Greater Noida

Greater Noida: ग्रेटर नोएडा के परी चौक से फर्राटा भरेगी आपकी गाड़ी

ग्रेटर नोएडा- वेस्ट दिल्ली NCR नोएडा
Spread the love

Greater Noida के परी चौक से सफर होगा आसान, नहीं मिलेगा जाम

Greater Noida: ग्रेटर नोएडा के परी चौक से जुड़ी अच्छी खबर सामने आ रही है। आपको बता दें कि ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) फेस-2 तक बेहतर कनेक्टविटी के लिए परी चौक (Pari Chowk) से पिलखुआ तक 105 मीटर सड़क का काम बहुत जल्द शुरू होने वाला है। इस सड़क पर जमीन की समस्या को खत्म करने के लिए ग्रेटर नोएडा औद्योगिक विकास प्राधिकरण (Greater Noida Authority) के इंजीनियरों की टीम एलाइनमेंट (Alignment) पर अध्ययन कर रही है। मास्टर प्लान 2031 में भी सड़क के लिए आरक्षित जमीन पर एलाइनमेंट बनाया जा रहा है। लेकिन इसके रास्ते में आने वाले अंसल बिल्डर से भी प्राधिकरण जमीन लेगा। इसके साथ ही बड़े हिस्से का अधिग्रहण किया जाएगा। प्राधिकरण ने इसके लिए एक टीम बनाई है। उम्मीद है कि इस परियोजना को मार्च से धरातल पर उतारने की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी।
ये भी पढ़ेंः Greater Noida West: Supretech EV1 के पानी में खतरनाक बैक्ट्रिया!

Pic Social Media

जल्द शुरू होगा काम

आपको बता दें कि ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण (Greater Noida Authority) ने परी चौक से अल्फा कॉमर्शियल बेल्ट से होते हुए मेट्रो डिपो से बोड़ाकी तक 105 मीटर चौड़ी सड़क बनी है। इस सड़क को ग्रेटर नोएडा-फेज-2 (Greater Noida-Phase-2) तक विस्तार देने की योजना है। इस सड़क को हापुड़, गुलावठी बाईपास, पिलखुवा से कनेक्ट करना है। इसके लिए प्राधिकरण ने कुछ साल पहले 11 गांवों में जमीन ली थी। लेकिन उस समय फंड न होने के कारण इस परियोजना को रोक दिया गया था।
बता दें कि यह 105 मीटर चौड़ी सड़क के निर्माण के लिए 98 एकड़ जमीन की आवश्यकता है और इसका 2 तिहाई जमीन अंसल एपीआई मेगा पोलिश प्रोजेक्ट से ली जानी है। बाकी की जमीन को प्राधिकरण अधिग्रहित करेगा। ग्रेटर नोएडा की 105 मीटर रोड को भी एनएच-91 से कनेक्ट किया जा रहा है, जिससे दादरी और ग्रेटर नोएडा फेज-2 के क्षेत्रों से एमएमटीएच के बीच आवाजाही आसान हो जाएगी। 105 मीटर रोड को एनएच-91 से कनेक्ट करने के लिए 60 मीटर चौड़ी रोड बनाने का जल्द शुरू होने जा रहा है। इसकी टेंडर प्रक्रिया पूरी की जा रही है। ग्रेटर नोएडा फेज-2 इसी तरफ बसाने की योजना पर भी काम हो रहा है।

ये भी पढे़ंः Cyber ​​Crime: Whtasapp मैसेज के चक्कर में गई ज़िंदगी भर की कमाई

जीटी रोड-परी चौक से कनेक्ट होगा एमएमटी

105 मीटर सड़क के माध्मय से ही बोड़ाकी के मल्टी मॉडल लॉजिस्टिक हब और दादरी के मल्टी मॉडल ट्रांसपोर्ट हब की कनेक्टविटी परी चौक और जीटी रोड से हो जाएगी। साथ ही ग्रेटर नोएडा फेज-2 में रुके हुए विकास कार्य को भी नई रफ्तार मिल सकेगी। कारण, रेलवे लाइन पार अब तक गगनचुंबी इमारतों और विकास से जुड़ी अन्य परियोजनाओं की शुरुआत नहीं है। ऐसे में इस कनेक्टविटी से फेज-1 और 2 के बीच आवागमन आसान हो जाएगा। लक्ष्मी वीएस, अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी, ग्रेनो ने जानकारी दी कि हमारी टीम 105 मीटर सड़क के एलाइंगेट पर काम कर रही है, बहुत ही जल्द इसे तय कर लिया जाएगा। जमीन के लिए बिल्डर से बातचीत चल रही है। हमारी एक टीम इस परियोजना को धरातल पर उतारने पर जुटी है।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

सिक्स लेन आरओबी से कई शहरों तक पहुंच होगी आसान

ग्रेटर नोएडा के पल्ला के पास रेलवे लाइन पार करने के लिए सिक्स लेन का ओवरब्रिज तैयार किया जा रहा है। 194 करोड़ रुपये की इस परियोजना में 75 करोड़ रुपये ग्रेटर नोएडा और माही डीएफसीसी वहन कर रहा है। साल 2026 में इस ओवरब्रिज का निर्माण पूरा किया जा सकता है। इसके निर्माण के बाद जीटी रोड से ग्रेटर नोएडा, दिल्ली गुड़गांव समेत तमाम शहरों के लोगों का पहुंचना आसान हो जाएगा। इसके साथ ही ग्रेनो, दिल्ली, नोएडा से अलीगढ़, बुलंदशहर, सिकंदराबाद समेत कई बड़े शहरों के लिए जाने की दूरी भी कम हो जाएगी। अभी लोगों के पास यह सुविधा नहीं है।