Greater Noida West: पंचशील हाईनिश सोसाइटी के जागरूक और न्यायप्रिय निवासियों ने अपनी लंबी और कठिन लड़ाई में आखिरकार सफलता हासिल की। यह संघर्ष सत्य और लोकतांत्रिक अधिकारों की रक्षा के लिए लड़ा गया था और आज इसका परिणाम सामने आया।
ये भी पढ़ेः Greater Noida West: इस सोसायटी में तो गजबे लोग रहते हैं!
कई दिनों से सोसाइटी में तनाव का माहौल था। एक ओर वे थे जो पारदर्शिता, कानून व्यवस्था और निष्पक्षता की बात कर रहे थे, जबकि दूसरी ओर कुछ ऐसे लोग थे जो अपनी स्वार्थसिद्धि के लिए चुनाव प्रक्रिया को प्रभावित करने की कोशिश कर रहे थे। लेकिन क्या सच को हमेशा दबाया जा सकता था?
सोसाइटी के प्रबुद्ध निवासियों ने हमेशा एक ही रुख अपनाया- “हम वही नियम मानेंगे जो डीड ऑफ डिक्लेरेशन में दर्ज हैं और जिसे ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी ने विधिक रूप से अनुमोदित किया है।” इसमें यह स्पष्ट रूप से उल्लेखित है कि सोसाइटी के 1312 फ्लैट्स के लिए “एक फ्लैट – एक वोट” का सिद्धांत लागू होगा। इसी के आधार पर मार्च 2024 में डिप्टी रजिस्ट्रार, फंड्स, सोसायटी और चिट्स के आदेशानुसार, जिला पूर्ति अधिकारी – गौतम बुद्धनगर की निगरानी में चुनाव कराए गए थे।
तब अधिकारियों ने यह साफ कर दिया था कि जब तक बिल्डर द्वारा डीड ऑफ डिक्लेरेशन में कोई बदलाव नहीं किया जाता और उसे विधिक रूप से अनुमोदित नहीं कराया जाता, तब तक केवल फ्लैट रजिस्ट्री में पहले स्थान पर दर्ज व्यक्ति को ही मतदान और चुनाव में भाग लेने का अधिकार होगा।
पिछले कुछ दिनों में इस नियम के खिलाफ होने वाली गलत प्रक्रिया और षड्यंत्रों के विरोध में निवासियों ने कैंडल मार्च निकाला और अपनी आवाज़ को बुलंद किया। उन्होंने अपनी मांगों को उच्चाधिकारियों तक पहुंचाया, जिसके बाद डिप्टी रजिस्ट्रार महोदय ने स्पष्ट आदेश जारी किया कि सोसाइटी में संपन्न चुनाव 2024 के नियमों के अनुसार ही होंगे। अन्यथा, चुनाव प्रक्रिया पूरी तरह से निरस्त कर दी जाएगी।
ये भी पढ़ेः Greater Noida: बिल्डर प्रोजेक्ट में फ्लैट बुक करवाने वालों के लिए ज़रूरी खबर
यह आदेश केवल कानूनी दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण नहीं है, बल्कि यह निवासियों की एकता, सत्य और न्याय की जीत है। यह उस विश्वास की जीत है जो सभी ने मिलकर बनाए रखा। यह उन सभी की जीत है जिन्होंने निष्पक्ष चुनाव और पारदर्शिता की मांग की थी।
पंचशील हाईनिश के इतिहास में हमेशा याद किया जाएगा—एक ऐसा दिन जब सत्य और न्याय की आवाज़ को पूरी तरह से सुना गया!
“सोसायटी की एकता, हमारा संकल्प—न्याय की राह पर अडिग!”

