21 October 2025 Ka Rashifal: किरण जोशी, ज्योतिषाचार्य, उज्जैन, MP

महाकाल नगरी उज्जैन की ज्योतिषाचार्य किरण जोशी से जानिए राशि के अनुसार आज आपका दिन कैसा रहेगा और किन उपायों से इसे आप बेहतर कर सकते हैं।
आज 21 अक्टूबर 2025 है और यह कार्तिक मास का 15वां दिन है। पंचांग के अनुसार, आज कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की अमावस्या तिथि है, जो शाम 5:54 बजे तक जारी रहेगी। इसके बाद शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि प्रारंभ हो जाएगी। आज मंगलवार का दिन है। इस दिन सूर्य देव तुला राशि में स्थित रहेंगे, वहीं चंद्रमा सुबह 9:36 बजे तक कन्या राशि में रहेंगे और उसके बाद तुला राशि में गोचर करेंगे।
आज का अभिजीत मुहूर्त 11:43 बजे पूर्वाह्न से 12:28 बजे दोपहर तक रहेगा। वहीं राहुकाल दोपहर 2:55 बजे से 4:20 बजे तक रहेगा। आज कार्तिक अमावस्या है, जिसे दर्श अमावस्या भी कहा जाता है। साथ ही, मंगलवार होने के कारण आप मंगलवार व्रत भी रख सकते हैं, जो भगवान हनुमान जी को समर्पित होता है।

मेष राशि (Aries) आज का दिन आपके लिए मान-सम्मान में वृद्धि लेकर आने वाला है। आपको अपने कामों से एक अच्छी सफलता हासिल होगी और आप किसी प्रॉपर्टी या गोल्ड आदि की खरीदारी कर सकते हैं, लेकिन आपको कुछ डिसीजन परिवार में वरिष्ठ सदस्यों से पूछकर लेना बेहतर रहेगा। वाहन की अकस्मात खराबी के कारण आपका खर्चा बढ़ सकता है। किसी सदस्य के विवाह में आ रही बाधा को लेकर थोड़ी टेंशन रहेगी।
वृष राशि (Taurus) आज का दिन करियर में प्रगति लेकर आएगा। ऑफिस में काम को समय पर पूरा कर अपनी जिम्मेदारियों को निभाने में सफल रहेंगे। व्यापारियों के लिए दिन लाभकारी है। आज कोई डील फाइनल हो सकती है। परिवार में खुशी और उत्साह का माहौल रहेगा। किसी शुभ समाचार से मन प्रसन्न हो सकता है। स्वास्थ्य को लेकर लापरवाही न करें और खानपान पर ध्यान दें। शाम को किसी करीबी मेहमान के आगमन से घर में रौनक बढ़ेगी।
मिथुन राशि (Gemini) आज का दिन आपके लिए उलझनों से भरा रहने वाला है। आपको अपनी वाणी और व्यवहार पर संयम रखना होगा, इसीलिए अपने पारिवारिक मामलों को घर में मिल बैठकर निपटाएं, तो आपके लिए बेहतर रहेगा। आपके बॉस को आपके दिए गए सुझाव खूब पसंद आएंगे और आप किसी सामाजिक कार्यक्रम का भी हिस्सा बन सकते हैं। प्रॉपर्टी को लेकर कोई वाद-विवाद यदि लंबे समय से चल रहा था, तो वह भी दूर होगा, जो आपको खुशी देगा।
कर्क राशि (Cancer) आज अचानक धन लाभ के योग बन रहे हैं। इस दौरान आर्थिक स्थिति मजबूत होगी। करियर में बेहतर अवसर मिलेंगे और कार्यक्षेत्र में आपकी योजनाओं को गति मिलेगी। भाग्य आपका साथ देगा और अटका हुआ धन वापस मिल सकता है। बिजनेस को बढ़ाने का विचार बना सकते हैं। सामाजिक स्तर पर आपकी प्रतिष्ठा बढ़ेगी। लेकिन निर्णय लेने में जल्दबाजी से बचें, वरना बाद में पछताना पड़ सकता है। पारिवारिक जीवन में प्रसन्नता बनी रहेगी।
सिंह राशि (Leo) आज का दिन आपके लिए किसी जोखिम भरे काम को करने से बचने के लिए रहेगा। आपको कामों में लोगों का पूरा साथ मिलेगा और आप अपने कामों को कल पर डालने से बचें। यदि कहीं घूमने-फिरने की योजना बना रहे थे, तो उसमें आप अपने पिताजी से सलाह अवश्य करें। आपकी संतान आपसे किसी बात को लेकर नाराज हो सकती है। यदि ऐसा हो, तो आप उन्हे मनाने की पूरी कोशिश करें। आप अपने लिए आज कुछ नए कपड़े, मोबाइल आदि की खरीदारी कर सकते हैं।
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25
कन्या राशि (Virgo) आज के दिन परिश्रम के अनुसार आपको फल की प्राप्ति होगी। कार्यक्षेत्र में आपकी योजनाएं सफल होंगी और वरिष्ठों से सराहना मिलेगी। आज के दिन व्यवसाय में लाभ की संभावना दिख रही है। घरेलू जीवन में शुभ कार्यक्रमों में भागीदारी हो सकती है। रचनात्मक कार्यों के लिए दिन अच्छा रहने वाला है। कलाकारों और मीडिया क्षेत्र से जुड़े लोगों को फायदा होगा। शाम के समय अचानक लाभ या शुभ समाचार मिल सकता है।
