Greater Noida के 4 गाँव होंगे मालामाल..योगी सरकार ला रही है रेजिडेंशियल प्रोजेक्ट

ग्रेटर नोएडा- वेस्ट दिल्ली NCR नोएडा
Spread the love

Greater Noida: ग्रेटर नोएडा के लोगों के लिए खुश कर देने वाली खबर है। ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) के किसानों को उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने बढ़ा तोहफा दिया है। आपको बता दें कि 4 गांव की जमीन पर बुलंदशहर विकास प्राधिकरण (Bulandshahr Development Authority) टाउनशिप बसाने जा रहा है। लगभग 225 एकड़ जमीन पर टाउनशिप (Township) बसाया जाएगा। आपको बता दें कि यह टाउनशिप आवासीय से लेकर औद्योगिक और व्यावसायिक (Commercial) होगी।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें

ये भी पढ़ेंः दिल्ली से देहरादून..जानिए नया एक्सप्रेसवे किन रास्तों से होकर गुजरेगा?

Pic Social Media

किसान होंगे मालामाल

ग्रेटर नोएडा के 4 गांव के किसान की किस्मत बदलने जा रही है। क्योंकि पहली बार किसानों के अधिग्रहीत जमीन के बदले छह प्रतिशत विकसित प्लॉट देने जा रहा है। इस प्रोजेक्ट में दादरी तहसील के भी कुछ गांव शामिल हैं। बुलंदशहर प्राधिकरण के सचिव के अनुसार प्रधिकरण के विकास क्षेत्र में गौतमबुद्ध नगर की दादरी तहसील के कुछ गांव आते हैं। इस गांव की जमीन पर टाउनशिप का निर्माण होगा।
टाउनशिप का निर्माण दादरी के गांव कैमराला, चक्रसैनपुर, घोड़ी बछौड़ा और चमरावली रामगढ़ की जमीन पर होना है। दरअसल यह जमीन किसानों के आपसी समझौते से ली जा रही है।

ये भी पढ़ेंः Noida प्राधिकरण में हड़कंप..पूर्व CEO की बेटी को लेकर बड़ी ख़बर

मिलेगा कमर्शिल और इंडस्ट्रियल प्लॉट

सूत्रों के अनुसार किसानों से विकास शुल्क लिया जाएगा। वहीं 90 प्रतिशत जमीन का ही मुआवजा प्राधिकरण देगा इस टाउनशिप में आवासीय , कमर्शिल और इंडस्ट्रियल प्लॉट होगा। यहां लोगो को रोजगार के साथ आवासीय सुविधा भी दी जाएगी।

इस प्रोजेक्ट में अगर किसी किसान का 6 प्रतिशत का प्लॉट 15 मीटर या उससे कम का बनता है तो उसे प्लॉट नहीं मिलेगा। बीडीए के मुख्य कोषाधिकारी के अनुसार प्लॉट का स्टांप शुल्क और रजिस्ट्री किसानों को ही देना होगा।