किरण जोशी, ज्योतिषाचार्य, उज्जैन,MP
शनिवार 3 जून का दिन धन और करियर के मामले में मिथुन, कन्या सहित कई राशि के लोगों के लिए काफी अच्छा रहने वाला है। बाकी राशियों के लिए दिन कैसा रहेगा, महाकाल नगरी उज्जैन की ज्योतिषाचार्य किरण जोशी से जानिए 12 राशियों का राशिफल (Horoscope in Hindi).
मेष राशि((Aries)– मेष राशि वाले जातकों की बात करें तो आज का दिन आपके लिए उत्तम रहने वाला है. जो लोग नौकरी की तलाश में इधर-उधर भटक रहे हैं, उन्हें अच्छी नौकरी मिल सकती है. घर से दूर रहकर नौकरी कर रहे जातकों को अपने परिवार की याद सताएगी. व्यवसाय कर रहे जातक किसी नए व्यवसाय को करने की योजना बनाएंगे. जीवनसाथी आज आपको कोई नया कार्य शुरू कर आएंगे, जिसमें आपका पूरा सहयोग करेंगे. परिवार वालों का भरपूर सहयोग मिलेगा.
वृष राशि (Tauras)– आज का दिन आपके लिए मिलाजुला रहने वाला है। आप अपने मित्रों के साथ लंबी दूरी की यात्रा पर जाने की प्लानिंग कर कर सकते हैं। भाई व बहनों का आपको पूरा साथ मिलेगा और किसी कानूनी मामले में आपको जीत मिलती दिख रही है। कार्यक्षेत्र में यदि कुछ समस्याएं आपको लंबे समय से परेशान कर रही थी तो उनसे आपको राहत मिलेगी। आप अपने घर के लिए कुछ जरूरी वस्तुओं की खरीदारी भी कर सकते हैं। व्यापार में आपको अचानक से लाभ मिलने से आपकी प्रसन्नता का ठिकाना नहीं रहेगा। आप किसी की कही सुनी बातों में आकर कोई निर्णय ना लें।
मिथुन राशि (Gemini)- शनिवार 3 जून का दिन मिथुन राशि के जातकों के लिए काफी अच्छा रहेगा। आज इन राशि के जातकों को अच्छा खासा लाभ मिलेगा। आज का दिन आपके लिए मिलाजुला रहने वाला है। आप अपने मित्रों के साथ लंबी दूरी की यात्रा पर जाने की प्लानिंग कर कर सकते हैं। भाई व बहनों का आपको पूरा साथ मिलेगा और किसी कानूनी मामले में आपको जीत मिलती दिख रही है। कार्यक्षेत्र में यदि कुछ समस्याएं आपको लंबे समय से परेशान कर रही थी तो उनसे आपको राहत मिलेगी। आप अपने घर के लिए कुछ जरूरी वस्तुओं की खरीदारी भी कर सकते हैं। व्यापार में आपको अचानक से लाभ मिलने से आपकी प्रसन्नता का ठिकाना नहीं रहेगा। आप किसी की कही सुनी बातों में आकर कोई निर्णय ना लें।
कर्क राशि (Cancer) – आज पूरा दिन सकारात्मक ऊर्जा के साथ व्यतीत होगा। आपको अपने मुश्किल समय में नजदीकी रिश्तेदारों का सहयोग और सलाह मिलेगी। किसी महत्वपूर्ण कार्य की नींव रखने के लिए आज का दिन अति उत्तम है। आय का कोई रुका हुआ स्रोत पुनः शुरू होगा। खुद को किसी भी तरह के विवाद से दूर रखें, वरना इस वजह से आपका मानसिक सुकून भी प्रभावित होगा। फिजूलखर्ची से भी बचना जरूरी है। पारिवारिक जनो पर बहुत अधिक अनुशासन बनाकर रखना उन्हें परेशान कर सकता है।
सिंह राशि (Leo) – आज का दिन आपके लिए महत्वपूर्ण रहने वाला है। कार्यक्षेत्र में अपनी आंख और कान खोल कर काम करें नहीं तो आपके कुछ विरोधी आपके ऊपर हावी होने की कोशिश करेंगे। आप अपनी अच्छी सोच का लाभ उठाएंगे। नौकरी कर रहे लोग सावधानी बरतें नहीं तो उनकी तरक्की में कुछ बाधा आ सकती है। आपको कार्य क्षेत्र में किसी बड़े नुकसान को होने से बचाना होगा। जीवनसाथी के साथ मिलकर आप संतान के भविष्य की प्लानिंग कर सकते हैं। आपको अपने आलस्य को त्याग कर आगे बढ़ना होगा। व्यापार संबंधी कामों को लेकर आप यदि किसी यात्रा पर जाएंगे तो वह आपके लिए लाभदायक रहेगी।
कन्या राशि((Virgo)– कन्या राशि वाले जातकों की बात करें तो आज का दिन आपके लिए निश्चित रूप से फलदायक रहने वाला है. शिक्षा के क्षेत्र में सफलता प्राप्त होगी. मित्रों की सहायता से आपको नई नौकरी का भी ऑफर आएगा. जो लोग समाज की भलाई के लिए कार्य करते हैं, उनके मान-सम्मान में वृद्धि होगी. जीवनसाथी के साथ आप परिवार की भलाई के लिए कार्य करते हुए नजर आएंगे. घर से निकलते समय वरिष्ठ सदस्यों का पैर छूकर आशीर्वाद लें, आपके सभी कार्य पूरे होंगे. अगर आपने पहले कोई निवेश किया हुआ है, तो उसका भी पूरा लाभ मिलेगा.
