Gurugram News: गुरुग्राम की एक पॉश सोसायटी को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। आपको बता दें कि आईआईटी दिल्ली (IIT Delhi) की ओर से गुरुग्राम (Gurugram) के सेक्टर-109 स्थित चिंटल पैराडाइसो सोसाइटी (Chintal Paradiso Society) के असुरक्षित डी, ई, एफ, जी और एच टावर इसी महीने के आखिरी तक तोड़ने का काम शुरू हो जाएगा। इसको लेकर एक कंपनी का चयन भी हो गया है। चिंटल इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (Chintal India Private Limited) ने उपायुक्त (Deputy Commissioner) निशांत कुमार यादव को पत्र लिखकर निवेदन किया गया है कि तोड़फोड़ की निगरानी के लिए तकनीकी शाखा के अधिकारियों की भी समिति बना दी जाए।
ये भी पढ़ेंः शूटआउट से दहली दिल्ली..CCTV कैमरे में क़ैद डबल मर्डर
वहीं, दूसरी तरफ इन रिहायशी टावर के फ्लैट मालिकों के साथ चिंटल कंपनी के प्रबंध निदेशक अशोक सोलोमन मुलाकर करने वाले हैं। बिल्डर ने इन टावर को ध्वस्त करने के लिए एडीफिस इंजीनियरिंग कंपनी का चयन किया है। उपायुक्त को लेटर में बताया है कि ये कंपनी जल्द असुरक्षित घोषित टावर को तोड़ने का काम करेंगी।
हादसे को दो साल
चिंटल पैराडाइसो में हुए हादसे को 2 साल पूरे हो गए हैं। यह हादसा 10 फरवरी, 2022 को हुआ था। डी टावर के कई फ्लैट की छत गिर गई थी। बता दें कि इस हादसे में 2 महिलाओं की जान चली गई थी।
द्विन टावर हुए थे ध्वस्त
एडिफिस इंजीनियरिंग कंपनी चिंटल सोसाइटी के पांच असुरक्षित टावरों को गिराएगी। इससे पहले कंपनी ने सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर नोएडा में सुपरटेक के ट्विन टावर को गिराया था। आरडब्ल्यूए के प्रधान राकेश हुड्डा ने बताया कि शनिवार को इस हादसे को दो साल पूरे हो गए। इसके बावजूद अब तक लोगों का न्याय नहीं मिला है। उन्हें जिला प्रशासन पर भरोसा है। न्याय की उम्मीद है।
आरडब्ल्यूए सदस्य संदीप बरसैया ने कहा कि विकल्प दो में संशोधन करने की मांग एडीसी के सामने रखी गई है। उनसे आग्रह किया गया है कि किराया दिलवाएं और साथ ही ए, बी, सी और जे टावर का पुर्नमूल्यांकन करवाया जाए।
चिंटल इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के वरिष्ठ उपाध्यक्ष जेएन यादव ने बताया कि इन पांच टावर में करीब 280 फ्लैट है। 140 फ्लैट मालिकों के दावों का निपटारा किया जा चुका है। बचे परिवार विकल्प दो को चुनना चाहते हैं। फ्लेट मालिकों की कमेटी को बुलाया है।