तुला राशि (Libra) आज का दिन आपके लिए किसी जोखिम भरे काम को करने से बचने के लिए रहेगा। आपको कामों में लोगों का पूरा साथ मिलेगा और आप अपने कामों को कल पर डालने से बचें। यदि कहीं घूमने-फिरने की योजना बना रहे थे, तो उसमें आप अपने पिताजी से सलाह अवश्य करें। आपकी संतान आपसे किसी बात को लेकर नाराज हो सकती है। यदि ऐसा हो, तो आप उन्हे मनाने की पूरी कोशिश करें। आप अपने लिए आज कुछ नए कपड़े, मोबाइल आदि की खरीदारी कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें: Vastu Dosh: क्या आप भी दरवाज़े के पीछे कपड़े टांगते हैं, खबर पढ़ लीजिए
वृश्चिक राशि (Scorpio) आज वृश्चिक राशि वालों के लिए आर्थिक दृष्टि से दिन अच्छा रहने वाला है। रुका हुआ पैसा मिल सकता है और इनकम के नए स्रोत बनेंगे। कार्यक्षेत्र में आपकी मेहनत और ईमानदारी का प्रभाव देखने को मिलेगा। हालांकि इस दौरान आपको वाणी पर संयम रखना होगा। वरना बात बिगड़ सकती है और रिश्तों पर असर पड़ सकता है। साझेदारी में काम करने वालों के लिए दिन लाभकारी रहेगा। शाम का समय मौज-मस्ती और घूमने-फिरने में बीतेगा।
मकर राशि (Capricorn) आज आपके परिवार के सदस्यों का पूरा साथ मिलेगा। आप कामों को लेकर काफी व्यस्त रहेंगे, जिससे आपको अपने कामों को पूरा करने में भी समस्या आएगी। वाहनों के प्रयोग से आपको सावधान रहना होगा। भाग्य का आपको पूरा साथ मिलेगा। आपके कुछ नया करने के प्रयास बेहतर रहेंगे। आपको रुका हुआ धन भी मिलने की संभावना है, जो आपको खुशी देगा। बिजनेस में भी आपको अच्छा मुनाफा होगा।
धनु राशि (Sagittarius) आज धनु राशि के जातकों को घरेलू आवश्यकताओं पर खर्च करना पड़ सकता है। वाहन, गृह-सामग्री या इलेक्ट्रॉनिक चीजें खरीदने की संभावना है। कार्यस्थल पर सहकर्मियों से तालमेल बनाकर रखें। इस दौरान विवाद या तनाव से दूर रहें। कानूनी मामलों का सामना करना पड़ सकता है। लेकिन अंत में फैसला आपके पक्ष में होगा। व्यापार में आज कोई बड़ा निर्णय लेने से बचें। परिवार में मेलजोल रहेगा और बड़ों का आशीर्वाद प्राप्त होगा। ध्यान रखें कि पैसे के लेन-देन में सावधानी बरतें वरना धन अटक सकता है।
कुंभ राशि (Aquarius) कुंभ राशि वालों के लिए आज का दिन चुनौतियों से भरा रहेगा। पारिवारिक जीवन में कुछ तनाव हो सकता है। खासकर जीवनसाथी के स्वास्थ्य को लेकर चिंता रहेगी। करियर में जल्दबाजी में कोई निर्णय न लें। समय आने पर हालात आपके पक्ष में होंगे। जमीन या संपत्ति से जुड़े मामलों में कानूनी सलाह अवश्य लें। आर्थिक स्थिति सामान्य रहेगी। लेकिन खर्च बढ़ सकता है। शाम के समय समस्याओं में कमी आएगी।
ये भी पढ़ेंः Vastu Tips: घर की इस दिशा में लक्ष्मी-कुबेर की लगाएं तस्वीर, धन की कमी नहीं होगी!
मीन राशि (Pisces) आज का दिन आपके लिए लाभदायक रहने वाला है। आप अपनी मेहनत से अच्छे मुकाम हासिल करेंगे। आपको अपने परिजनों से कुछ गिफ्ट भी मिल सकते हैं। आप दिल से लोगों का भला सोचेंगे और किसी की मदद के लिए भी आगे आएंगे। कार्यक्षेत्र में भी आपके मनपसंद काम मिलेगा, जो आपको खुशी देगा, इसलिए आप बेवजह किसी बात को लेकर ज्यादा टेंशन ना लें। जीवनसाथी को आप शॉपिंग आदि पर लेकर सकते हैं।
Note: (कुंडली मिलान और ज्योतिष संबंधी जानकारी के लिए आप ज्योतिषाचार्य किरण जोशी से 8878384807 नंबर पर संपर्क कर सकते हैं। संपर्क समय सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक)।
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है। ख़बरी मीडिया किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है। किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें।

