CM योगी की फटकार.. सुपरटेक में हाहाकार
नोएडा के सेक्टर 93A स्थित सुपरटेक के ट्विन टावर एपेक्स और सियान को 3700 किलो विस्फोटक लगाकर जमींदोज कर दिया गया। टावर तो गिरा दिया गया लेकिन इसका भूत अभी तक उन भ्रष्ट अधिकारियों का पीछा नहीं छोड़ रहा है जिन्होंने चंद पैसों के ख़ातिर अपनी ज़मीर बेच दी। अब इस इमारत को बनवाने वाले भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ जल्द एक्शन होने जा रहा है। प्राधिकरण के ऐसे अधिकारियों और कर्मचारियों पर दो तरफा एक्शन होगा।
Continue Reading