Noida Fire Video: 20 फायर ब्रिगेड गाड़ियों की मदद से आग पर साढ़े चार घंटे में पाया काबू
Noida Fire Video: नोएडा के थाना फेज-2 क्षेत्र के सेक्टर-80 से बड़ी खबर है। नोएडा (Noida ) के थाना फेज-2 क्षेत्र के सेक्टर-80 स्थित एक प्लास्टिक के थैले बनाने वाली फैक्ट्री (Factory) में सोमवार सुबह आग लग गई। बता दें कि आग की भीषण लपटें (Fierce Flames Of Fire) देख क्षेत्र में हड़कंप मच गया। इस दौरान कुछ लोग फैक्ट्री के अंदर फंस गए। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड (Fire Brigade) की टीम ने तुरंत राहत कार्य शुरू किया और फंसे हुए लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला। इसके बाद, करीब साढ़े चार घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। पढ़िए पूरी खबर…
ये भी पढ़ेः Greater Noida: ग्रेटर नोएडा की केमिकल फैक्ट्री में भीषण आग, देखिए लपटों का खतरनाक मंजर
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25
20 फायर ब्रिगेड गाड़ियों की मदद से आग पर काबू पाया गया
आपको बता दें कि यह घटना सोमवार तड़के नोएडा (Noida) के सेक्टर-80 स्थित बी-79 में स्थित प्लास्टिक फैक्ट्री में हुई। जैसे ही फायर ब्रिगेड को सूचना मिली, तत्काल कई गाड़ियां मौके पर भेजी गईं। हालांकि, आग इतनी भीषण थी कि घंटों की मशक्कत के बाद ही इसे बुझाया जा सका। करीब 20 फायर ब्रिगेड गाड़ियों की मदद से साढ़े चार घंटे में आग पर काबू पाया गया। इस दौरान फैक्ट्री में कुछ लोग फंस गए थे, जिनकी चीख-पुकार सुनकर फायर ब्रिगेड के जवानों ने साहसिक तरीके से उन्हें सुरक्षित बाहर निकाला।
ये भी पढ़ेः Noida: बैचलर्स पार्टी करने वाले ये ज़रूरी ख़बर पढ़ लीजिए
लाखों रुपये के प्लास्टिक थैले जलकर राख
सीएफओ प्रदीप कुमार चौबे (CFO Pradeep Kumar Choubey) ने बताया कि आग के कारण का अभी तक पता नहीं चल पाया है, हालांकि शार्ट सर्किट से आग लगने की संभावना जताई जा रही है। उन्होंने बताया कि आग पर काबू पा लिया गया है और इस घटना में किसी भी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है। लेकिन, आग के कारण फैक्ट्री में रखे लाखों रुपये के प्लास्टिक के थैले जलकर राख हो गए। फायर एनओसी की जांच भी की जा रही है।

