Greater Noida West की सोसायटी चेरी काउंटी से बड़ी खबर सामने आ रही है।
Greater Noida West: ग्रेटर नोएडा वेस्ट की सोसायटी (Society) चेरी काउंटी से बड़ी खबर सामने आ रही है। आपको बता दें कि चेरी काउंटी सोसायटी (Cherry County Society) में बुधवार देर शाम एक बड़ा हादसा होते होते टल गया। सोसायटी के ए-3 टॉवर के 9वें फ्लोर पर स्थित एक फ्लैट (Flat) के किचन में अचानक आग (Fire) लग गई, जिसने कुछ ही देर में विकराल रूप धारण कर लिया। आग लगते ही सोसाइटी में अफरा-तफरी मच गई, हालांकि सूचना के बाद मौके फायर विभाग (Fire Department) की टीम ने आग पर समय रहते काबू पा लिया। हादसे में किसी तरह की जनहानि नहीं हुई, हालांकि फ्लैट में रखा काफी सामान जल गया।
ये भी पढ़ेंः Greater Noida West: ग्रेटर नोएडा वेस्ट में प्रॉपर्टी खरीदने वाले सावधान!
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25
जानिए कैसे लगी आग?
सोसायटी के निवासियों के मुताबिक ए-3 टावर के फ्लैट नंबर 904 में एक महिला किचन (Women’s Kitchen) में काम कर रही थी। तभी चिमनी में शॉर्ट सर्किट (Short Circuit) की वजह से आग लग गई। आग फैलने से पहले महिला ने खुद को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। स्थानीय निवासियों ने आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन आग फैलती चली जा रही थी। इसके बाद फायर ब्रिगेड और पुलिस को सूचित किया गया।
एक घंटे की मशक्कत के बाद आम काबू में
आग लगने की सूचना मिलते ही फायर विभाग (Fire Department) ने तुरंत दो गाड़ियां मौके पर भेजीं। लगभग एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद फायर विभाग ने आग पर पूरी तरह काबू पा लिया। फायर विभाग के कर्मचारियों ने बताया कि सोसायटी में लगे फायर फाइटिंग सिस्टम की मदद से आग बुझाने में सहायता मिली।
वहीं आग लगने के बाद पूरे टावर में डर का माहौल था। सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सोसायटी प्रबंधन (Society Management) ने ए-3 टावर को खाली करवा दिया। टावर की बिजली सप्लाई भी एहतियातन बंद कर दी गई। आग बुझाने के बाद सोसायटी के निवासियों ने राहत की सांस ली।
ये भी पढ़ेः Greater Noida West: बीच सड़क पर मौत का खेल देख लीजिए
फायर विभाग (Fire Department) के अधिकारियों ने बताया कि थाना बिसरख क्षेत्र के चेरी काउंटी सोसायटी (Cherry County Society) के ए-3 टावर के 9वें तल पर स्थित फ्लैट में आग लगने की सूचना पर तत्काल दो गाड़ियां मौके पर भेजी गईं। आग को सोसायटी के फायर फाइटिंग सिस्टम और हमारी टीम की कड़ी मेहनत से बुझा दिया गया। इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है।