2 September 2025 Ka Rashifal: किरण जोशी, ज्योतिषाचार्य, उज्जैन, MP

महाकाल नगरी उज्जैन की ज्योतिषाचार्य किरण जोशी से जानिए राशि के अनुसार आज आपका दिन कैसा रहेगा और किन उपायों से इसे आप बेहतर कर सकते हैं।
ज्योतिषीय गणनाओं के अनुसार, आज 2 सितंबर का दिन कुछ राशि वालों के लिए बेहद शुभ रहने वाला है, तो कुछ राशि वालों के लिए सामान्य परिणाम लेकर आएगा। जानें 2 सितंबर 2025 को किन राशि वालों को होगा लाभ और कौन-सी राशियां रहें सतर्क। जानें मंगलवार का दिन मेष से लेकर मीन राशि के लिए कैसा रहेगा?

मेष राशि (Aries) आज का दिन कारोबार के मामले में अच्छा रहने वाला है और प्रॉपर्टी से संबंधित क्षेत्रों में उत्तम लाभ मिलने के योग हैं। इसी के चलते आपका मन प्रसन्न रहेगा। राजनीतिक क्षेत्र में भी लाभ मिलने के योग हैं और शासन द्वारा सम्मानित किया जा सकता है। साथ ही, आपकी लोकप्रियता में भी वृद्धि होगी और परिवार का आशीर्वाद बना रहेगा। लेकिन शाम को किसी समस्या का सामना करना पड़ सकता है।
वृष राशि (Taurus) आज का दिन आपके लिए महत्वपूर्ण रहने वाला है। आप अपने कामों को समय से निपटाने की कोशिश करें। वाहनों का प्रयोग आपको सावधानी से करना होगा। आपको अपने आसपास रह रहे विरोधियों की चालों को समझना होगा। संतान पक्ष की ओर से आपको कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है। आपका कोई पुराना लेनदेन आपके लिए सिरदर्द बन सकता है। संतान को आप किसी एक्टिविटी को ज्वाइन करा सकते हैं। सरकारी नौकरी की तैयारी में लगे लोग अपने मेहनत जारी रखें।
ये भी पढ़ें: Astro: 15 सितंबर से इन राशियों की चमक सकती है किस्मत! बुध करेंगे कन्या राशि में प्रवेश
मिथुन राशि (Gemini) आर्थिक मामलों में दिन अच्छा रहने वाला है और अगर आपका धन लंबे समय से कहीं फंसा हुआ था, तो वह अब वापस मिल सकता है। साथ ही, धन लाभ के भी शुभ योग बनेंगे। कार्यक्षेत्र में बुद्धि और विवेक के साथ लिए गए निर्णयों से उत्तम लाभ प्राप्त हो सकता है। लेकिन आपको विवादों से दूर रहना होगा और कार्यस्थल पर कोई भी बात सोच-समझकर बोलना जरूरी होगा।
कर्क राशि (Cancer) आज का दिन आपके लिए ठीक-ठाक रहने वाला है। संतान को यदि कोई सेहत संबंधित समस्या थी, तो वह भी ठीक होगी, लेकिन आप अपनी जल्दबाजी की आदत के कारण किसी समस्या में आ सकते हैं। आप अपने कामों को लेकर लापरवाही ना दिखाएं। आपको दिखावे के चक्कर में पड़ने से बचना होगा। आप किसी से काम को लेकर हामी ना भरें, नहीं तो उसे पूरा करने में समस्या अवश्य आएगी। आप किसी नए बिजनेस के लिए कोई पार्टनरशिप कर सकते हैं।
सिंह राशि (Leo) कार्यक्षेत्र में आपको कार्यों को सफल बनाने के लिए अधिक मेहनत और प्रयास करने पड़ सकते हैं। गंभीरता से हर काम करने की आवश्यकता पड़ सकती है। वहीं, भौतिक सुख के साधनों पर धन अधिक खर्च हो सकता है। कार्यस्थल पर विरोधी परास्त होंगे और आपके व्यवहार के कारण दूसरे लोग आपके पास बैठकर सहज महसूस करेंगे।
कन्या राशि (Virgo) आज का दिन आपके लिए सुख साधनों में वृद्धि लेकर आने वाला है। किसी सदस्य के विवाह की बात पक्की रहने से आपका मन काफी खुश रहेगा। आप मौज-मस्ती के मूड में रहेंगे। आप किसी अजनबी की बातों में ना आएं। आपको अपने आसपास रह रहे विरोधियों से भी सावधान रहना होगा। संतान आपसे किसी नए वाहन की खरीददारी के लिए बातचीत कर सकते हैं। आप अपने ससुराल पक्ष से किसी व्यक्ति से मेल-मिलाप करने जा सकते हैं।
तुला राशि (Libra) विद्यार्थियों की शिक्षा के क्षेत्र में रुचि बढ़ेगी और आपको इस दिशा में कुछ परिवर्तन देखने को भी मिल सकते हैं। नए काम सीखने की कोशिश कर सकते हैं, जिसमें सफलता भी प्राप्त होगी। वहीं, आप दृढ़ निश्चय के साथ आगे बढ़ेंगे और अपनी कही हुई बातों को पूर्ण करने में सफल रहेंगे। लेकिन यात्रा के दौरान सावधान रहे हैं क्योंकि, छोटी-मोटी चोट या किसी वस्तु के चोरी होने का भय है।
ये भी पढ़ेंः Chandra Grahan: चंद्र ग्रहण के दिन इन 3 राशियों को मालामाल करेंगे शनि!
वृश्चिक राशि (Scorpio) आज का दिन आपके लिए धन के मामले का बढ़िया रहने वाला है। आप जिस काम में हाथ डालेंगे, उसमें आपको सफलता मिलेगी। शेयर मार्केट से जुड़े लोग कोई बड़ा इन्वेस्टमेंट कर सकते हैं। आप अपने घर के रिनोवेशन का काम करने की प्लानिंग करेंगे। आपको किसी पुराने मित्र से लंबे समय बाद मिलकर खुश होगी। आप वाहनों का प्रयोग थोड़ा संभलकर करें। बिजनेस में आपकी दीर्घकालिक योजना को गति मिलने से आपका मन काफी खुश रहेगा।
मकर राशि (Capricorn) आपको अपने बड़े-बुजुर्गों के आशीर्वाद और सहयोग के चलते धन लाभ होने की संभावना है। लेकिन कार्यस्थल पर आपको किसी भी व्यक्ति को अनावश्यक सलाह देने से बचना होगा, अन्यथा परेशानी खड़ी हो सकती है। नौकरी करने वाले अपने कामकाज में व्यस्त रहेंगे और धार्मिक कार्यों में आपकी रुचि बढ़ सकती है। परिवार के मामले में दिन शांतिपूर्ण रहेगा।
धनु राशि (Sagittarius) आज का दिन आपके लिए ऊर्जावान रहने वाला है। आप अपने कामों से आज एक अच्छा मुकाम हासिल करेंगे, जिससे आपको खुशियों रहेगी, लेकिन आप आज इधर-उधर के कामों में ना पड़ें और अपने समय का सदुपयोग करें। बिजनेस में भी आपको किसी बड़ी डील को फाइनल करने का मौका मिलेगा। यदि आपकी कोई प्रिय वस्तु यदि खो गई थी, तो उसके आपको मिलने के पूरी संभावना है। आप शौक मौज की चीजों पर भी अच्छा खासा खर्चा करेंगे, लेकिन आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत रहेगी।
कुंभ राशि (Aquarius) दिन आपके लिए उत्तम रहने वाला है और आमदनी बढ़ाने के लिए किए प्रयास सफल रहेंगे। जिससे आपकी आर्थिक स्थिति भी मजबूत होगी और श्रेष्ठ मार्गों से धन प्राप्त हो सकता है। भाग्य का भी आपको पूरा सहयोग मिलेगा, जिससे मन प्रसन्न रहेगा। आपको हर क्षेत्र में सफलता प्राप्त होगी और मित्रों का सहयोग मिलने से संतुष्टि महसूस होगी। आपके कुछ नए मित्र भी बन सकते हैं।
मीन राशि (Pisces) आज का दिन आपके लिए बढ़िया रहने वाला है आपकी आर्थिक स्थिति बेहतर रहेगी और आपकी अच्छी सोच का आपको कार्यक्षेत्र में लाभ मिलेगा। स्वास्थ्य में यदि कोई समस्या चल रही थी, तो वह भी काफी हद तक दूर होगी। आपको किसी सरकारी योजना में इन्वेस्टमेंट करना बेहतर रहेगा। कोर्ट-कचहरी से संबंधित मामलों में आपको सावधानी बरतनी होगी, तभी आपको जीत मिल सकती है, क्योंकि विरोधी आपके खिलाफ कोई षड्यंत्र रच सकते हैं।
Note: (कुंडली मिलान और ज्योतिष संबंधी जानकारी के लिए आप ज्योतिषाचार्य किरण जोशी से 8878384807 नंबर पर संपर्क कर सकते हैं। संपर्क समय सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक)।

