6 June 2025 Ka Rashifal: किरण जोशी, ज्योतिषाचार्य, उज्जैन, MP

महाकाल नगरी उज्जैन की ज्योतिषाचार्य किरण जोशी से जानिए राशि के अनुसार आज आपका दिन कैसा रहेगा और किन उपायों से इसे आप बेहतर कर सकते हैं।
आज 6 जून को ज्येष्ठ शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि शुक्रवार का दिन है। एकादशी तिथि आज पूरा दिन पूरी रात पार कर के भोर 4 बजकर 49 मिनट तक रहेगी। आज सुबह 10 बजकर 13 मिनट तक व्यतिपात योग रहेगा। साथ ही आज पूरा दिन पूरी रात पार कर के कल सुबह 9 बजकर 40 मिनट तक चित्रा नक्षत्र रहेगा बजकर 40 मिनट तक चित्रा नक्षत्र रहेगा। इसके आलावा आज निर्जला एकादशी व्रत है।

मेष राशि (Aries) मेष राशि वालों के लिए व्यापार में पैसों का प्रबंधन चुनौतीपूर्ण रहेगा। यदि आपने हाल ही में किसी क्लाइंट को उधारी दी है, तो वह धन वापसी में टालमटोल कर सकता है। टेक्सटाइल, निर्माण, इलेक्ट्रॉनिक या ट्रांसपोर्ट से जुड़े व्यवसायों में खर्च अधिक दिखेगा, आय कम होगी। नौकरी में काम का बोझ अधिक रहेगा और लक्ष्य पूरा करने के लिए टीम से सहयोग न मिलने की वजह से तनाव बढ़ेगा। कोई बड़ा आर्थिक निर्णय टालें। निवेश सोच-समझकर करें, वरना घाटा हो सकता है।
ये भी पढ़ेंः Vastu Tips: घर की इस दिशा में लक्ष्मी-कुबेर की लगाएं तस्वीर, धन की कमी नहीं होगी!
वृष राशि (Taurus) आज का दिन आपके लिए खुशियों से सराबोर रहने वाला है। आपको किसी दूसरी नौकरी का ऑफर आ सकता है। कार्यक्षेत्र में आपको किसी से कोई जरूरी जानकारी शेयर करने से बचना होगा। आपका किसी बात को लेकर यदि मन परेशान चल रहा था, तो आप अपने पिताजी से बातचीत कर सकते हैं। आपको किसी काम को लेकर जल्दबाजी नहीं दिखानी है, क्योंकि आपके लिए गए निर्णय के लिए बाद में आपको पछतावा हो सकता है। किसी नए घर की खरीदारी करना आपके लिए अच्छा रहेगा।
मिथुन राशि (Gemini) मिथुन राशि वालों के लिए व्यापार में नए समझौते या करार से आय के स्रोत बढ़ेंगे। विदेशी संपर्कों से या एक्सपोर्ट-इंपोर्ट व्यापार से जुड़े लोगों को बड़ा लाभ मिल सकता है। स्टार्टअप शुरू करने की सोच रहे लोग प्लानिंग पर ध्यान दें। ऑफिस में वरिष्ठ अधिकारी आपके कार्य से संतुष्ट रहेंगे, लेकिन सहकर्मियों से टकराव से बचें। आर्थिक रूप से दिन सकारात्मक है, लेकिन अनावश्यक यात्रा में खर्च न करें। शेयर बाजार में निवेश सीमित रखें।
कर्क राशि (Cancer) आज का दिन आपके लिए किसी कानूनी मामले में सावधान रहने के लिए रहेगा। आप कोई इंवेस्टमेंट बहुत ही सोच समझकर करें। आप अपनी नौकरी के कामों में लापरवाही करने से बचें। आपको आपको किसी पुरानी गलती से सबक लेना होगा। आपके मन में यदि किसी काम को लेकर संशय बना हुआ है, तो आप उस काम को बिल्कुल ना करें। आपको अपने किसी काम को कल के भरोसा नहीं छोड़ता है। परिवार में किसी सदस्य के विवाह प्रस्ताव पर मोहर लग सकती है।
सिंह राशि (Leo) सिंह राशि वालों को लाभ होगा और आपकी नेतृत्व क्षमता के चलते कार्यस्थल पर सराहना मिलेगी। बिजनस में नई योजनाओं के लिए पूंजी जुटाने में सफलता मिलेगी। किसी इन्वेस्टर या बैंक से फाइनेंस अप्रूव हो सकता है। जॉब में ट्रांसफर या नई जिम्मेदारी की संभावना है। क्रिएटिव और आर्ट सेक्टर में काम कर रहे लोगों को नई डील मिल सकती है। पार्टनरशिप में लाभ होगा, लेकिन साझेदारों से स्पष्ट संवाद रखें। लाभदायक दिन है, लेकिन अहंकार में आकर गलत निवेश से बचें।
ये भी पढ़ेंः Vastu Tips: सोते समय बिस्तर के नीचे न रखें ये 3 चीजें, पैसों की बनी रहेगी तंगी!
