23 September 2025 Ka Rashifal: किरण जोशी, ज्योतिषाचार्य, उज्जैन, MP

महाकाल नगरी उज्जैन की ज्योतिषाचार्य किरण जोशी से जानिए राशि के अनुसार आज आपका दिन कैसा रहेगा और किन उपायों से इसे आप बेहतर कर सकते हैं।
आज दिनांक 23 सितंबर 2025 है, जो आश्विन मास के शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि है। यह तिथि 24 सितंबर की सुबह 4:51 बजे तक प्रभावी रहेगी, जिसके बाद तृतीया तिथि आरंभ हो जाएगी। आज मंगलवार का दिन है, जो विशेष रूप से हनुमान जी को समर्पित होता है, इसलिए आप आज मंगलवार व्रत भी रख सकते हैं। इसके अलावा, आज चंद्र दर्शन का भी योग है, जिसे धार्मिक दृष्टि से शुभ माना जाता है।

मेष राशि (Aries) मेष राशि के लिए आज मंगलवार का दिन अनुकूल रहेगा। आपका मन आज धर्म कर्म और भक्ति में लगेगा। आप मंदिर अथवा किसी धार्मिक स्थल की यात्रा कर सकते हैं। पड़ोसियों से आपको आज सहयोग मिलेगा। कारोबार में आज आपको आर्थिक लाभ मिलेगा। आप आज बिजनेस को विस्तार दे सकते हैं। सरकारी काम में आपको आज सफलता मिलेगी। संतान से संबंधित किसी चिंता का समाधान होगा। आर्थिक मामलों में आज दिन खर्चीला रहेगा।
वृष राशि (Taurus) आज का दिन आपके लिए मान-सम्मान में वृद्धि लेकर आने वाला है। आप किसी दूसरे की मदद के लिए आगे आएंगे, लेकिन लोगों इसे आपका स्वार्थ समझ सकते हैं। आपको अपने किसी काम को लेकर लापरवाही नहीं करनी है, नहीं तो उसके बिगड़ने की संभावना है। प्रेम जीवन जी रहे लोगों में यदि किसी बात को लेकर तनाव चल रहा था, तो वह भी दूर होगा। आपकी कुछ अपरिचित लोगों से मुलाकात होगी, जो आपके लिए लाभदायक रहेगी।
मिथुन राशि (Gemini) मिथुन राशि के जातको के लिए आज सप्ताह का दूसरा दिन व्यस्तता भरा रहेगा। दिन भर आपके ऊपर आज काम का दबाव बना रहेगा। आपको आज अपने कई जरूरी अटके काम भी निपटाने होंगे। कार्यक्षेत्र में आपको आज सहकर्मियों और सहयोगियों से पूरा सहयोग मिलेगा। जीवनसाथी के स्वास्थ्य के प्रति ध्यान देने की जरूरत है। आज आपको मित्रों का पूरा सहयोग मिलेगा और कहीं से धन आगमन का रास्ता साफ होगा। आपका मन आज धर्म कर्म के काम मे भी लगेगा।
कर्क राशि (Cancer) आज का दिन रोजगार को लेकर परेशान चल रहा है लोगों के लिए अच्छा रहने वाला है। आज आपको अपनी आय और व्यय में संतुलन बनाकर चलना होगा। आपकी आर्थिक योजनाएं बेहतर रहेंगी। भाई- बहनों का आपको पूरा साथ मिलेगा। कार्यक्षेत्र में आप किसी भी काम को लेकर दूसरे पर डिपेंड ना रहें, नहीं तो वह आपके कामों को बिगड़ने की कोशिश कर सकता है। संतान के मनमाने व्यवहार से आज आपको थोड़ी टेंशन रहेगी।
सिंह राशि (Leo) आपको सांसारिक सुख के साधनों में वृद्धि होगी और भाग्य का पूरा सहयोग मिलेगा। समाज में आपका मान-सम्मान बढ़ेगा, जिससे मन प्रसन्न रहेगा। कार्यक्षेत्र में आप नई योजनाएं बना सकते हैं और कुछ नए कार्यों में रुचि भी बढ़ेगी। आपकी मुलाकात कुछ पुराने मित्रों से हो सकती है, जिससे नई आशाओं का संचार होगा। परिवार में उत्सव का माहौल बना रहेगा।
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25
कन्या राशि (Virgo) आज का दिन आपके लिए मिलाजुला रहने वाला है। कारोबार में आपकी योजनाएं बेहतर लाभ देंगी और आपको कोई साइड इनकम भी मिलने की संभावना है। आप वाहनों का प्रयोग जल्दबाजी में ना करें, क्योंकि अकस्मात खराबी के कारण आपका धन खर्च बढ़ सकता है। आज आपको अपने पिताजी की सेवा के लिए भी समय निकालना होगा और किसी की कहीसुनी बातों पर भरोसा ना करें और किसी वाद विवाद में ना पड़ें।
