7 September Ka Rashifal

7 September Ka Rashifal.. 12 राशियों की सटीक भविष्यवाणी

Yours राशि
Spread the love

7 September Ka Rashifal: किरण जोशी, ज्योतिषाचार्य, उज्जैन, MP

महाकाल नगरी उज्जैन की ज्योतिषाचार्य किरण जोशी से जानिए राशि के अनुसार आज आपका दिन कैसा रहेगा और किन उपायों से इसे आप बेहतर कर सकते हैं।

गणेश चतुर्थी का हिंदू धर्म में विशेष महत्व है। पंचांग अनुसार यह पर्व हर साल भाद्रपद की शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तथि को मनाया जाता है। आपको बता दें कि भक्त इस दिन भगवान गणेश की मूर्ति को खरीदकर लाते हैं और घर पर विराजित करते हैं। इस साल गणेश चतुर्थी का त्योहार 7 सितंबर को मनाया जाएगा।

Pic Social Media

गणेश चतुर्थी की तिथि

पंचांग के मुताबिक गणेश चतुर्थी तिथि की शुरुआत 6 सितंबर को दोपहर में 3 बजकर 1 मिनट से पर शुरू होगी। वहीं चतुर्थी तिथि का अंत 7 सितंबर को शाम में शाम 5 बजकर 37 मिनट पर होगा। वहीं उदयातिथि को आधार मानते हुए गणेश चतुर्थी का व्रत 7 सितंबर को रखा जाएगा।

गणेश चतुर्थी मूर्ति स्थापना का शुभ मुहूर्त

  • अभिजित मुहूर्त का समय सुबह 11 बजकर 55 मिनट से दोपहर में 12 बजकर 43 मिनट तक।
  • सर्वार्थ सिद्धि योग दोपहर में 12 बजकर 35 मिनट तक।
  • शुभ चौघड़िया का समय सुबह 8 बजे से 9 बजकर 34 मिनट तक।
  • चल चौघड़िया का समय दोपहर में 12 बजकर 39 मिनट से 2 बजकर 12 मिनट तक।

इन किसी भी मुहूर्त में आप बप्पा विराजित कर सकते हैं।

शनिवार 7 सितंबर को स्‍वाति नक्षत्र और सर्वार्थ सि‍द्धि योग में गणेशजी की कृपा से सिंह और मकर सहित 5 राशियों के लिए धन प्राप्ति के बेहद शुभ योग बन रहे हैं। इनको सभी कार्यों में सिद्धि प्राप्‍त होगी और बिना किसी बाधा के सभी कार्य पूर्ण होंगे। करियर में इनके लिए तरक्‍की के शानदार योग बने हैं और बप्‍पा के आशीर्वाद से कारोबार में खूब कमाई होगी।

ये भी पढ़ेः Vastu Tips: पूजा में घंटी बजाने के क्या हैं फ़ायदे?

मेष राशि (Aries)  आज का दिन आपके लिए मिलाजुला रहने वाला है। आपको लाभ के अवसरों पर पूरा ध्यान देना होगा, तभी आप अपने कर्ज को काफी हद तक उतारने में सफल रहेंगे। आपको किसी काम के चलते अक्समात यात्रा पर जाना पड़ सकता है। आपके मित्र आपकी किसी समस्या का समाधान खोजने में आपकी मदद करेंगे। राजनीति को लेकर आपको थोड़ा सा ध्यान देना होगा, क्योंकि कुछ लोग आपके खिलाफ कोई साजिश रचने की कोशिश करेंगे। आप किसी काम को लेकर जल्दबाजी न दिखाएं।

वृष राशि (Taurus)  वृष राशि के लोगों को करियर के मामले में लाभ होगा। आपको सम्‍मान की प्राप्ति होगी और कारोबार से जुड़ी योजनाएं सफल होंगी। आप अपने किए कार्य की प्रशंसा से फूले नहीं समाएंगे। आपके आनंद में वृद्धि होगी और रात के समय किसी सामाजिक समारोह में सम्मिलित होने के चांस हैं। आपके सम्‍मान में वृद्धि होगी और लोग आपके काम की काफी तारीफ करेंगे। कारोबार में मुनाफा बढ़ने से आपका उत्‍साह भी काफी बढ़ेगा।

मिथुन राशि (Gemini)   आज का दिन आपके लिए मौजमस्ती से भरा रहने वाला है। आप अपने पारिवारिक जिम्मेदारियों पर पूरा ध्यान देंगे और आपको कोई महत्वपूर्ण काम सौंपा जा सकता है। कार्यक्षेत्र में आपके कामों में वृद्धि होगी, लेकिन आपको काम से घबराने की आवश्यकता नहीं है। आपके पिताजी की सलाह आपके बिजनेस के लिए कारगर सिद्ध होगी। आपको अपने दोस्तों के साथ कहीं घूमने फिरने जाने की प्लानिंग कर सकते हैं। आपके कोई प्रिय वस्तु यदि खो गई थी, तो वह भी आपको वापस मिल सकती हैं।

कर्क राशि (Cancer)  कर्क राशि के लोगों के लिए आज का दिन सफलता देने वाला होगा। चंद्रमा की शुभ दृष्टि से आपको लाभ होगा। किसी महान पुरुष के आशीर्वाद से आपको करियर के मामले में लाभ होगा। कोई मूल्यवान वस्तु अकस्मात् मिल सकती है और आपकी खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा। शाम से लेकर रात तक आप सक्रिय राजनीति में बिजी रहेंगे और आपको सफलता प्राप्‍त होगी।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

