आपने भी गौर किया होगा कि वोडाफोन ( Vodaphone), आइडिया ( Idea), टेलीकॉम मार्केट में बने रहने के लिए अक्सर नए नए प्लांस को आय दिन लांच करता रहता है। वहीं, कंपनी ने अब एक नए रिचार्ज प्लान ( Recharge Plan) को पेश किया है, जिसके बारे में यूजर्स को जानना चाहिए।
जानिए कौन कौन से यूजर्स को मिलने वाला है बेनिफिट
इसी के साथ ये भी बताते चलें की, इस रिचार्ज में कंज्यूमर्स को टेलीकॉम सर्विसेज ( Telecom Services) नहीं मिलेंगी। बल्कि उन्हें इंटरनेट सर्विसेज भी मिलेंगी। कंपनी ने प्रीपेड और पोस्टपेड दोनों ही यूजर्स के लिए इन प्लांस को पेश किया है।
जानिए क्या क्या मिलेगा प्लान में
बताते चलें कि इसमें यूजर्स को तकरीबन 13 से ज्यादा OTT Platform, 400 से ज्यादा लाइव टीवी चैनल्स और अन्य दूसरे बेनिफिट्स Vi movie’s एंड TV Apps मिलते हैं।
नया प्लेटफार्म नहीं है
ये प्लेटफार्म कोई नया नहीं है। कंपनी अपने कई सारे रिचार्ज प्लान ( Recharge Plans) के साथ इसका मुफ्त में एक्सेस कंज्यूमर्स को ऑफर करती है। अब ब्रांड ने अलग से इसका रिचार्ज भी पेश किया है।
जानिए इसकी कितनी है कीमत
प्रीपेड यूजर्स ( Prepaid User’s) को इस प्लान के लिए 202 रूपये खर्च करने होंगें। इसके अलावा पोस्टपेड यूजर्स ( PostPaid User’s) को इसके लिए 199 रुपए खर्च करने पड़ेंगे।
क्या क्या मिलेगा
इस प्लेटफार्म में कंज्यूमर्स को Disney+ Hotstar, Sony Liv,Fancode, Manorama, Discovery, Hungama, Shemaroo Me और अन्य प्लेटफार्म का एक्सेस मिलेगा।
देख सकेंगे Live TV भी
इसके अलावा यूजर्स 400 से भी ज्यादा Live TV Channels को भी एक्सेस कर सकेंगे। इस एप को आप Google Play Store और Apple App Store से ईजीली डाउनलोड कर सकते हैं।
टेलीविजन पर भी करेगा ये काम
सबसे खास बात तो ये है कि कंज्यूमर्स इस एप को मोबाइल के साथ साथ टेलीविजन पर भी आराम से एक्सेस कर सकते हैं। ये Amazon, Android , Fire Stick और Web वर्जन पर भी अवलेबल है।