तुला राशि (Libra) यह दिन आपके लिए मिश्रित फलदायक रहने वाला है। कार्यक्षेत्र में किसी भी मामले में जल्दबाजी में फैसला न लें, अन्यथा नुकसान हो सकता है। व्यक्तिगत मतभेदों को व्यावसायिक मामलों के बीच लाने से बचना होगा। इससे आपको किसी हानि का सामना करना पड़ सकता है। वहीं, विवादों से भी दूर रहने की जरूरत है और परिवार में किसी सदस्य से कहासुनी होने की संभावना है।
वृश्चिक राशि (Scorpio) आज का दिन आपके लिए अक्समात लाभ दिलाने वाला रहेगा। आपको अचानक धन लाभ होने से खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा। आपके बॉस से आपके रिश्तों में कुछ कड़वाहट आ सकती है। आपके प्रमोशन को लेकर आगे बातचीत हो सकती है। आप अपने मनपसंद भोजन का आनंद लेंगे। किसी जरूरतमंद व्यक्ति की मदद के लिए आप आगे आएंगे। आज आपकी राजनीति में छवि और निखरेगी।
ये भी पढ़ें: Shanidev: दिवाली से पहले शनिदेव बदलेंगे चाल, ये 3 राशियां होंगी मालामाल!
मकर राशि (Capricorn) आपको कोई विशेष सम्मान या उपहार प्राप्त हो सकता है, जिससे मन प्रसन्न रहेगा। वहीं, कार्यक्षेत्र में किसी पुरानी महिला मित्र के सहयोग से आपको अचानक धन लाभ हो सकता है। इसी के चलते आपकी आर्थिक स्थिति भी सुदृढ़ होगी। रोजगार की दिशा में सफलता पाएंगे और आपको अचानक किसी यात्रा पर भी जाना पड़ सकता है। इससे सुखद परिणाम हासिल होंगे और मन प्रसन्न रहेगा।
धनु राशि (Sagittarius) आज का दिन आपके लिए जल्दबाजी में कोई काम करने से बचने के लिए रहेगा। आपकी निर्णय लेने की क्षमता भी बेहतर रहेगी। भाई- बहनों से आपकी खूब पटेगी। आप परिवार के सदस्यों के साथ किसी मनोरंजन कर सकते हैं। जीवनसाथी के साथ आप किसी धार्मिक यात्रा पर जा सकते हैं। आपको किसी के कहने में आकर कोई इंवेस्टमेंट करने से बचना होगा। आप अपने किसी कानूनी मामले को लेकर अनुभवी व्यक्तियों से बातचीत करें।
कुंभ राशि (Aquarius) आज का दिन बेहतरीन रहने वाला है और भाग्य का भी साथ मिलेगा। आपको संतान की ओर से कोई खुशी मिल सकती है। वहीं, कार्यक्षेत्र में बड़ी मात्रा में धन प्राप्त होने से आर्थिक स्थिति मजबूत होगी। आपको उत्तम कार्यशैली और मधुर व्यवहार से लाभ मिलेगा। दूसरों का सहयोग मिलने से कई काम आसानी होंगे। वहीं, व्यापार के मामले में आपको किसी यात्रा पर जाना पड़ सकता है।
ये भी पढ़ें: Suryagrahan: धनतेरस के पहले सूर्य करेंगे शुक्र के घर में प्रवेश, इन राशियों की चमकेगी किस्मत!
मीन राशि (Pisces) आज आपकी रचनात्मक क्षमता बेहतर रहेगी और आप अपनी कला से लोगों को हैरान करेंगे। आप कोई निर्णय आज सोच समझकर लेंगे। संतान की पढ़ाई पर आप पूरा ध्यान देंगे। आप अपने रुके हुए कामों को भी निपटाने की कोशिश में लगे रहेंगे, जिनको लेकर आप आलस्य बिल्कुल नहीं दिखाएंगे। यदि किसी से धन उधार लिया था, तो उसे भी उतारने की पूरी कोशिश करेंगे। आप अपने घर-परिवार में चल रही किसी समस्या को लेकर अपने पिताजी से बातचीत कर सकते हैं।
Note: (कुंडली मिलान और ज्योतिष संबंधी जानकारी के लिए आप ज्योतिषाचार्य किरण जोशी से 8878384807 नंबर पर संपर्क कर सकते हैं। संपर्क समय सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक)।

