। अब उनके लिए यात्रा की चिंता खत्म हो गई है, और वे स्कूल में अपनी पढ़ाई पर ज्यादा ध्यान दे सकेंगे।

