‘ट्विन टावर’ बना सुपरटेक के गले की फांस, गिराने के बाद भी मुसीबत कम नहीं
नोएडा के सेक्टर 93ए स्थित सुपरटेक ट्विन टावर के जमींदोज होने के बाद भी सुपरटेक की मुश्किलें कम नहीं हो रही है। मलबा निपटारा के काम को लेकर बढ़ते ध्वनि प्रदूषण पर UPCB ने इसकी रिपोर्ट तैयार की। जिसके आधार पर प्राधिकरण सुरटेक को एक नोटिस भेजने की तैयारी कर रहा है। जिसमें टावर के मलबा निपटारे , 320 मीटर पाथ बनाने के लिए 15 मार्च तक का समय दिया जाएगा। प्राधिकरण इस बात से भी इनकार नहीं कर रहा कि यदि और देरी हुई थी ये मामला अदालत तक भी जा सकता है।
Continue Reading