सिंह राशि (Leo)   आज का दिन आपके लिए उत्तम रूप से फलदायक रहने वाला है। कारोबार में आपको अच्छा लाभ मिलेगा और आप तरक्की करेंगे। आप भगवान की भक्ति में जुटे नजर आएंगे। जीवनसाथी के साथ आप कुछ खुशनुमा पल व्यतीत करेंगे। आपके कामों को करने की गति तेज रहेगी। आप अपने धन को लेकर सुख सुविधाओं पर अच्छा खासा धन देंगे। संतान की किसी फरमाइश पर आप वाहन की खरीदारी कर सकते हैं। परिवार के सदस्यों में यदि किसी बात को लेकर कुछ कड़वाहट आ गई थी, तो वह भी दूर होती दिख रही है।

कन्या राशि (Virgo)  कन्या राशि के लोगों के लिए दिन आर्थिक मामलों में काफी सुखद रहेगा। काफी दिनों से जो असमंजस बना हुआ है, आज उसका अंत होगा और मायूसी भी समाप्त हो जाएगी। जिस वजह से आपके सभी कार्य अभी तक नहीं बन रहे थे आज वह रुकावट हट जायेगी और आपके रचनात्मक कार्यों में गति आएगी। ज्ञान विज्ञान कला और लेखन कार्य में आप पहले से अधिक दक्ष साबित होंगे। शाम का समय मौज मस्ती में बीतेगा।

तुला राशि (Libra)  आज का दिन आपके लिए सुखमय रहने वाला है। बिजनेस कर रहे लोगों को अपने कामों को लेकर रणनीति बनाकर आगे बढ़ना बेहतर रहेगा। यदि आपका धन डूबा हुआ था, तो उसके भी आपको मिलने की पूरी संभावना है। आपको अपनी किसी मित्र की याद सता सकती है। जीवनसाथी से संबंधों में यदि कुछ कटुता चल गई थी, तो वह भी दूर होती दिख रही है। आपको अपने धार्मिक कार्यों मे सोच विचारकर आगे बढ़ना होगा। माता-पिता के आशीर्वाद से आपका कोई रुका हुआ काम पूरा होगा।

वृश्चिक राशि (Scorpio)   वृश्चिक राशि के लोगों के लिए दिन काफी व्‍यस्‍तता से भरा हागा। घरेलू और व्यावसायिक वातावरण काफी अस्त-व्यस्त रहेगा। कई प्रकार के विवाद और झंझट आपके सामने आ सकते हैं। कुछ समय लगाकर अपने कार्य कौशल से अपनी मुसीबतें कम कर पाएंगे और ऑफिस में लोग आपकी मदद करेंगे। रात का समय किसी सामाजिक या राजनैतिक कार्यक्रम में व्यतीत होगा।

ये भी पढ़ेंः Mor Pankh: घर में मोर पंख रखने के फायदे पढ़ लीजिए

धनु राशि (Sagittarius)   आज का दिन आपके लिए मिश्रित रूप से फलदायक रहने वाले हैं। भाईचारे की भावना आपके मन में रहेगी। आपके परिवार के सदस्य आपके कामो में आपका पूरा साथ देंगे। आपको किसी काम में यदि कोई समस्या आएगी, तो आप अपने भाईयों से सलाह कर सकते हैं। संतान को कोई पुरस्कार मिलने से आपको खुशी होगी। परिवार में किसी मागंलिक का आयोजन हो सकता है। आपके परिवार में किसी सदस्य के विवाह को लेकर किसी मित्र से बातचीत कर सकते हैं।

मकर राशि (Capricorn)   मकर राशि के लोगों का दिन शुभ है। आपका मूड सुबह से ही अच्छा रहेगा। किसी बड़े लाभ के चक्कर में आप दिनभर भागदौड़ करने के लिए भी तत्पर रहेंगे। परिस्थितियां जब सुधरने लगती हैं तो सभी काम एक-एक कर बनने लग जाएंगे और आप सफलता की तरफ बढ़ते जाएंगे। व्यर्थ की जद्दोजहद तथा तनाव भी समाप्त होने लगेंगे और आपके लिए तरक्‍की के योग बनने लगेंगे।

कुंभ राशि (Aquarius)  आज का दिन आपके लिए मध्यम रूप से फलदायक रहने वाला है। आपको किसी से मांगकर वाहन चलाने से बचना होगा और किसी विपरीत परिस्थिति में आपको धैर्य  बनाए रखना बेहतर रहेगा। आप किसी बात को लेकर क्रोध न करें और आप अपनी वाणी पर पूरा ध्यान दें। घर परिवार में लोगों को आज आपके दिए गए कामों से कुछ उलझने रहेंगी। जीवनसाथी के साथ मिलकर आप संतान के भविष्य को लेकर किसी प्लान को बना सकते हैं।

मीन राशि (Pisces)  मीन राशि के लोगों को करियर के मामले में लाभ और रोजगार के क्षेत्र में भरपूर सफलता प्राप्‍त होगी। रोजगार को ही ठीक तरह से संभालने की चेष्टा करें। व्यवसाय के विस्तार के लिए पर्याप्त अवसर और अनुकूल समय है। बाहर की सुविधाएं भी आपको मिल रही हैं और आर्थिक मामलों में भी आपको लाभ होगा। करियर के मामले में आपको अचानक से बेतहाशा लाभ होगा।

Note: (कुंडली मिलान और ज्योतिष संबंधी जानकारी के लिए आप ज्योतिषाचार्य किरण जोशी से 8878384807 नंबर पर संपर्क कर सकते हैं। संपर्क समय सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक)।