तुला राशि (Libra) – आज का दिन आपके लिए खर्चों में बढ़ोतरी लेकर आने वाला है जिनको लेकर आप परेशान रहेंगे। आपका यदि कोई सरकारी काम लंबे समय से अटका हुआ था तो आप उसे पूरा करने की पूरी कोशिश करें। व्यवसाय में आप किसी को धन उधार ना दें नहीं तो आपके उस धन के वापस आने की संभावना बहुत कम है। आप जीवन साथी के साथ किसी अनुबंध को लेकर परेशान रहेंगे जिसके कारण आपका कार्य करने में भी मन नहीं लगेगा। संतान को आप यदि कोई जिम्मेदारी देंगे तो वे उस पर खरी उतरेंगी।
वृश्चिक राशि (Scorpio) आज का दिन आपके लिए खर्चों में बढ़ोतरी लेकर आने वाला है जिनको लेकर आप परेशान रहेंगे। आपका यदि कोई सरकारी काम लंबे समय से अटका हुआ था तो आप उसे पूरा करने की पूरी कोशिश करें। व्यवसाय में आप किसी को धन उधार ना दें नहीं तो आपके उस धन के वापस आने की संभावना बहुत कम है। आप जीवन साथी के साथ किसी अनुबंध को लेकर परेशान रहेंगे जिसके कारण आपका कार्य करने में भी मन नहीं लगेगा। संतान को आप यदि कोई जिम्मेदारी देंगे तो वे उस पर खरी उतरेंगी।
धनु राशि (Sagittarius)– धनु राशि के लोगों को आज अपने रुका हुआ धन आश्चर्यजनक रूप से प्राप्त हो जायेगा। इससे आज आपका विश्वास धर्म एवं आध्यात्म में बढ़ेगा। रोजमर्रा के कामों में कोताही न बरतें। नए संपर्क से सितारा बुलंद होगा।
मकर राशि (Capricorn)– आज का दिन मंगलमय रहेगा. एनर्जी से भरे रहेंगे, बहुत से काम पूरे करेंगे. डिवाइन ब्लेसिंग्स निरंतर साथ रहेंगी. वर्कलाइफ में जल्द ही नई ऊंचाइयों को प्राप्त करेंगे, स्टेबिलिटी आएगी. पर्सनल लाइफ में भी संबंधों में मधुरता आएगी, मान सम्मान बढ़ेगा और मन प्रसन्न रहेगा. एटीट्यूड ऑफ ग्रेटिट्यूड/ शुक्राना करना ना भूलें.
कुंभ राशि (Aquarius) समाज में आपकी प्रतिष्ठा गिर सकती है। नए शत्रु बन सकते हैं। शनिवार को पीपल के पेड़ के नीचे दिया जलाएं और पीपल की सात बार परिक्रमा करें। इसके अलावा आपको शनिवार को शनि देव का पूजन करना चाहिए। आपके पास गलत रास्ते से धन आने का योग है। भाग्य साथ देगा। दूर की यात्रा पर आप जा सकते हैं। कार्यालय में आपको अपने अधिकारियों से सहयोग प्राप्त होगा। आपके अधीनस्थ आपको परेशान कर सकते हैं।
मीन राशि(Pisces) घर के मुद्दों पर आपकी राय अहम रहेगी इसलिए सभी पक्षों पर अपना विचार अवश्य रखें। घर में सुधार करते समय वास्तु संबंधी नियमों का पालन करना आपके लिए बहुत उचित रहेगा। व्यक्तिगत गतिविधियों में भी अपना पूरा ध्यान दे पाएंगे।
दोस्तों से जुड़ी कोई जिम्मेदारी आप पर आ सकती है, जिससे आप ठीक से निभा पाने में दिक्कत महसूस करेंगे। बहुत अधिक भावुकता तथा उदारता पर संयम रखें। क्योंकि कोई आपकी इन कमजोरियों का फायदा उठाने की कोशिश करेगा।
Disclaimer- इस लेख में निहित किसी भी जानकारी/सामग्री/गणना को महज सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त, इसके किसी भी उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता की रहेगी।
Note: ( कुंडली मिलान और ज्योतिष संबंधी जानकारी के लिए आप ज्योतिषाचार्य किरण जोशी से 8878384807 नंबर पर संपर्क कर सकते हैं। संपर्क समय सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक)