IPL के बीच 20 साल के युवा खिलाड़ी की मौत, एक दिन पहले लिया था 3 विकेट

IPL 2024 क्रिकेट WC खेल
Spread the love

Josh baker Death: एक तरफ भारत में इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की धूम मची हुई है तो वहीं दूसरी तरफ क्रिकेट जगत से एक बहुत ही दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। जहां एक 20 साल के युवा खिलाड़ी (Young Players) की मौत हो गई है।
ये भी पढ़ेः IPL 2024: हार्दिक सहित पूरी MI टीम पर BCCI ने लगाया भारी जुर्माना

Pic Social Media

ख़बरीमीडिया के Youtube चैनल को फौलो करें।
इंग्लैंड के रहने वाले जोस बेकर (Jos Baker) एक दिन पहले जो क्रिकेट मैदान पर विकेट चटका रहे थे, वो इस दुनिया को अलविदा कह गए हैं। जोस बेकर वॉरसेस्टरशायर टीम के लिए खेलते थे। वह एक स्पिन गेंदबाज (Spin Bowler) थे। बाएं हाथ के इस स्पिनर ने साल 2021 में मात्र 17 साल की उम्र में अपना पहला कांट्रैक्ट साइन किया था।

उन्होंने निधन से एक दिन पहले ही 3 विकेट झटके थे। बेकर की टीम ने उनके परफॉर्मेंस का एक वीडियो सोशल मीडिया पर भी शेयर किया था। बेकर ने एक पारी में 20 ओवर फेंके थे। इस दौरान 66 रन देकर 3 विकेट झटके थे। उन्होंने थोमस को 47 रनों के स्कोर पर ढेर किया था।

वॉरसेस्टरशायर (Worcestershire) ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करके जोस बेकर की मौत की खबर दी। वॉरसेस्टरशायर के चीफ एग्जीक्यूटिव एश्ले जाइल्स ने कहा कि उसकी मौत से हम सब टूट गए हैं। एश्ले जाइल्स ने कहा कि हमारे लिए वह एक खिलाड़ी से कहीं ज्यादा था। हमारी क्रिकेट परिवार का वह अहम सदस्य था। हम उसे बहुत ज्यादा मिस करेंगे। जाइल्स ने आगे कहा कि हमारी पूरी सहानुभूति जोस के परिवार और उसके दोस्तों के साथ हैं।

ये भी पढ़ेः पूर्व खिलाड़ी का बड़ा दावा, भारत नहीं बल्कि ये 4 टीम होगी T20 विश्वकप की दावेदार

Pic Social Media

जोस बेकर (Jos Baker) ने अपने छोटे से करियर में 22 फर्स्ट क्लास मैच और 25 व्हाइट बॉल मैच खेले थे। वह इंग्लैंड के लिए अंडर-19 टीम का भी हिस्सा थे। जोस बेकर ने अपने फर्स्ट क्लास करियर में 43 विकेट लिए थे और 411 रन भी बनाए थे, जिसमें 2 अर्धशतक शामिल थे। वहीं, लिस्ट ए क्रिकेट में उन्होंने 24 विकेट हासिल किए थे। 8 टी20 मैच में वह 3 विकेट चटकाने में भी कामयाब रहे थे।