27 August 2025 Ka Rashifal: किरण जोशी, ज्योतिषाचार्य, उज्जैन, MP

महाकाल नगरी उज्जैन की ज्योतिषाचार्य किरण जोशी से जानिए राशि के अनुसार आज आपका दिन कैसा रहेगा और किन उपायों से इसे आप बेहतर कर सकते हैं।
आज 27 अगस्त को गणेश चतुर्थी का पावन पर्व मनाया जाएगा। खास बात ये है कि इस दिन सर्वार्थ सिद्धि योग और रवि योग भी रहेगा। चंद्र देव कन्या राशि में तो सूर्य देव अपनी प्रिय राशि सिंह में विराजमान रहेंगे। चतुर्थी तिथि दोपहर 3:44 बजे तक रहेगी इसके बाद पंचमी लग जाएगी। गणेश चतुर्थी पूजा का शुभ मुहूर्त प्रातः 11:05 बजे से दोपहर 1:40 बजे तक रहेगा।

मेष राशि (Aries) व्यापार के मामले में आप कोई विशेष व्यवस्था करने में लगे रह सकते हैं। कारोबार आगे बढ़ाने के लिए भी योजना बनाई जा सकती हैं। कार्यक्षेत्र में बदलाव आने की संभावना है। ऐसे में आपको कोई भी फैसला सोच-समझकर लेना होगा। जल्दबाजी में निर्णय लेने से नुकसान उठाना पड़ सकता है। धैर्य और शांति के साथ सही कदम उठाने से आपके आत्म-सम्मान में वृद्धि होगी।
वृष राशि (Taurus) आज का दिन आपके लिए भौतिक सुख-सुविधाओं में वृद्धि लेकर आने वाला है। दोस्तों के साथ अच्छा समय बीतेगा। यदि आपका धन कहीं फंसा हुआ था, तो उसके आपको मिलने की पूरी संभावना है। आपको अपने किसी मित्र की याद सता सकती है। आप किसी पार्टी को करने की योजना बना सकते हैं। राजनीति की ओर कदम बढ़ा रहे लोगों को थोड़ा सतर्क रहना होगा, क्योंकि कुछ विरोधी आपके ऊपर हावी होने की कोशिश करेंगे। आपको बिजनेस में किसी नई डील को फाइनल करने का मौका मिलेगा।
ये भी पढ़ेंः Ganesh Chaturthi: 500 साल बाद गणेश चतुर्थी पर दुर्लभ संयोग, इन राशियों की चमकेगी किस्मत!
मिथुन राशि (Gemini) कामकाज के सिलसिले में आपको ज्यादा भागदौड़ करनी पड़ सकती है। ऐसे में शारीरिक थकान भी महसूस होगी और आप किसी बात को लेकर ज्यादा चिंता में रह सकते हैं। ऐसे में कार्यक्षेत्र में कोई भी फैसला सोच-समझकर लेना आपके लिए बेहतर होगा। नौकरी करने वाले भी कामकाज में ज्यादा व्यस्त रहेंगे। परिवार में जीवनसाथी की सेहत पर विशेष ध्यान दें।
कर्क राशि (Cancer) आज का दिन आपके लिए मेहनत से काम करने के लिए रहेगा। आज आप किसी से उधार का लेन-देन ना करें, नहीं तो आपको उसे उतारने में समस्या आएगी। भगवान की भक्ति में आपका खूब मन लगेगा। किसी नए काम में आपको जीत मिलने से आपका मन काफी खुश रहेगा। आप आज किसी अजनबी पर आंख मूंदकर भरोसा ना करें। तो उससे आपको धोखा मिल सकता है। आप अपने घर के रेनोवेशन का काम शुरू कर सकते हैं। दोस्तों के साथ आप कुछ समय व्यतीत करेंगे।
सिंह राशि (Leo) आपको भाग्य का पूरा साथ मिलेगा और व्यापार में लाभ कमाने के नए अवसर प्राप्त हो सकते हैं। कार्यक्षेत्र में किसी सहयोगी की मदद से आपको लाभ मिल सकता है और व्यावसायिक स्थान परिवर्तन सकारात्मक सिद्ध होने की संभावना है। कार्यस्थल पर आपका प्रभाव बढ़ेगा और मधुर वाणी के चलते लोग आपकी ओर आकर्षित होंगे। परिवार का माहौल भी खुशनुमा बना रहेगा।
कन्या राशि (Virgo) आज का दिन आपके लिए खुशनुमा रहने वाला है। आपकी कोई मन की इच्छा पूरी होने से खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा। सेहत को लेकर आपको थोड़ी एतियात बरतनी होगी। आप किसी दूसरे के मामले में बेवजह ना बोले। परोपकार के कार्यों में आप बढ़ चढ़कर हिस्सा लेंगे। आप अपने परिवार की समस्या को किसी बाहरी व्यक्ति के सामने उजागर न करें, नहीं तो वह इसका फायदा उठाने की पूरी कोशिश करेंगे। परिवार में किसी सदस्य के स्वास्थ्य में गिरावट आ सकती है।
