Mahakumbh

Mahakumbh: अगर महाकुंभ में नहीं लगा पाए डुबकी तो कोई बात नहीं..ये अच्छी खबर पढ़िये

TOP स्टोरी Trending उत्तरप्रदेश
Spread the love

Mahakumbh: महाकुंभ में नहीं कर पाए स्नान, तो यह जरूर पढ़ लीजिए

Mahakumbh: अगर आप किसी कारण से महाकुंभ 2025 में डुबकी नहीं लगा पाए तो यह खबर खास आपके ही लिए है। आपको बता दें कि प्रयागराज में लगे महाकुंभ 2025 (Mahakumbh 2025) में आस्था और श्रद्धा का अद्भुत संगम देखने को मिला, जहां अब तक 66 करोड़ से भी ज्यादा भक्तों ने आस्था की डुबकी लगाकर पुण्य अर्जित किया। लेकिन कई ऐसे श्रद्धालु भी हैं जो किसी कारणवश महाकुंभ स्नान करने नहीं पहुंच सके। ऐसे लोगों की धार्मिक भावनाओं का सम्मान करते हुए योगी सरकार ने उनके लिए त्रिवेणी के जल से पुण्य स्नान कराने की अनूठी योजना बनाई है। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार के निर्देशानुसार अग्निशमन एवं आपात सेवा विभाग को इस कार्य की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
ये भी पढ़ेंः Noida News: नोएडा में यहां बनेगा दुनिया का विशालकाय ॐ..जानिए खासियत

Pic Social Media

इसके तहत प्रयागराज संगम (Prayagraj Sangam) का पवित्र जल प्रदेश के 75 जिलों में भेजा जाएगा, जिससे वहां के लोग अपने स्थान पर ही इस जल से स्नान कर सकें और महाकुंभ के पुण्य लाभ का हिस्सा बन सकें। बता दें कि यह पहली बार हो रहा है जब सरकार संगम के जल को श्रद्धालुओं के घर तक पहुंचाने की ऐतिहासिक पहल कर रही है।

आपके घर पहुंचेगा संगम का जल

अग्निशमन एवं आपात सेवा विभाग (Emergency Department) ने शुक्रवार को इस विशेष अभियान की शुरुआत कर दी है। प्रयागराज महाकुंभ के मुख्य अग्निशमन अधिकारी प्रमोद शर्मा ने कहा कि सरकार के आदेशानुसार प्रदेश के विभिन्न जिलों से आईं दमकल गाड़ियों को संगम के जल से भेजा गया है। अब इन दमकलों के माध्यम से त्रिवेणी का जल प्रदेश के 75 जिलों में भेजा जा रहा है।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने अपने प्रयागराज दौरे के दौरान यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया था कि जो श्रद्धालु महाकुंभ (Maha Kumbh) में किसी वजह से नहीं पहुंच सके, उन्हें संगम का पवित्र जल उपलब्ध कराया जाए। अब सरकार की इस अनूठी पहल से दूर-दराज के लोगों को भी त्रिवेणी का जल मिल सकेगा।

ये भी पढे़ंः Delhi Metro: दिल्ली मेट्रो में आख़िर हो क्या रहा है..देखिए वीडियो

कैदियों को भी मिला महाकुंभ स्नान का मौका

योगी सरकार (Yogi Sarkar) महाकुंभ के मौके पर जेल में बंद कैदियों को भी पहली बार त्रिवेणी के जल से स्नान करने का मौका दिया जाएगा। प्रदेश की विभिन्न जेलों में बंद 90,000 से ज्यादा बंदियों के लिए संगम का जल विशेष रूप से पहुंचाया गया, जिससे वे भी पुण्य लाभ प्राप्त कर सकें। यह पहली बार है जब किसी सरकार ने जेल में बंद कैदियों की धार्मिक भावनाओं का सम्मान करते हुए उन्हें भी महाकुंभ में शामिल होने का अनुभव प्रदान किया गया।

अग्निशमन विभाग के अधिकारियों के मुताबिक, 300 से अधिक दमकल गाड़ियों को संगम के जल से भरा गया है। एक दमकल में औसतन 5000 लीटर जल आता है, इस हिसाब से 5 लाख लीटर से ज्यादा संगम जल प्रदेश के विभिन्न जिलों में भेजा जा चुका है। विभिन्न जिलों में पहुंचने के बाद संगम के जल को स्थानीय प्रशासन और जनप्रतिनिधियों की मदद से श्रद्धालुओं तक पहुंचाया जाएगा। प्रशासन इस जल का वितरण मंदिरों, धार्मिक स्थलों और विशेष शिविरों के जरिए से करेगा जिससे लोग इस जल से स्नान कर सकें और महाकुंभ का आध्यात्मिक अनुभव ले सकें।

कैसे मिलेगा यह पवित्र जल

उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों के जनप्रतिनिधि और प्रशासनिक अधिकारी इस जल का वितरण सुनिश्चित करेंगे। जो श्रद्धालु किसी कारणवश महाकुंभ में स्नान नहीं कर पाए, वे इस जल का उपयोग कर पुण्य लाभ अर्जित कर सकते हैं।