Punjab Train Accident: पंजाब में रेल हादसे के बाद 51 ट्रेन प्रभावित हुई है। पंजाब के फतेहगढ़ साहिब (Fatehgarh Sahib) में साधुगढ़ और सरहिंद के बीच रविवार सुबह 4 बजे हुए ट्रेन हादसे (Train Accident) के बाद उत्तर रेलवे ने कंट्रोल रूम (Control Room) के नंबर जारी किए हैं। लुधियाना का 94178-83569, जालंधर 81461-39614, अमृतसर 74969-66206, पठानकोट 94637-44690 व जम्मू तवी के 019124-70116 नंबर पर जानकारी ली जा सकती है।
ये भी पढ़ेः 1 जुलाई से पंजाब में मिड डे मील का मेन्यू बदला..पढ़िए नया मेन्यू क्या है?
ख़बरीमीडिया के Whatsapp चैनल को फौलो करें।
आपको बता दें कि ट्रेन हादसे (Train Accident) में 51 ट्रेन प्रभावित हुई है, जिनकी रेलवे ने जानकारी भी साझा की है। रेलवे के अनुसार राजपुरा, पटियाला और धुरी से ट्रेनों का मार्ग परिवर्तित किया गया है। कुछ अन्य ट्रेनों को भी चंडीगढ़ के रास्ते से डायवर्ट किया गया है।
कोलकाता-अमृतसर स्पेशल समर ट्रेन टकराई
प्राप्त जानकारी के मुताबिक, डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर के न्यू सरहिंद स्टेशन (New Sirhind Station) पर कोयले से भरी गाड़ी खड़ी थी, जिसे रोपड़ भेजा जाना था। इसी ट्रैक पर पीछे से एक अन्य कोयले से भरी गाड़ी आई, जिसकी टक्कर पहले से खड़ी कोयले की मालगाड़ी के साथ पीछे से हुई। इससे मालगाड़ी का इंजन पलट गया।
इसी बीच कोलकाता-अमृतसर स्पेशल समर एक्सप्रेस (Kolkata-Amritsar Special Summer Express) (04681) अंबाला से लुधियाना की तरफ जाने के लिए निकली। जब यह ट्रेन न्यू सरहिंद स्टेशन के पास पहुंची तो इसकी रफ्तार धीमी थी। इसी दौरान 2 मालगाड़ियों की टक्कर हुई। टक्कर लगने के बाद जब इंजन पलटा तो वह पैसेंजर ट्रेन से टकरा गया। अंबाला मंडल के डीआरएम मनदीप सिंह भाटिया समेत अन्य रेलवे अधिकारी मौके पर पहुंच जांच में जुटे हैं।
हादसे पर पंजाब के सीएम भगवंत मान (CM Bhagwant Mann) ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने सोशल मीडिया X पर लिखा कि ‘आज सुबह सरहिंद रेलवे स्टेशन पर 2 गाड़ियों के दुर्घटनाग्रस्त होने की सूचना मिली। भगवान का शुक्र है कि हादसे में जानी नुकसान से बचाव रहा। प्रशासन को मौके पर पहुंच कर हर संभव मदद के लिए आदेश जारी कर दिए गए हैं।’