पुर्तगाल के दिग्गज फुटबॉलर क्रिस्टियानो Ronaldo ने बुधवार को अपना यूट्यूब चैनल लॉन्च किया।
Cristiano Ronaldo YouTube Channel: पुर्तगाल के दिग्गज फुटबॉलर क्रिस्टियानो Ronaldo ने बुधवार को अपना यूट्यूब चैनल लॉन्च किया। रियल मैड्रिड के पूर्व स्टार के फैंस उनके चैनल की सदस्यता लेने और वह किस तरह से अपना जीवन जीते हैं, यह जानने के लिए यूट्यूब पर उमड़ पड़े। फैंस की उत्सुकता इतनी ज्यादा थी कि Ronaldo ने सबसे तेज एक मिलियन यानी 10 लाख ग्राहकों के लिए यूट्यूब का रिकॉर्ड तोड़ दिया। Ronaldo ने यह उपलब्धि महज 90 मिनट में हासिल की।
ये भी पढ़ेः Elon Musk पैदल चलने के हर घंटे दे रहे 4 हजार रुपये, जॉब के लिए रखा Open ऑफर
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25
Ronaldo ने बुधवार को अपना यूट्यूब चैनल लॉन्च किया। चैनल पर एक दिन से भी कम समय में 13 मिलियन (1.3 करोड़) से अधिक सब्सक्राइबर्स हो चुके हैं। यह भी एक रिकॉर्ड है। इससे पहले एक दिन में सबसे ज्यादा सब्सक्राइबर्स का रिकॉर्ड हैम्स्टर कोम्बैट चैनल के नाम था।
इतने घंटे में गोल्ड बटन भी मिल गया
39 साल के पुर्तगाली फुटबॉलर ने बुधवार 21 अगस्त को अपना YouTube चैनल UR · Cristiano लॉन्च किया। उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट किया, ‘इंतजार खत्म हो गया है। मेरा यूट्यूब चैनल आखिरकार जारी हो चुका है! इस नई यात्रा पर मेरे साथ जुड़ें।’ यूट्यूब 10 लाख सब्सक्राइबर वाले चैनल को गोल्ड बटन भेजता है। रोनाल्डो के चैनल ने 90 मिनट में ही यह मार्क पार कर लिया था। यूट्यूब ने 6 घंटे में ही उनके घर गोल्ड बटन भी भेज दिया।
शुरुआती वीडियो में अपनी वैक्स स्टैच्यू की क्लिप डाली
Ronaldo ने अपने चैनल को डेब्यू करने के साथ कई वीडियो डाले। इनमें एक टीजर ट्रेलर और अपनी पार्टनर जॉर्जिना रोड्रिग्ज के साथ फन क्विज गेम शामिल है। इसके साथ ही उन्होंने 2022 में न्यूयॉर्क में अपनी मोम की मूर्ति (वैक्स स्टैच्यू) की लॉंन्चिंग का क्लिप भी डाला।
उन्होंने कहा, ‘मैंने सोशल मीडिया पर हमेशा फैंस के साथ बढ़िया बॉन्डिंग का आनंद लिया है। अब मेरा यूट्यूब चैनल मुझे फैंस के साथ बेहतर तरीके से संपर्क साधने में मदद करेगा।’
इंस्टाग्राम पर 63 करोड़ से ज्यादा फॉलोअर
Ronaldo के ‘X’ प्लेटफॉर्म पर 112.5 मिलियन (11.25 करोड़), फेसबुक पर 170 मिलियन (17 करोड़ ) और इंस्टाग्राम पर 636 मिलियन (63.6 करोड़) फॉलोअर्स हैं।
ये भी पढ़ेः देश का 1200 बेड वाला सबसे ऊंचा Hospital, एयरलिफ्ट के लिए छत पर बन रहा हेलीपैड
बच्चों से गोल्ड प्ले बटन अनबॉक्स कराया
10 मिलियन (1 करोड़) सब्सक्राइबर्स होने के बाद Ronaldo ने अपने बच्चों से गोल्ड प्ले बटन को अनबॉक्स करवाया। Ronaldo पांच बच्चों के पिता हैं।
Ronaldo सबसे ज्यादा कमाई करने वाले एथलीट
Ronaldo दुनिया के सबसे अधिक कमाई करने वाले एथलीट है। फोर्ब्स का अनुमान है कि Ronaldo की कुल संपत्ति 260 मिलियन डॉलर (2.18 हजार करोड़) है। वह 1 बिलियन डॉलर (8.39 हजार करोड़) से अधिक कमाने वाले पहले फ़ुटबॉल खिलाड़ी भी हैं।