Noida

Noida की कॉल सेंटर से 9 लड़कियां अरेस्ट..इनके कारनामे हैरान करने वाले

ग्रेटर नोएडा- वेस्ट दिल्ली NCR नोएडा
Spread the love

Noida में फर्जी काल सेंटर का पुलिन ने किया भंडाफोड़, 9 महिलाएं भी गैंग में थी शामिल

Noida News: उत्तर प्रदेश के नोएडा से बड़ी और हैरान कर देने वाली खबर सामने आ रही है। आपको बता दें कि नोएडा (Noida) पुलिस ने सेक्टर-63 (Sector-63) में चल रहे एक फर्जी कॉल सेंटर (Fake Call Center) का भंडाफोड़ किया है और इस कॉल सेंटर से 76 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। यह गिरोह इंस्टा सॉल्यूशन (Insta Solution) नाम से एक कॉल सेंटर चला रहा था। जहां से अमेरिकी नागरिकों (American Citizens) को निशाना बनाकर उनके साथ ठगी की जा रही थी। अब तक यह गिरोह 1500 से ज्यादा लोगों को अपना शिकार बना चुका है। गिरोह विशेष रूप से विदेशी नागरिकों को ही निशाना बनाता था, जिससे उनके खिलाफ स्थानीय स्तर पर कोई शिकायत दर्ज न हो सके।
ये भी पढ़ेंः Noida की बेटी ने नासा में लहराया परचम

Pic Social media

जानिए कैसे करते थे ठगी

आपको बता दें कि गिरोह के सदस्य अमेरिकी नागरिकों के कंप्यूटरों में बग भेजते थे। जिससे उनकी स्क्रीन नीली हो जाती थी। इसके बाद स्क्रीन पर एक हेल्पलाइन नंबर दिखाई देने लगता था। जब पीड़ित उस नंबर पर कॉल करता तो कॉल सेंटर के कर्मचारी स्वयं को माइक्रोसॉफ्ट, अमेजन या दूसरी बड़ी कंपनियों का प्रतिनिधि बताकर कंप्यूटर सही करने के लिए 99 डॉलर से 500 डॉलर तक मांगते थे। पेमेंट गिफ्ट कार्ड, बिटकॉइन या फिर दूसरे डिजिटल माध्यम से लिया जाता था।

ये भी पढे़ंः Noida: महिलाओं की सुरक्षा के लिए CP लक्ष्मी सिंह ने बड़ा ऐलान कर दिया

9 महिलाएं भी गैंग में थी शामिल

डीसीपी शक्ति मोहन अवस्थी (DCP Shakti Mohan Awasthi) के मुताबिक गिरफ्तार किए गए 76 लोगों में 67 पुरुष और 9 महिलाएं शामिल हैं। गिरोह के सदस्यों में अधिकतर नॉर्थ-ईस्ट के रहने वाले हैं। इनके कब्जे से 58 लैपटॉप, 45 चार्जर, 2 राउटर, 45 हेडफोन, 24 मोबाइल फोन और एक एप्पल मैकबुक बरामद किया गया है। गिरोह के सदस्य स्काइप एप के माध्यम से अमेरिकी नागरिकों का डाटा खरीदते थे और फिर इसे अपने काम में प्रयोग करते थे। ग्राहकों को फर्जी मैसेज या या वॉइस नोट्स भेजे जाते थे। जिनमें उन्हें बताया जाता कि उनका अकाउंट हैक हो गया है या उनके नाम पर कोई पार्सल है। इस डर की वजह से पीड़ित भुगतान करने को मजबूर हो जाते थे।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

जानिए कहां था फर्जी कॉल सेंटर

आपको बता दें कि यह कॉल सेंटर कुरुनाल, सौरम, सादिक और साजिद अली मिलकर चला रहे थे। इन सभी पर पहले भी गुजरात में धोखाधड़ी के मामलों में जेल जा चुके हैं। गिरोह अमेरिकी नागरिकों को लोन देने के नाम पर भी ठगी किया करते थे। स्काइप से मिले डाटा के मुताबिक पीड़ितों को लोन संबंधी संदेश भेजे जाते थे। अगर कोई व्यक्ति लोन लेने में रुचि दिखाता, तो उससे 100 से 500 डॉलर तक की मांग की जाती। पैसे नहीं देने पर फर्जी चेक भेजकर उनके बैंक खातों को निशाना बनाया जाता।