कन्या राशि (Virgo) आज का दिन नौकरी में कार्यरत लोगों के लिए सावधान रहने के लिए रहेगा। आपको अपनी जिम्मेदारियां से पीछे नहीं हटाना है, जो लोग नौकरी को लेकर परेशान चल रहे हैं, उन्हें किसी नई नौकरी की प्राप्ति हो सकती है। आप अपने किसी विरोधी की बातों में ना आएं। आपको अपने रिश्तों को बेहतर रखना होगा। माताजी की सेहत में गिरावट आ सकती है। आपको कोई मित्र निवेश संबंधी योजना का जिक्र कर सकता है, जिसमें आप धन सोच विचार कर लगाएं।
तुला राशि (Libra) तुला राशि के लोगों को लाभ होगा। आपकी वाणी और संपर्क कौशल आपको आर्थिक रूप से उन्नति की ओर ले जाएगा। व्यापार में आय के नए स्त्रोत जुड़ सकते हैं, विशेषकर अगर आप ई-कॉमर्स, डिजिटल मार्केटिंग या मीडिया से जुड़े हैं। नौकरी में पोजिशन मजबूत होगी, बॉस आपके प्रजेंटेशन या रिपोर्टिंग से खुश रहेंगे। पुराने ऋण चुकाने में सफलता मिलेगी। दिन निवेश के लिए अनुकूल है, विशेषकर म्यूचुअल फंड या लॉन्ग टर्म एसआईपी स्कीम में आपको लाभ होगा।
वृश्चिक राशि (Scorpio) आज आप अपने लेनदेन से संबंधित मामलों में अपनी आंख और कान खुले रखें, क्योंकि आपके साथ कोई धोखा हो सकता है। आपको अपने किसी काम को पूरा करने के लिए मेहनत जारी रखनी होगी। आपको किसी दूर रह रहे परिजन से कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है। व्यवसाय में आपका डूबा हुआ धन आपको मिलने से खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा। आपके कुछ विरोधी आपके बॉस से चुगली लगा सकते हैं, इसलिए आपको समझदारी दिखाने की आवश्यकता है।
धनु राशि (Sagittarius) धनु राशि वालों के लिए अचानक कोई बड़ा खर्च आ सकता है, विशेषकर संपत्ति या वाहन से संबंधित। कार्यक्षेत्र में टारगेट पूरे करने के लिए मेहनत करनी होगी। कोर्ट-कचहरी या सरकारी अड़चनों के बीच कोई कानूनी फाइल अप्रूव हो सकती है, जो वित्तीय राहत लाएगी। साझेदारी में चल रहे व्यापार में पारदर्शिता जरूरी है। लोन लेने या किसी को उधार देने से पहले कागजी प्रक्रिया पूरी करें। निवेश के लिए दिन अनुकूल नहीं है। अपने काम पर फोकस करें।
मकर राशि (Capricorn) आज का दिन आपके लिए वाणी पर संयम रखने के लिए रहेगा। आपको यदि कोई वाद-विवाद की स्थिति हो, तो आप उसमें धैर्य बनाए रखें। आपको अपने परिवार में किसी सदस्य की ओर से कोई निराशाजनक सूचना सुनने को मिल सकती है। आप अपने घर के रिनोवेशन का काम शुरू कर सकते हैं, लेकिन बिजनेस में आपका कोई नुकसान होते-होते बच सकता है, इसलिए आप अपनी आंख और कान खुले रखकर काम करें और किसी अजनबी पर भरोसा बिल्कुल ना करें।
कुंभ राशि (Aquarius) कुंभ राशि वालों के लिए दिन पैसों को लेकर थोड़ा चुनौतीपूर्ण रहेगा। किसी पुराने खर्च का बोझ आज मानसिक तनाव दे सकता है। नया निवेश करने से पहले संपत्ति के सभी दस्तावेज ठीक से जांचें। कामकाजी महिलाओं को ऑफिस में अधिक मेहनत करनी पड़ेगी लेकिन उसका फल भविष्य में दिखेगा। ऑनलाइन बिजनस करने वालों को कस्टमर रिव्यू या डिलीवरी में दिक्कत आ सकती है। संवेदनशीलता से संभालें। दिन बचत पर केंद्रित रखें और फालतू के खर्च से बचें।
मीन राशि (Pisces) आज आपके मन में काम को लेकर कश्मकश बनी रहेगी। आप किसी से कोई भी बात बहुत ही समझदारी दिखाते हुए बोले। कार्यक्षेत्र में आपके मित्र ही विरोधी हो सकते हैं, जिनसे आपको सावधान रहना होगा। आपका कोई सहयोगी आपको यदि काम को लेकर कोई सलाह दे, तो आप उस पर अमल बहुत ही सोच विचारकर करें। प्रेम जीवन जी रहे लोगों का कोई पुराना साथी उनकी जिंदगी में वापस आ सकता है। आप सेहत को लेकर लापरवाही बिल्कुल ना बरतें।
Note: (कुंडली मिलान और ज्योतिष संबंधी जानकारी के लिए आप ज्योतिषाचार्य किरण जोशी से 8878384807 नंबर पर संपर्क कर सकते हैं। संपर्क समय सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक)।