तुला राशि (Libra) आपका दिन आनंदमय रहने वाला है और भाग्य का भी काफी हद तक सहयोग मिलेगा। कार्यक्षेत्र में किसी मित्र की सलाह या सहयोग से आपके बिगड़े काम भी बनने शुरू हो सकते हैं। व्यापार के मामले में समय अनुकूल रहेगा। ऐसे में इसका लाभ उठाने से आपको उत्तम परिणाम प्राप्त हो सकेत हैं। आर्थिक मामलों में भी लाभ मिलने की संभावना है और पारिवारिक माहौल खुशनुमा बना रहेगा।
ये भी पढ़ें: Vastu Dosh: क्या आप भी दरवाज़े के पीछे कपड़े टांगते हैं, खबर पढ़ लीजिए
वृश्चिक राशि (Scorpio) आज का दिन आपके लिए सामान्य रहने वाला है। आप कहीं घूमने-फिरने जा सकते हैं। आपकी कोई मूल्यवान वस्तु यदि खो गई थी, तो उसको मिलने की आपको पूरी संभावना है। छोटे बच्चे आपसे किसी चीज की फरमाइश कर सकते हैं। आपको नौकरी में अपने काम को लेकर किसी दूसरे पर डिपेंड नहीं रहना है। पैतृक संपत्ति को लेकर आप अपने भाई और बहनों से बातचीत कर सकते हैं। आपको अपने आत्मविश्वास को बनाए रखना होगा। कोई फैसला आप जल्दबाजी में न लें।
मकर राशि (Capricorn) कार्यक्षेत्र में अपने जरूरी कामों को पूरा करने में आप ज्यादा व्यस्त रह सकते हैं। ऐसे में शारीरिक थकान भी महसूस हो सकती है। आपको अपने व्यापार की ओर ज्यादा ध्यान देना होगा और सोच-समझकर फैसले लेना बेहतर रहेगा। कार्यक्षेत्र में अधूरे पड़े कार्यों को समय पर पूरा करने के लिए अधिक मेहनत करनी पड़ सकती है। परिवार के मामले में दिन सामान्य रहेगा।
धनु राशि (Sagittarius) आज का दिन आपके लिए महत्वपूर्ण रहने वाला है। ससुराल पक्ष के किसी व्यक्ति से संबंधों में यदि कटुता चल रही थी, तो वह भी दूर होगी। आपके मान-सम्मान में वृद्धि होने से खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा। आप अपने कामों को लेकर थोड़ा सोच समझकर भी आगे बढ़ें। माता-पिता के आशीर्वाद से आपका कोई रुका हुआ काम पूरा हो सकता है। संतान आपकी उम्मीदों पर खरी उतरेगी। आपको अपने अनुभवों का कार्यक्षेत्र में पूरा लाभ मिलेगा।
कुंभ राशि (Aquarius) आपको भाग्य का पूरा साथ मिलेगा और आर्थिक मामलों में लाभ के योग बनेंगे। धन में वृद्धि होने से मन प्रसन्न रहेगा और कार्यक्षेत्र में रुके हुए कार्य अब पूरे हो सकते हैं। साथ ही, विरोधियों की योजनाएं भी फेल हो जाएंगी और आपको सफलता प्राप्त होगी। इससे मान-सम्मान में वृद्धि होगी और आपका दिन खुशनुमा रहेगा। परिवार के साथ भी अच्छा समय व्यतीत कर सकते हैं।
मीन राशि (Pisces) आज का दिन आपके लिए बढ़िया रहने वाला है। आपकी आर्थिक स्थिति बेहतर रहेगी, लेकिन आपको अपने खर्चों को लेकर थोड़ा ध्यान देना होगा। आपको अपनी आय और व्यय में भी संतुलन बनाकर चलना होगा। वरिष्ठ सदस्यों की सलाह आपके खूब काम आएगी। आप अपने बिजनेस को लेकर कुछ नए निर्णय लेंगे, जो आपके लिए अच्छे रहेंगे। आप अपनी अच्छी सोच का फायदा उठाएंगे। ननिहाल पक्ष से आपको धन लाभ मिलता दिख रहा है। आपने यदि किसी से धन उधार लिया था, तो उसे भी आप लौटने की पूरी कोशिश करेंगे।
Note: (कुंडली मिलान और ज्योतिष संबंधी जानकारी के लिए आप ज्योतिषाचार्य किरण जोशी से 8878384807 नंबर पर संपर्क कर सकते हैं। संपर्क समय सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक)।

