पारदर्शी, समयबद्ध और बिना परेशानी के आम लोगों को सेवाएं प्रदान करना राज्य सरकार की प्राथमिकता: मुंडियां
Punjab News: पंजाब के राजस्व एवं पुनर्वास मंत्री हरदीप सिंह मुंडियां ने आज बठिंडा में तहसील दफ्तर का अचानक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने सब-रजिस्ट्रार दफ्तर, फर्द केंद्र और विभिन्न शाखाओं का दौरा कर कार्य प्रणाली का जायजा लिया।
ये भी पढ़ेः Punjab ने ग्रीन स्कूल प्रोग्राम के तहत ‘बेस्ट स्टेट’ और ‘बेस्ट डिस्ट्रिक्ट’ पुरस्कार जीते

कैबिनेट मंत्री मुंडियां ने सब-रजिस्ट्रार दफ्तर की जांच के दौरान निर्देश दिए कि रजिस्ट्री के समय खरीदार और विक्रेता दोनों की उपस्थिति अनिवार्य होनी चाहिए और सीसीटीवी कैमरे हमेशा सक्रिय स्थिति में रहने चाहिए। फर्द केंद्र के निरीक्षण के दौरान उन्होंने आदेश दिए कि प्रत्येक व्यक्ति को टोकन प्रदान किया जाए, उसका कार्य समय पर निपटाया जाए और कोई भी लंबित इंतकाल न रहने दिया जाए।
उन्होंने यह भी कहा कि दफ्तर आने वाले लोगों के साथ अच्छा व्यवहार किया जाए और उनके बैठने व पीने के पानी जैसी आवश्यक सुविधाएँ उपलब्ध करवाई जाएं। इस दौरान उन्होंने रजिस्ट्री शाखा का भी निरीक्षण किया।

मीडिया से बातचीत के दौरान राजस्व, पुनर्वास एवं शहरी विकास मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व वाली सरकार की प्राथमिकता यह है कि आम लोगों को पारदर्शी, समयबद्ध और बिना परेशानी के सेवाएँ प्राप्त हों। एक सवाल के जवाब में उन्होंने बताया कि प्रदेश में लोगों को हर प्रकार की बेहतर और समय पर सेवाएं उपलब्ध करवाई जा रही हैं।
ये भी पढ़ेः Punjab ने ई-श्रम पोर्टल पर 57,75,402 श्रमिकों को किया पंजीकृत: Tarunpreet Sond

कैबिनेट मंत्री मुंडियां ने यह भी कहा कि निरीक्षण के दौरान जो भी कमियां सामने आईं, उनके समाधान के लिए अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए हैं। दौरे के दौरान उन्होंने वहां मौजूद आम नागरिकों से भी बातचीत की और आश्वासन दिया कि उनके सरकारी कार्यों में किसी प्रकार की परेशानी नहीं आने दी जाएगी तथा सरकार सेवाएं समय पर प्रदान करने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है।
इस अवसर पर पंजाब लघु उद्योग विकास बोर्ड के चेयरमैन नील गर्ग, शुगरफेड के चेयरमैन नवदीप जीदा, एस.डी.एम. बलकरन सिंह माहल और तहसीलदार मैडम दिव्या सिंगला भी उपस्थित रहे।

